एकेएस वि.वि. के विशाल खेल प्रांगण मे स्पंदन-2017 के विजेताओं को मिले मेडल
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1641
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सी ब्लाॅक में इंडोर बैडमिंटन कोर्ट का हुआ शुभारंभ -स्पंदन-2017 का वार्षिक खेलकूद का फायनल राउन्ड संपन्न-दमके विजेताओं के चेहरे-सूर्य के ताप में भी आॅखेंा में ओज,वाणी में तेज,खिलाडियों ने कहा हार हो या जीत,खेलेंगें रोज
एकेएस वि.वि. के विशाल खेल प्रांगण में हजारों छात्र-छात्राओं ने स्पंदन-2017 के दूसरे व तीसरे दिन की स्पर्धाओं मे के मार्गदर्शन मे विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लिया। प्रतिस्पर्धाओं के अंत में वि.वि. के कुलपति पारितोष के बनिक एवं चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने विजेताओं को मेडल पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया एवं खिलाडियों की खेल स्पिरिट की जमकर तारीफ की। खेल स्पर्धाओं के तीसरे दिन तालियों की जोरदार गडगडाहटों के बीच वि.वि. के कुलपति प्रो. बनिक एवं चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने वि.वि. के सी ब्लाॅक में शानदार इंडोर बैडमिंटन कोर्ट का रिबन काटकर शुभारंभ किया फिर उच्चाधिकारियों ने खिलाडियों के सामने नजीर पेश करते हुए दो-दो हाथ भी किए।
स्पंदन-2017 की आकर्षण रहीं ये स्पर्धायें-
100 मीटर, गल्र्स प्रतियोगिताओं में मनु सिंह बी.टेक. बायोटेक्नालाॅजी प्रथम, नैंसी सिंह बघेल बी.काॅम. सीएसपी, रंजना कुमारी डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग तृतीय विजेता रही। जबकि 100 मीटर ब्वायज में अजय कुमार साहू डिप्लोमा माइनिंग प्रथम, विप्लव वीर बी.एस.सी. एग्रीकल्चर द्वितीय, ध्रुव सिंह बी.एस.सी. आई.टी. तृतीय स्थान पर रहें। 5000 मीटर ब्वायज रेस में राकेश साकेत प्रथम, बंसत पटेल डिप्लोमा माइनिंग द्वितीय, अभिलेष ठाकुर बी.एस.सी. एग्रीकल्चर तृतीय स्थान पर रहें। 1500 मीटर गल्र्स रेस में कंचन शर्मा बी.एस.सी. बायोटेक प्रथम, श्रेया मिश्रा बी.काॅम आॅनर्स द्वितीय और चन्द्रा शिल्पकार बी.एस. कम्प्यूटर तृतीय स्थान पर रही। 200 मीटर गल्र्स रनिंग में मनु सिंह बी.टेक. बायोटेक प्रथम, कंचन शर्मा बी.एस.सी. बायोटेक द्वितीय और निवेदिता गुप्ता बी.एस.सी. बायोटेक तृतीय स्थान पर रहें। जबकि लांग जम्प ब्वायज स्पर्धा में शुभम शुक्ला प्रथम, अमर सिंह द्वितीय एवं वेलपोल वीरन्जहा तृतीय स्थान पर रहें। लांग जम्प गल्र्स मे रंजना कुमारी डिप्लोमा ई.ई.,हाई जंप व्यायज मे सौरव सोनी अव्वल रहे जबकि शॅाटपुट व्यायज मे बिटटो कुमार एवं गल्र्स मे रश्मी तिवारी अव्वल रहीं, डिस्कस गल्र्स में रश्मी तिवारी,बी.काॅम एवं व्यायज मे शुभम राॅय डिप्लोमा माइनिंग के साथ 10,000 हजार मीटर व्वायज रेस मे रावेन्द्र पटेल ने बाजी मारी। इन्हें मेडल देकर सम्मानित किया गया। विजेताओं के लिए पुरस्कार स्वरुप प्रमाणपत्र भी प्रदान किए जाऐंगें इस बावत जानकारी वि.वि. के क्रीडा-अधिकारी ने प्रदान की। इस मौके पर फस्र्ड एड की व्यवस्था प्रदीप सिंह, सी.पी. सिंह एवं नेहा गोयल ने की जो एकेएस वि.वि. के फार्मेसी विभाग में कार्यरत है वि.वि. प्रबंधन ने स्पर्धाओं के दौरन मैदान पर अनवरत कार्य कर रहे वालंटियंर्स का भी उत्साहवर्धन किया ।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना