Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.
Recent blog posts

 

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170428-050134_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170428-050138_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20170428-050149_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170428-050154_1.jpg 

 

The Environment Department of AKS University organized a Training Programme last week, which was attended by Dr. Alok Kumar Jain, Regional Officer, Pollution Control Board of M.P, Dr. Rahul Dwivedi and Rajkumar Mishra. On this occasion, all the representatives of Pollution Board attempted to create awareness among the students regarding the “pollution in environment” through their excellent lectures. During his lecture, Dr. Rahul Dwivedi carried out the measurement of the level of SO2 and NO in air. Apart from it, the representatives of Pollution Board also conveyed the information regarding the standard of air pollution fixed by the Central Pollution Board of India. The representatives assured the students about the availability of the Board labs for the students of AKS University. On this occasion Suman Patel, Neeladri Shekhar (Faculty Members from Environment Department) and a large number of students were present.

 

Hits: 2739
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170419-051759_1.jpg
एकेएस वि.वि. के सभागार में डिपार्टमेंट आॅफ सी.एस. द्वारा फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। माॅ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एकेएस वि.वि. के कुलपति पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,इंजी आर.के. श्रीवास्तव,डाॅ. प्रधान एवं सीएस विभाग के विभागाध्यक्ष ए.वाउ की उपस्थिति में किया गया।। एवं शशांक ने रोचक नृत्य प्रस्तुत किया, राहुल और तुषाराद्री ने गीत गुनगुनाया, समूह मे रैम्प पर वाक शानदार रहा, पेपर डांस मे छात्र-छात्राओं ने खूब सेलीब्रेट किया। इस दौरान मिस फेयरवेल मधुलिका, मिस पार्टी रुचि, मिस्टर पार्टी शिवम, मिस्टर फेयरवेल अविनाश चुने गए। कार्यक्रम में अतिथियों का माथे पर टीका लगाकर स्वागत किया गया।सरस्वती वंदना के बाद अतिथियों की अनुमति से कार्यक्रम रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच यादगार बन पडा।

Hits: 1400
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed_20170424-053333_1.jpg

Hits: 1585
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170418-063048_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170418-063049_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-9_20170418-063051_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170418-063052_1.jpg
स्पंदन-2017 के समापन के मैाके पर एकेएस वि.वि. मे प्रवेश द्वार से लेकर बहुरंगे प्रकाश की किरणे मंच तक बिछी लाल जाजम पर फैली थी ,उत्साह और उमंग के बीच हर केाई था हर्षित,प्रफुल्लित और मेगा फेस्ट स्पंदन-2017 के रंग में डूबा।एकेएस वि.वि. के 10,000 हजार छात्र-छात्राऐं जो देश के 16 से अधिक राज्यों ओर म.प्र. के सभी जिलों के साथ नेपाल तक की संस्कुति को समेटे वि.वि. का प्रतिनिधित्व कर रहे थे ।इसके पूर्व स्पंदन-2017 अपनी उर्जा भरे 6 दिन के जुनून से आगे बढा और शनिवार को पूरे शबाब पर रहा।लोग आते गए और कारवाॅ बनता गया घडी की सुइयों ने शाम के छः बजाए ओर आॅनलाइन भी स्पंदन-2017 लाखेंा लोगों द्वारा देखा गया। हजारों की भीड के बीच साइड पर लगी स्क्रीन ने भी स्पंदन-2017 की भव्यता मे चार चाॅद लगाए।पवित्र शंख के शंखनाद से कार्यक्रम अगले पायदान पर पहुॅचा।
ऐसे हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
स्पंदन-2017 के समापन के मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता गणेश सिंह,सतना सांसद ने की मुख्य अतिथि श्री कृष्ण माहेश्वरी,समाजसेवी,विशिष्ट अतिथि डी.एन.स्वायन रहे।सभी अतिथियों ने वि.वि. के विकास की तारीफ करते हुए शुभकामनाऐं दी। एकेएस वि.वि.के बी.पी सोनी ,कुलाधिपति, पारितोष के बनिक, कुलपति अनंत कुमार सोनी, ,चेयरमेन मंचासीन रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के मंच पर स्थान ग्रहण करने के पश्चात माॅ वीणापाणि की आराधना से हुआ। मंचासीन अतिथियों का स्वागत डाॅ जी.के.प्रधान,डाॅ.आर.एस.पाठक,डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,डाॅ.हर्षवर्धन,प्रो.जी.सी.मिश्रा ओर डाॅ.शेखर मिश्रा द्वारा किया गया।
नायक वो जो उम्मीदों के पार उतर गए-चुने गए स्टूडेन्ट आॅफ द ईयर
एकेएस वि.वि. के-30 विद्यार्थी तीन कैटेगरीज जिनमे दो,तीन और चार वर्षीय कोर्सेस से ‘‘स्टूडेन्ट आॅफ द ईयर‘‘ पुरस्कार के लिए चुने गए। इनमें वीरेन्द्र पाण्डेय,एमएससी,बायोटेक ,विजय कुमार केवट,माइनिंग डिप्लोमा ,चंचला शुक्ला, बीएससी,एग्रीकल्चर अव्वल रहे इन्हे 10,000 हजार रु नकद का पुरस्कार प्राप्त हुआ। ,द्वितीय पुरस्कार प्राची जैन ,एमबीए,अक्षिता गर्ग,बीएससी,आॅनर्स,बायोटेक,मो.राहिब,बी.टेक.माइनिंग को 7000 रु कैश प्राइज और तृतीय पुरस्कार 5000 रु. का राहुल टंडन,एमबीए,सना तरन्नुम ,बीएससी.बायोटेक, रुचि यादवसीएस-आईटी को अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। सांत्वना पुरस्कारों में 21 को 2-2 हजार का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्याथियों का स्पंदन 2017 में उपस्थित हजारों लोगों ने तालियों से स्वागत किया।इन्हे ओव्हरआॅल प्रदर्शन के आधार पर चयनित किया गया।
इन कार्यक्रमो ने बाॅधा समा
कार्यक्रमों का सिलसिला प्रथम पूज्य गणेश जी की वंदना से प्रारंभ हुआ फिर बंदेमातरम गीत ने देशभक्ति की अलख जगाई।भाय-भाय डांस से मस्ती हुई।,आर्मी प्ले ने देशभक्ति का जज्बा जगाया। ,नटखट डांस ,त्रिदेवी डांस ,माई तेरी चुनरी,ने कार्यक्रम को गति दी ।फिर ,फैशन शो में झलक दिखी माडर्निटी की,,मिमिक्री में प्रसिद्व कलाकारों की हुबहू नकल खास पसंद की गई जय हो नृत्य ने जोश भरा तो ,एक कदम और ने उम्मीदों की नई बारिश की।,दंगल-दंगल से समूचा प्रांगण रोमांचित हुआ,एसिड अटैक में नृत्य का जादू दिखा तो माइम की ठिठोली खूब सर चढकर बोली।,छत्तीसगढी डांस,मे लोककला की झलक दिखी तो फ्यूजन डांस ने हंगामा ही बरपा दिया।,भगत मे देहात दिखा तो ओ-लाल मेरी मे सूफी संगीत की बारिश हुई। कराटे का प्रदर्शन जोशो-ओ-खरोश वाला रहा अंत मे रक्त चरित्र नृत्य ने स्पंदन-2017 के अगले साल फिर आने के वादे के साथ एक्जिट ली।इन कार्यक्रमों मे फैकल्टीज सजलकर,प्रदीप.रमा,भरत,श्रुति,दीपक,चाहना,दीप्ती,चंदन,विपुलआशुतोष,अमिता,अनुराधा,शिखा,प्रकाश,बाबूलाल,सात्विक,अंकुर ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया।
साॅविनियर का हुआ विमोचन- अतिथियों को प्रदान किए गए स्मृति चिन्ह
इस मौके पर वि.वि. द्वारा वि.वि. की विशेषताओं ओर उपलब्धियों के साथ रचनात्मक शाॅविनियर का विमोचन भी अतिथियों द्वारा किया गया ।एकेएस वि.वि. के मेगा फेस्ट स्पंदन-2017 के समापन के मौके पर सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।कुल मिलाकर हर कोई स्पंदन-2017 के रंग मे रंगा रहा ।अंत में 2018 की स्पंदन को ओर खास बनाने की उम्मीदों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ खबर लिखे जाने तक 11000 हजार के करीब लोग आॅनलाइन कार्यक्रम का लुत्फ ले रहे थे ।

 

Hits: 1789
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170419-051337_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170419-051338_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170419-051341_1.jpg
एकेएस वि.वि. के सभागार में भारत देश के संविधान निर्माता डाॅ. भीमराव अंबेडकर की 126 वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर वि.वि. के कुलपति प्रो.पारितोष के. बनिक,चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस.त्रिपाठी,डीएसडब्ल्यू प्रो.जी.सी.मिश्रा ने डाॅ.अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पहार चढाते हुए उनके महान कृतित्व को याद किया। प्रो. बनिक ने कहा कि डाॅ.अंबेडकर ने हमेशा दलितो,वंचितो ओर शोषितों के हितार्थ काम किया। चेयरमैन अनंत कुमार ने कहा कि उन्होंने लोकतंत्र,समानता एवं संविधान के लिए दिन रात काम किया। डाॅ त्रिपाठी ने कहा कि डाॅ.अंबेडकर ने समाज से जाति,लिंग आधारित भेदभाव की गहरी जडों का पर्दाफाश किया। इस मौके पर वि.वि. के विभिन्न संकायों के फैकल्टीज एवं छात्र-छात्राओं ने भी डाॅ. अंबेडकर के बारे में व्याख्यान दिया।
एकेएस वि.वि. के स्पंदन-2017 में होगा विन्ध्य की संस्कृति का प्रस्तुतिकरण-भव्य आयोजन आज सतना सांसद करेंगें शिरकत
15 अपै्रल समापन अवसर पर होगा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संगम
आॅनलाइन 6 बजे से इंटरनेट पर प्रसारित किया जाएगा स्पंदन-2017
एकेएस वि.वि. का बहुप्रतीक्षित ‘‘मेगा फेस्ट स्पंदन-2017‘‘ अपनी सम्पूर्ण उर्जा के साथ यादगार बनने के लिए तैयार हैं इसे 9 से 15 अप्रैल तक के लिए नियत किया गया था और एकेएस वि.वि. सतना के धरातल पर अपनी छटा बिखेरने के लिए तैयार है। स्पंदन 2017 का कारवाॅ प्रारंभ हुआ स्पोर्टस के सफल आयोजन से और समापन होगा रंगारंग कार्यक्रमों के साथ। स्पंदन 2017 ने एकेएस विश्वविद्यालय कैम्पस के साथ ही समूचे क्षेत्र में ऐसा माहौल निर्मित किया है जो अकल्पनीय है और इस मेगा फेस्ट में कुछ घंटे ही शेष रह गए हैं। संगीत की मद्यिम धुनों के बीच आए विशिष्ट अतिथि अपने कीमती वक्त से कुछ अनमोल पल देंगें अपने हुनर को परवाज देते कलाकारों को और इन कलाकारेां, फनकारों को मिलेगा सोशल मीडिया एवं मीडिया के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय मंच। विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों का संगम होगा स्पंदन-2017 कार्यक्रमों के पिटारे से निकलेगी विभिन्न सांस्कृतिक एक्टिविटीज। पल-पल चल रहे यादगार और खास लम्हेंा के साक्षी बनेंगें आप और हम सब। आपकी उपस्थिति से हो जाऐंगें हर क्षण जीवंत। नवविहान, नवप्रवर्तन, नवपल्लव और नव ज्योति से स्पंदित होंगे हम-आप। कल्चरल एक्टीविटीज स्पंदन-2017 के पिटारे से मस्ती की फुहारें लेकर आएगा मिमिक्री, सोलो सिगिंग, ड्रामा बाजी, ग्रुप डांस, ग्रुप सिगिंग एण्ड मच मोर। ये सब दिखेगा प्रतिभागियों के तरासे गये कार्यक्रमों मंे जिसे तल्लीनता मंे परिष्कृत किया गया है। स्पंदन-2017 का समापन होगा पूरी तरह से हाईटेक,और रोशनी की जाजम मे लिपटे एकेएस वि.वि. सतना के समूचे कैम्पस को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है क्योंकि स्पंदन-2017 का समापन होगा लाइव प्रसारित जिसे पिछली बार लाखेां लोगों ने देखा था और इस बार इसके विश्व के और अनेक देशों मे देखे जाने के आसार है यह प्रतिनिधित्व होगा विन्ध्य की विरासत और धरा की विशेषता का, एज्यूकेशन एक्सीलेंस का हमारी संस्कृति और हमारी विरासत का। इसे आप और हम सबके लिए अनमोल क्षण ही माना जाएगा क्योंकि इसे समूचे विश्व में कहीं भी एकेएसयूनिवर्सिटीडाॅटएसीडाॅटइन पर 15 अपै्रल को शाम 6 बजे से देखा जा सकता है यह हमारा आपका कार्यक्रम है जो विन्ध्य का प्रतिनिधित्व करेगा। एकेएस वि.वि. प्रबंधन ने 15 अपै्रल के समापन कार्यक्रम को सभी प्रबुद्वजनों से आॅनलाइन एवं आॅफलाइन देखने एवं अपनी राय से अवगत कराने की गुजारिश की है।

