ए.के.एस. विश्वविद्यालय बायोटेक विभाग के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में करेंगे शोध कार्य
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1377
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
ए.के.एस. विश्वविद्यालय के बायोटेक्नोलाॅजी विभाग के छात्र-छात्राओं ने सत्र 2015-16 में म.प्र. ही नहीं वरन् संपूर्ण भारत वर्ष में एकेएस विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। विभाग मे अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं का चयन उत्कृष्ट व्यवसायिक एवं शैक्षणिक संस्थानों में हुआ है।
आकांक्षा करेंगीं ‘‘नेशनल सेंटर फाॅर सेल साइंसेज’’ पुणे में शोध
गौरतलब है कि विश्वविद्यालय की एम.एस-सी. की छात्रा आकांक्षा पाण्डेय को विश्व की प्रतिष्ठित शोध प्रयोगशाला ‘‘नेशनल सेंटर फाॅर सेल साइंसेज’’ पुणे में शोध कार्य हेतु प्रोजेक्ट फेलोशिप आॅफर हुई है।
जेएनयू, दिल्ली के कम्बाइंड बायो टेक्नोलाॅजी इन्ट्रेंस एक्जाम में ये हुए चयनित
बायोटेक विभाग के बी.टेक बायोटेक एव ंबी.एस.सी. बायोटेक के छात्र-छात्राओं विजय शेखर नियोगी, अंकिता भट्टाचार्य, नीति कुशवाहा, रेणुका सोनी का चयन हायर एजुकेशन के लिए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, दिल्ली द्वारा आयोजित कम्बाइंड बायो टेक्नोलाॅजी इन्ट्रेंस एक्जाम में हुआ है। अब ऐ छात्र-छात्राऐं राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे। वर्तमान मे एकेएस वि.वि. मे केन्द्रीय मंत्रियों के हाथों उद्घाटित बायोटेक के उन्नत रिसर्च लैब ‘‘सेंटर आॅफ एक्सीलेंस इन बायो टेक्नोलाॅजी रिसर्च एण्ड टेªनिंग’’ में सभी विद्यार्थियों का स्किल डेव्लेपमेंट किया जा रहा है।
फार्मास्यूटिकल, बायो टेक्नोलाॅजी एवं फूड टेक्नोलाॅजी कंपनियों में मिलेगा कार्यअवसर
कई विद्यार्थियों का विभिन्न फार्मास्यूटिकल, बायो टेक्नोलाॅजी, फूड टेक्नोलाॅजी कंपनियों में चयन हो रहा है।