Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.
Recent blog posts

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170411-064643_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170411-064644_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170411-064646_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20170411-064647_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20170411-064648_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20170411-064650_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20170411-064651_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170411-064653_1.jpg

10 अप्रैल 2017 को एकेएस के सभागार में भव्य रूप से सोशल वर्क मीट (संगम 2017) का समारोह संपन्न हुआ। इस सोशल वर्क मीट में सतना और रीवा के बीएसडब्ल्यू, एमएसडब्ल्यू के छात्रों, सामाजिक संस्थाओं तथा सामाजिक रूप से जुड़े व्यक्तियों का समारोह था। इस कार्यक्रम का आयोजन 8 अप्रैल से प्रारंभ होकर 10 अप्रैल तक चला इस कार्यक्रम के प्रारंभ के दो दिवस छात्रों को व्यक्तिगत व महाविद्यालयीन स्तर पर कुछ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनका विषय सामाजिक बुराई को प्रस्तुत करना एवं निदान ढूंढ़ना था जिससे छात्रों में भारी उत्साह देखने को मिला इस प्रतियोगिताओं में सफल छात्रों को आज के कार्यक्रम में सम्मानित भी किया गया। आज के मुख्य कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्जवलन व सरस्वती वंदना तथा अतिथियों के साथ हुआ। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डीआरआई की पूर्व निर्देशक डाॅ. नंदिता पाठक जी थीं तथा अन्य विशिष्ट अतिथियों में वरिष्ठ पत्रकार श्री जयंत वर्मा जी, एपीएस विश्वविद्यालय के समाजकार्य विभाग की विभागाध्यक्ष डाॅ. अंजली श्रीवास्तव, बिरला सीमेंट के सीएसआर मैनेजर राजावत जी के साथ साथ एकेएस वि.वि. के कुलपति डाॅ. पी.के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एन. त्रिपाठी, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, राजीव गाँधी महाविद्यालय के प्राचार्य जी.एस. पाण्डेय तथा अन्य सामाजिक संस्थाओं अनुपमा एजुकेशन सोसायटी, ग्राम सुधार समिति, समरिटन हास्पिटल के समन्वयक व प्रतिनिधि के साथ विभिन्न संस्थाओं के आए एमएसडब्ल्यू व बीएसडब्ल्यू के छात्र-छात्राएं भारी संख्या में उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में डाॅ. नंदिता पाठक ने समाजसेवा को प्रेम का काम बताया। उन्होंने इस सम्पूर्ण कार्यक्रम को वास्तव में एक संगम की तुलना इलाहाबाद में होने वाले संगम से की। उन्होंने कहा कि कोई भी काम करो दिल से करो। सरल काम चुनना तो सभी चुन सकते हैं परन्तु कठिन काम चुनना केवल एक सच्चे समाजसेवक की ही पहचान है। उन्होंने इस सोशल वर्क मीट के आयोजन में अत्यधिक हर्ष व्यक्त किया। उनके इस उद्बोधन से सभी उपस्थित जन अत्यधिक प्रभावित हुए। अगले क्रम में एपीएस वि.वि. से समाजकार्य की विभागाध्यक्ष डाॅ. अंजली श्रीवास्तव ने कहा कि जो काम हम पिछले बीस वर्षों में चाह कर भी नहीं कर सके वो कार्य एकेएस वि.वि. के समाजकार्य विभाग ने अति अल्प समय में कर दिखाया। उन्होंने समाजकार्य विषय की गंभीरता को बताते हुए मन को स्थिर रखकर मनोयोग से समाजकार्य करने को कहा। जयंत वर्मा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्रष्टि में सब जान लेना ही वास्तविक शिक्षा है तथा सीएसआर की उपयोगिता व महत्व के बारे मे प्रकाश डाला। डाॅ. अजय चैरे ने इस सोशल वर्क मीट को दक्षिण भारत में अत्यधिक आयोजन होने की बात कही तथा इस आयोजन को उत्तर भारत के विंध्य क्षेत्र में करने की परम्परा को प्रारंभ करने एकेएस वि.वि. के समाजकार्य विभाग को बधाई दी तथा ऐसे आयोजन पर अत्यधिक हर्ष व्यक्त किया। वि.वि. के चेयरमैन ने इस कार्यक्रम को आयोजित होने पर अत्यधिक हर्ष के साथ साथ भविष्य में होने वाले ऐसे कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करने की बात कही। डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी अतिथियों का परिचय विस्तारपूर्वक कराकर सभी का स्वागत व अभिनन्दन किया।
उक्त कार्यक्रम में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के पुरस्कारों का वितरण अतिथियों के माध्यम से हुआ जिसमें नुक्कड़ नाटक में प्रथम स्थान ग्रामोदय वि.वि., द्वितीय शास. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लोकगीत में प्रथम स्थान शास. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, द्वितीय स्थान राजीव गाँधी कम्प्यूटर काॅलेज,बालदर्पण में प्रथम स्थान आनंद सिंह एवं द्वितीय स्थान सूर्यप्रकाश गुप्ता और पोस्टर मेंकिंग काॅम्पीटीशन मे नैन्सी सोनी तथा द्वितीय स्थान शालिगराम विश्वकर्मा को प्राप्त हुआ। अंत में विभागाध्यक्ष राजीव सोनी ने सभी का आभार प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में विभाग के अन्य प्राध्यापक भावना मिश्रा, नीलम तिवारी, कविता सिंह तथा एकेएस वि.वि. एवं राजीव गाँधी काॅलेज के एमएसडब्ल्यू के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1584