 

Hits: 1978
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170418-062031_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170418-062032_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170418-062033_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20170418-062035_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20170418-062036_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20170418-062038_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20170418-062041_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170418-062042_1.jpg
स्पंदन-2017 के पाॅचवें दिन चैपाटी में 300 प्रतिभागियों ने सजाए अपने व्यंजन- स्वाद के मुरीद हुए पहुॅचने वाले
एकेएस वि.वि.की फिजाॅ स्पंदन-2017 के विविध कार्यक्रमों की नफासत एवं उर्जा से लबरेज हो रही है एक तरफ गीत-संगीत की तैयारियों का सिलसिला जारी है जो 15 अप्रैल को शबाब पर होगी ।,कही एकल गायन, तो कहीं नाटक की तैयारियाॅ इसी कडी मे एकेएस वि.वि. के ए ब्लाॅक के विशाल प्रांगण में विविध व्यंजनों से सजे 50 से ज्यादा स्टाॅल और इनके संचालन में एंटप्रेन्योरशिप की कला के साथ खुश्बू,दार ,यमी, टेस्टी, क्रिस्पी, क्रंची ,गर्मी के मौसम में ठंडक के लिए तैयार की गई विभिन्न डिसेज और करीने से सजाई गई रेसिपीज ने मेहमानों की खूब वाहवाही लूटी। 300 छात्र-छात्राओं ने स्पंदन-2017 के पॅाूचवे दिन चोपाटी को ऐसे सजाया कि आने वालों का हुजूम आ गया और चटखारे लेकर विभिन्न डिसेज को लोगों ने एन्ज्वाय किया। चैपाटी के मार्गदर्शन एवं कोआॅर्डिनेटर डाॅ कौशिक मुखर्जी ने बताया कि एकेएस वि.वि. के सभी संकाय के पाक कला में निपुण प्रतिभागियों ने पचास स्टाॅल्स मे 6-6 प्रतिभागियों की संख्या रखकर इतना शानदार इंतजाम किया है जो काबिले तारीफ है।यहाॅ 5000 हजार के करीब लोग पहुॅचे और व्यंजनों का लुत्फ लिया जिसमे विद्यार्थियों के परिजन,फैकल्टीज के पारिवारिक सदस्य और छात्र-छात्राऐं शामिल रहे।
ये डिसेज रहीं आकर्षण का केन्द्र
स्पंदन-2017 के चोपाटी सेगमेंन्ट में खास आकर्षण मे फ्रुट सलाद ,पेस्ट्रज,बर्गर,पिज्जा, बर्फ का गोला, स्लाइसेज, बडा पाव, मंचूरियन,नींबू पानी, आम का पना,पाव भाजी,फ्राठड राइस,कोल्ड ड्रिक्स, बटर मिल्क,रोज लस्सी,चाट,चीजी आइटम्स, के साथ आइस्क्रीम्स,स्नैक्स,ने सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। प्रतिभिागियों ने और कई नई डिसेज मे भी हाथ आजमाए और लजीज पकवानों के लिए खूब तारीफें बटोरीं। वि.वि. के कुलपति पारितोष के बनिक एवं चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,प्रो आर.एस.त्रिपाठी, ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं की पाक कला स्किल की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि चैपाटी सजाने वाले ये होनहार तारीफ के काबिल हैं सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र वि.वि. की तरफ से प्रदान किए जाऐंगें।।
हो जाऐं तैयार-स्पंदन के पिटारे से निकलेगा 15 अप्रैल को धमाल कमाल-सांस्कुतिक कार्यक्रमों को बनाया जा रहा खास,तैयारियाॅ अंतिम चरण मे
स्पंदन-2017 का समापन होगा पूरी तरह से हाईटेक,और रोशनी की जाजम मे लिपटे एकेएस वि.वि. सतना के समूचे कैम्पस को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है क्योंकि स्पंदन-2017 का समापन होगा लाइव प्रसारित जिसे पिछली बार लाखेां लोगों ने देखा था और इस बार इसके विश्व के और अनेक देशों मे देखे जाने के आसार है यह प्रतिनिधित्व होगा विन्ध्य की विरासत और धरा की विशेषता का ,एज्यूकेशनल एक्सीलेंस की हमारी संस्कृति और हमारी विरासत का इसे आप और हम सबके लिए अनमोल क्षण ही माना जाएगा क्योंकि इसे समूचे विश्व में कहीं भी एकेएसयूनिवर्सिटीडाॅटएसीडाॅटइन पर 15 अपै्रल को शाम 6 बजे से इसे लाॅग इन करके देखा जा सकता है स्पंदन-2017 आपका अपना कार्यक्रम है जो विन्ध्य धरा का प्रतिनिधित्व करेगा। एकेएस वि.वि. प्रबंधन ने 15 अपै्रल के समापन कार्यक्रम को सभी प्रबुद्वजनों से कार्यक्रम को आॅनलाइन एवं आॅफलाइन देखने एवं अपनी राय से अवगत कराने की गुजारिश की है।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1466
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170413-051310_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170413-051311_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170413-051313_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20170413-051316_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20170413-051317_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20170413-051319_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20170413-051320_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-9_20170413-051321_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170413-051323_1.jpg
मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने की शिरकत-एकेएस के फूड टेक.संकाय के बारे मे ली जानकारी
स्पंदन-2017 के चैथे दिन मास्टर शेफ कंटेस्टेंट ने महकाई किचन-खिंचे चले आए लज्जत के मुरीद

