ए.के.एस.यू के सिविल इंजी.के छात्रों का प्रायोगिक प्रशिक्षण ‘‘एडवांस लैन सर्वे‘‘ पर किया विधिवत कार्य
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1615
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
बी.-टेक सिविल, सिक्स्थ सेमेस्टर के 11 विद्यार्थियों ने एडवांस लैन सर्वे की टेªनिंग प्राप्त की। ट्रेनिंग का उद्येष्य विद्यार्थियों को विषय के साथ ही प्रैक्टिकल नाॅलेज मे विशेषज्ञता प्रदान करना है।
सिविल इंजीनियरिंग के कार्यो की प्राप्त की जानकारी
टेªनिंग के दोरान विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की डीजीपीएस, टोटल स्टेशन, सर्वे करना,एरिया मेजरमंेट, एंगल मेजरमंेट, सरफेस एलीवेशन, टोपोग्राफी सर्वे एवं साॅफ्टवेयर द्वारा कम्प्यूटराइज्ड् मैपिंग के बारे में प्रैक्टिकल्स किए। विद्यार्थियों ने बताया कि टेªनिंग से उन्हे विषयगत जानकारियाॅ पहले सेमेस्टर से अंतिम सेमेस्टर तक वि.वि. द्वारा योग्य प्रोफेसनल्स के मार्गदर्शन में प्रदान कराई जाती हैं।
इन्होने किया मार्गदर्शन
स्पेश्लाइज्ड टेªनिंग के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन फैकल्टी राधेश्याम सोनी एवं सतीश तिवारी ने किया। टेªनिंग गैलेक्सी इंस्टीट्यूट आफ टेक्नाॅलाजी, हैदराबाद में संम्पन्न हुई।