Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

एकेएस वि.वि. में मनायी गई डाॅ.अंबेडकर की 126 वीं जयंती- प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया याद-व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा

Posted by on in Daily University News in Hindi
  • Font size: Larger Smaller
  • Hits: 1978
  • 0 Comments
  • Subscribe to this entry
  • Print

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170419-051337_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170419-051338_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170419-051341_1.jpg
एकेएस वि.वि. के सभागार में भारत देश के संविधान निर्माता डाॅ. भीमराव अंबेडकर की 126 वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर वि.वि. के कुलपति प्रो.पारितोष के. बनिक,चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस.त्रिपाठी,डीएसडब्ल्यू प्रो.जी.सी.मिश्रा ने डाॅ.अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पहार चढाते हुए उनके महान कृतित्व को याद किया। प्रो. बनिक ने कहा कि डाॅ.अंबेडकर ने हमेशा दलितो,वंचितो ओर शोषितों के हितार्थ काम किया। चेयरमैन अनंत कुमार ने कहा कि उन्होंने लोकतंत्र,समानता एवं संविधान के लिए दिन रात काम किया। डाॅ त्रिपाठी ने कहा कि डाॅ.अंबेडकर ने समाज से जाति,लिंग आधारित भेदभाव की गहरी जडों का पर्दाफाश किया। इस मौके पर वि.वि. के विभिन्न संकायों के फैकल्टीज एवं छात्र-छात्राओं ने भी डाॅ. अंबेडकर के बारे में व्याख्यान दिया।
एकेएस वि.वि. के स्पंदन-2017 में होगा विन्ध्य की संस्कृति का प्रस्तुतिकरण-भव्य आयोजन आज सतना सांसद करेंगें शिरकत
15 अपै्रल समापन अवसर पर होगा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संगम
आॅनलाइन 6 बजे से इंटरनेट पर प्रसारित किया जाएगा स्पंदन-2017
एकेएस वि.वि. का बहुप्रतीक्षित ‘‘मेगा फेस्ट स्पंदन-2017‘‘ अपनी सम्पूर्ण उर्जा के साथ यादगार बनने के लिए तैयार हैं इसे 9 से 15 अप्रैल तक के लिए नियत किया गया था और एकेएस वि.वि. सतना के धरातल पर अपनी छटा बिखेरने के लिए तैयार है। स्पंदन 2017 का कारवाॅ प्रारंभ हुआ स्पोर्टस के सफल आयोजन से और समापन होगा रंगारंग कार्यक्रमों के साथ। स्पंदन 2017 ने एकेएस विश्वविद्यालय कैम्पस के साथ ही समूचे क्षेत्र में ऐसा माहौल निर्मित किया है जो अकल्पनीय है और इस मेगा फेस्ट में कुछ घंटे ही शेष रह गए हैं। संगीत की मद्यिम धुनों के बीच आए विशिष्ट अतिथि अपने कीमती वक्त से कुछ अनमोल पल देंगें अपने हुनर को परवाज देते कलाकारों को और इन कलाकारेां, फनकारों को मिलेगा सोशल मीडिया एवं मीडिया के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय मंच। विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों का संगम होगा स्पंदन-2017 कार्यक्रमों के पिटारे से निकलेगी विभिन्न सांस्कृतिक एक्टिविटीज। पल-पल चल रहे यादगार और खास लम्हेंा के साक्षी बनेंगें आप और हम सब। आपकी उपस्थिति से हो जाऐंगें हर क्षण जीवंत। नवविहान, नवप्रवर्तन, नवपल्लव और नव ज्योति से स्पंदित होंगे हम-आप। कल्चरल एक्टीविटीज स्पंदन-2017 के पिटारे से मस्ती की फुहारें लेकर आएगा मिमिक्री, सोलो सिगिंग, ड्रामा बाजी, ग्रुप डांस, ग्रुप सिगिंग एण्ड मच मोर। ये सब दिखेगा प्रतिभागियों के तरासे गये कार्यक्रमों मंे जिसे तल्लीनता मंे परिष्कृत किया गया है। स्पंदन-2017 का समापन होगा पूरी तरह से हाईटेक,और रोशनी की जाजम मे लिपटे एकेएस वि.वि. सतना के समूचे कैम्पस को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है क्योंकि स्पंदन-2017 का समापन होगा लाइव प्रसारित जिसे पिछली बार लाखेां लोगों ने देखा था और इस बार इसके विश्व के और अनेक देशों मे देखे जाने के आसार है यह प्रतिनिधित्व होगा विन्ध्य की विरासत और धरा की विशेषता का, एज्यूकेशन एक्सीलेंस का हमारी संस्कृति और हमारी विरासत का। इसे आप और हम सबके लिए अनमोल क्षण ही माना जाएगा क्योंकि इसे समूचे विश्व में कहीं भी एकेएसयूनिवर्सिटीडाॅटएसीडाॅटइन पर 15 अपै्रल को शाम 6 बजे से देखा जा सकता है यह हमारा आपका कार्यक्रम है जो विन्ध्य का प्रतिनिधित्व करेगा। एकेएस वि.वि. प्रबंधन ने 15 अपै्रल के समापन कार्यक्रम को सभी प्रबुद्वजनों से आॅनलाइन एवं आॅफलाइन देखने एवं अपनी राय से अवगत कराने की गुजारिश की है।

 

0

Comments

  • No comments made yet. Be the first to submit a comment

Leave your comment

Guest Friday, 17 January 2025