एकेएस वि.वि.की फिजाॅ स्पंदन-2017 के कार्यक्रमों की नफासत एवं उर्जा से लबरेज हो रही है इसी कडी मे एकेएस वि.वि. के ए ब्लाॅक के विशाल सभागृह में विविध व्यंजनों की खुश्बू, लज्जत और करीने से सर्जाई िडसेज ने जजेस और मेहमानों की वाहवाही लूटी। सैकडों छात्र-छात्राओं ने स्पंदन-2017 के चैथे दिन मास्टर शेफ काॅम्पीटिशन केा एक बेहद टफ मुकाबले में तब्दील कर दिया प्रतिभागियों ने डाॅ.सी.के.टेकचंदानी के मार्गदर्शन मे विभिन्न डिसेज बनाई। ‘‘मास्टरशेफ प्रजेन्टिंग डिशेज इन फ्रन्ट आॅफ जजेस‘‘ के दौरान एकेएस वि.वि. के सभी संकाय के पाक कला में निपुण आठ स्टाॅल्स के 6-6 प्रतिभागियों ने छौक से लेकर डिस की निर्माण विधि को अल्प समय मे ही तैयार कर दिया और जजेस को यह जज करना मुश्किल हो रहा था कि किसे अव्वल नम्बर दिया जाए संघर्षपूर्ण प्रतियोगिता मे प्रथम रिया.खिलवानी ग्रुप द्वितीय तस्मीन एंड गु्रप एवं तृतीय विजेता राहुल एंड ग्रुप रहे। अन्य समूह अल्प नम्बरों के अंतर से विजेता बनने से चूक गए।
ये डिसेज रहीं आकर्षण का केन्द्र
मास्टरशेफ-2017 के खास आकर्षण मे इंडियन, वेस्टर्न, साउथ इंडियन, भारतीय नई और पुरानी डिसेज, मुगलई, कंटीनेंटलचाट,चाउमिन,वेज भेल,ब्रेड पकौडा,चीज,फ्रैन्की,टूटीफू्रटी स्लाइसेस,पेस्ट्री मसाला सूप,फूड विदाउट फायर ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। प्रतिभिागियों ने और कई डिसेज मे हाथ आजमाए और लजीज व्यंजनों के लिए खूब तारीफें बटोरीं। मास्टर शेफ प्रतिस्पर्धाओं के अंत में मैहर के विधायक नारायण त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रुप मे कार्यक्रम में शरीक हुए विद्यार्थियों का उत्साह दोगुना हो गया। वि.वि. के कुलपति पारितोष के बनिक एवं चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन एवं ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं की स्किल की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि स्वाद का खजाना सजाने वाले ये होनहार कल के मास्टरशेफ भी बन सकते है और अपना स्वयं का व्यवसाय भी प्रारंभ कर सकते हैं। यह करोडों रुपये की इंडस्ट्री है जिसमें भविष्य की रोजगार की राहें खुली है । गौरतलब है कि एकेएस वि.वि. मे उन्नत फूड टेक्नाॅलाजी इनक्यूबेशन सेंटर है ओर यहाॅ अध्ययनरत छात्र ट्रेन्ड फूड टेक्नाॅलाम्जिस्ट बन रहे हैं।इस अवसर पर समाजसेवी चन्द्रकमल त्रिपाठी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
इनकी रही खास भूमिका
कार्यक्रम की जज डाॅ.मधु गुप्ता (गायनिकोलाॅजिस्ट)मि.चिनम्मा जार्ज,प्राचार्य क्रिस्तकुला काॅलेज,एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक,फूड टेक के डायरेक्टर डाॅ सी.के.टेकचंदानी रहे। रमा शुक्ला, डाॅ सुधा अग्रवाल, विजय सिंह, एकता श्रीवास्तव, लवली सिंह, नीरु सिंह की भूमिका मास्टर शेफ के मार्गदर्शन से लेकर मास्टर शेफ कार्यक्रम के खाका निर्माण तक की प्रक्रिया मे सतत सक्रिय रहीं और सुनियोजित एवं व्यवस्थित कार्यक्रम को अंत तक इन्होने गाइड किया।कार्यक्रम के अंत मे अतिथियों को मोमेन्टो प्रदान किए गए।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1500
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170418-045609_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170418-045611_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170418-045612_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20170418-045614_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20170418-045616_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20170418-045617_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20170418-045619_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-10_20170418-045621_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170418-045622_1.jpg

Hits: 1581
0

b2ap3_thumbnail_17d11_20170412-061629_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170412-061630_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170412-061632_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170412-061633_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20170412-061635_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20170412-061636_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20170412-061638_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20170412-061639_1.jpg
सी ब्लाॅक में इंडोर बैडमिंटन कोर्ट का हुआ शुभारंभ -स्पंदन-2017 का वार्षिक खेलकूद का फायनल राउन्ड संपन्न-दमके विजेताओं के चेहरे-सूर्य के ताप में भी आॅखेंा में ओज,वाणी में तेज,खिलाडियों ने कहा हार हो या जीत,खेलेंगें रोज
एकेएस वि.वि. के विशाल खेल प्रांगण में हजारों छात्र-छात्राओं ने स्पंदन-2017 के दूसरे व तीसरे दिन की स्पर्धाओं मे के मार्गदर्शन मे विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लिया। प्रतिस्पर्धाओं के अंत में वि.वि. के कुलपति पारितोष के बनिक एवं चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने विजेताओं को मेडल पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया एवं खिलाडियों की खेल स्पिरिट की जमकर तारीफ की। खेल स्पर्धाओं के तीसरे दिन तालियों की जोरदार गडगडाहटों के बीच वि.वि. के कुलपति प्रो. बनिक एवं चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने वि.वि. के सी ब्लाॅक में शानदार इंडोर बैडमिंटन कोर्ट का रिबन काटकर शुभारंभ किया फिर उच्चाधिकारियों ने खिलाडियों के सामने नजीर पेश करते हुए दो-दो हाथ भी किए।
स्पंदन-2017 की आकर्षण रहीं ये स्पर्धायें-
100 मीटर, गल्र्स प्रतियोगिताओं में मनु सिंह बी.टेक. बायोटेक्नालाॅजी प्रथम, नैंसी सिंह बघेल बी.काॅम. सीएसपी, रंजना कुमारी डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग तृतीय विजेता रही। जबकि 100 मीटर ब्वायज में अजय कुमार साहू डिप्लोमा माइनिंग प्रथम, विप्लव वीर बी.एस.सी. एग्रीकल्चर द्वितीय, ध्रुव सिंह बी.एस.सी. आई.टी. तृतीय स्थान पर रहें। 5000 मीटर ब्वायज रेस में राकेश साकेत प्रथम, बंसत पटेल डिप्लोमा माइनिंग द्वितीय, अभिलेष ठाकुर बी.एस.सी. एग्रीकल्चर तृतीय स्थान पर रहें। 1500 मीटर गल्र्स रेस में कंचन शर्मा बी.एस.सी. बायोटेक प्रथम, श्रेया मिश्रा बी.काॅम आॅनर्स द्वितीय और चन्द्रा शिल्पकार बी.एस. कम्प्यूटर तृतीय स्थान पर रही। 200 मीटर गल्र्स रनिंग में मनु सिंह बी.टेक. बायोटेक प्रथम, कंचन शर्मा बी.एस.सी. बायोटेक द्वितीय और निवेदिता गुप्ता बी.एस.सी. बायोटेक तृतीय स्थान पर रहें। जबकि लांग जम्प ब्वायज स्पर्धा में शुभम शुक्ला प्रथम, अमर सिंह द्वितीय एवं वेलपोल वीरन्जहा तृतीय स्थान पर रहें। लांग जम्प गल्र्स मे रंजना कुमारी डिप्लोमा ई.ई.,हाई जंप व्यायज मे सौरव सोनी अव्वल रहे जबकि शॅाटपुट व्यायज मे बिटटो कुमार एवं गल्र्स मे रश्मी तिवारी अव्वल रहीं, डिस्कस गल्र्स में रश्मी तिवारी,बी.काॅम एवं व्यायज मे शुभम राॅय डिप्लोमा माइनिंग के साथ 10,000 हजार मीटर व्वायज रेस मे रावेन्द्र पटेल ने बाजी मारी। इन्हें मेडल देकर सम्मानित किया गया। विजेताओं के लिए पुरस्कार स्वरुप प्रमाणपत्र भी प्रदान किए जाऐंगें इस बावत जानकारी वि.वि. के क्रीडा-अधिकारी ने प्रदान की। इस मौके पर फस्र्ड एड की व्यवस्था प्रदीप सिंह, सी.पी. सिंह एवं नेहा गोयल ने की जो एकेएस वि.वि. के फार्मेसी विभाग में कार्यरत है वि.वि. प्रबंधन ने स्पर्धाओं के दौरन मैदान पर अनवरत कार्य कर रहे वालंटियंर्स का भी उत्साहवर्धन किया ।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1641
0

b2ap3_thumbnail_17d11.jpg

बेस्ट इनोवेटिव यूनिवर्सिटी एवार्ड 2017 से नवाजी गई एकेएसवि.वि. में सभी पासआउट विद्यार्थी क्ैम्पस के माध्यम से अपनी कॅरियर मंजिल प्राप्त कर रहे हैं। इसी कडी में में बताना जश्ररी है कि छात्रों के कैम्पस में चयनित होने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में एकेएस विश्वविद्यालय में 08 अप्रैल को पोम्पोई टेक्नालाॅजीज प्राईवेट लिमिटेड ने एकेएस विश्वविद्यालय एवं राजीव गांधी काॅलेज के विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों का चयन किया है। इन चयनित विद्यार्थियों में निधि तिवारी, ऋषिराज सिंह वैश्य, अनामिका गुप्ता, अरूणेन्द्र कुमार सोनी (एम.एस.सी. सी.एस, राजीव गाँधी काॅलेज), प्रकाश कुमार रजक, अंकिता गुप्ता, सुशील सिंह चैहान, शुभम मिश्रा, अमित कुमार शाह, अभयराज सिंह, साक्षी पाण्डेय, कृष्ण कुमार गुप्ता, राहुल कोटवानी, अंकित गुप्ता (बी.सी.ए. राॅजीव गांधी काॅलेज), प्रियंका मिश्रा, कुमार प्रसाद यादव, ज्योति गर्ग, संतोष कुमार रैकवार (एम.सी.ए.), साकेत गुप्ता, पूजा सिंह, नीति द्विवेदी, मोहक खरे (बी.टेक. सिविल), अनिल कुमार प्रजापति, राहुल कुमार वर्मा, प्रकाश पटेल, हेमन्त शुक्ला, अभिलाष पटेल, रामायण प्रसाद प्रजापति, सुशील विश्वकर्मा, योगेश कुमार मिश्रा, अर्पित वर्मा (बी.टेक. मैकेनिकल इंजीनियरिंग, एकेएस विश्वविद्यालय,सतना) शामिल रहें। इनके चयन में टेªनिंग एवं प्लेसमेंट आॅफीसर एम.के. पाण्डेय, बालेन्द्र विश्वकर्मा, मनोज सिंह की भूमिका उल्लेखनीय रही। छात्र-छात्राओं के चयन पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी.पी. सोनी, कुलपति पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी एवं चयनित छात्रों के संकायाध्यक्षों एवं फैकल्टीज ने भविष्य की शुभकामनाऐं देते हुए भविष्य में मेहनत एवं लगन से अपना रास्ता बनाने की सलाह दी है।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1453
0