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170410-061733_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170410-061734_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170410-061736_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20170410-061738_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20170410-061740_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170410-061742_1.jpg

एकएस वि.वि. के विशाल खेल प्रांगण में हजारों छात्र-छात्राओं ने स्पंदन-2017 के शुभारंभ अवसर को खास बनाया। इस मौके पर स्पर्धाओं का दौर शुरू करने से पहले अतिथियों ने स्पर्धियों को खेल भावना से स्पोर्ट्स को गौरवांवित करने की बात की। इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, प्रो. जी.सी. मिश्रा, डाॅ. पंकज श्रीवास्तव, प्र्रो. मित्तल, प्रो. के.सी. कोरी, प्रो. असलम सईद ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। वालेंटियर्स सचिन त्रिपाठी, साहिल पाठक, अभय सिंह, सचिन सिंह इत्यादि ने व्यवस्थायें देखीं। स्पोर्ट्स आॅफीसर सुनील पाण्डेय, बाबूलाल सिंह के साथ सीमा द्विवेदी, प्राची सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।
स्पंदन-2017 की आकर्षण रहीं ये स्पर्धायें
सुबह 6.30 से प्रारंभ हुए सत्र में 100 मीटर, 400 मीटर ब्वायज-गल्र्स हीट प्रतिस्पर्धायें हुईं। तत्पश्चात् शाॅटपुट ब्वायज-गल्र्स, डिस्कस थ्रो ब्वायज-गल्र्स, 800 मीटर, 1500 मीटर के साथ लांग जम्प के फाइनल्स सम्पन्न हुए।
जो जीता वही सिकंदर -विजेता होगें पुरस्कृत
फाइनल 400 मीटर गल्र्स में नैंसी सिंह बघेल बी.काॅम सीएसपी - अव्वल, सांत्वना बी.एससी. बायोटेक - द्वितीय, श्रेया मिश्रा बी.काॅम आॅनर्स - तृतीय विजेता रहीं। फाइनल 800 ब्वाजय में पसंदलाल पटेल डिप्लोमा माइनिंग - प्रथम, नीरज विश्वकर्मा डिप्लोमा मैकेनिकल इंजीनियरिंग - द्वितीय, अभिलाष ठाकुर बी.एससी. एग्रीकल्चर - तृतीय रहे जबकि जबकि शाॅटपुट में अतुल सिंह बी.एससी. एग्रीकल्चर - फस्र्ट, बिट्टो कुमार डिप्लोमा माइनिंग - सेकेण्ड और प्रमोद सिंह बी.टेक फूड - थर्ड स्थान पर रहे।


मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1581

b2ap3_thumbnail_unnamed-1.pngb2ap3_thumbnail_unnamed_20170410-061441_1.png
एकेएस वि.वि. के मेगा फेस्ट स्पंदन की तैयारियाॅ पूर्ण हो चुकी हैं इसे 9 से 14 अप्रैल तक एकेएस वि.वि. सतना के धरातल पर उतारने के लिए तैयार कर लिया गया है। स्पंदन 2017 का कारवाॅ प्रारंभ होगा स्पोर्टस से और समापन होगा रंगारंग कार्यक्रमों के साथ। स्पंदन 2017 ने एकेएस विश्वविद्यालय कैम्पस में ऐसा महौल निर्मित किया है जो अकल्पनीय है
और 6 दिवसीय इस मेगा फेस्ट में संगीत की मद्यिम धुनों के बीच आए विशिष्ट अतिथि अपने कीमती वक्त से कुछ अनमोल पल देंगें स्पोर्टस ,फूड फेस्टिवल के कुशल किचनकारों को,कला के माध्यम से अपने हुनर को परवाज देते कलाकारों को और इन कलाकारेां,फनकारों को मिलेगा सोशल मीडिया एवं मीडिया के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय मंच। विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों का संगम होगा स्पंदन-2017 कार्यक्रमों के पिटारे से निकलेगी 9 से 14 अप्रैल तक विभिन्न एक्टिविटीज। पल-पल चल रहे यादगार और खास लम्हेंा के साक्षी बनेंगें आप और हम सब। आपकी उपस्थिति से हो जाऐंगें हर क्षण जीवंत। नवविहान,नवप्रवर्तन,नवपल्लव और नव ज्योति से स्पंदित होंगे हम-आप। कार्यक्रमों की पैमाइस तय करेगी वि.वि. की रचनाकारों,प्रबुद्वजनो की वरिष्ठ टीम। फूड फेस्टिवल चैपाटी में स्वाद और जायकों का तडका लगेगा तो एकेएस वि.वि. के ही छात्र मास्टरशेफ रेसपीज मे देशी, विदेशी कई तरह के लजीज व्यंजन सजाएंगेंऔर लुभाऐंगें यहाॅ आने वालों को। 9 अपै्रल को प्रारंभ हो रही स्पोर्ट्स एक्टीविटीज के बारे में स्पोर्टस आॅफीसर सुनील पाण्डेय ने बताया कि एथलीट्स खेल की विभिन्न विधाओं में अपने कौशल का प्रदर्शन कर विपक्षी टीम को मुकाबले में चित करने का कारनामा करेंगें और बनेंगें चैम्पियन। स्पोर्ट्स एक्टीविटीज में इन्डोर और आउट डोर गैम्स के पिटारे में टेबल टेनिस, चेस, कैरम, शाॅटपुट, डिस्कस थ्रो, लाॅग जम्प, हाई जम्प, बास्केट बाल, खो-खो,कबड्डी, रेस 100, 200, 400, 800,1500,5000,10000 मीटर रेस ट्रेक व फील्ड इत्यादि होंगें सभी स्पोर्टस एक्टिविटीज एकेएस वि.वि. खेल प्रांगण में सुबह 6.30 से प्रारंभ होंगी। कल्चरल एक्टीविटीज स्पंदन-2017 के पिटारे से मस्ती की फुहारें लेकर आएगा मिमिक्री, सोलो सिगिंग, ड्रामा बाजी, ग्रुप डांस, ग्रुप सिगिंग एण्ड मच मोर। ये सब दिखेगा प्रतिभागियों के तरासे गये कार्यक्रमों मंे जिसे तल्लीनता मंे परिष्कृत किया गया है। स्पंदन-2017 का समापन होगा पूरी तरह से हाईटेक,और रोशनी की जाजम मे लिपटे एकेएस वि.वि. सतना के समूचे कैम्पस को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है क्योंकि स्पंदन-2017 का समापन होगा लाइव प्रसारित जिसे पिछली बार लाखेां लोगों ने देखा था और इस बार इसके विश्व के और अनेक देशों मे देखे जाने के आसार है यह प्रतिनिधित्व होगा विन्ध्य की विरासत और धरा की विशेषता का,एज्यूकेशन एक्सीलेंस का हमारी संस्कृति और हमारी विरासत का इसे आप और हम सबके लिए अनमोल क्षण ही माना जाएगा क्योंकि इसे समूचे विश्व में कहीं भी एकेएसयूनिवर्सिटीडाॅटएसीडाॅटइन पर 14 अपै्रल को शाम 6 बजे से देखा जा सकता है यह हमारा आपका कार्यक्रम है जो विन्ध्य की धरा का प्रतिनिधित्व करेगा। एकेएस वि.वि. प्रबंधन ने 24 अपै्रल के समापन कार्यक्रम को सभी प्रबुद्वजनों से आॅनलाइन और आॅफलाइन देखने एवं अपनी राय से अवगत कराने की गुजारिश की है।

 

Hits: 2285

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170408-064804_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170408-064806_1.jpg
एसोचैम द्वारा वर्ष 2017 के ‘‘बेस्ट इनोवेटिव यूनवर्सिटी एवार्ड से नवाजी गई एकेएस वि.वि. के सभागार में जर्मनी के वैज्ञानिक एवं होमाथेरेपी के जर्मन पे्रसीडेन्ट प्रो. हेनरिक बर्क ने भारत की प्राचीन पद्वति होमा थेरेपी पर विस्तृत व्याख्यान दिया। गौरतलब है कि प्रो. बर्क जर्मनी के मूल निवासी है पर उन्होंने अपने रिसर्च का विषय होमाथेरेपी को चुना एकेएस वि.वि. के बायोटेक संकाय के छात्र-छात्राओं के लिए विषय नया भी था और कौतूहल का केन्द्र भी था छात्र-छात्राओं से बातचीत करते हुए प्रो. बर्क ने बताया कि यह थेरेपी पूरी तरह से कृषि के लिए महत्वपूर्ण है और अन्य रासायनिक तरीकों से बेहद सुरक्षित एवं वातावरण के अनुकूल है।कार्यक्रम का विषय‘‘इफेक्ट आॅफ अग्निहोत्र आॅन अवर इन्वायर्नमेंट एण्ड इट्स यूज आॅन फार्मिग‘‘ रखा गया था। डाॅ बर्क ने होमाथेरेपी के मंत्र का विधिवत जाप किया उन्होने बताया कि वल्र्ड हेल्थ आर्गनायजेशन की रिपोर्ट के मुताबिक समूचे विश्व में 6 मिलियन लोगों की मौत प्रदूषण की वजह से हां रही है ओर यह स्थिति और विस्फोटक हो सकती है अगर हमने इस ओर ध्यान नहीं दिया भारतवर्ष में अकेले दिल्ली मे प्रदूषण काफी विपरीत दशा मे हे इसी वजह से स्कूले बंद है और नए निर्माण पर भी पाबंदी है। इनफैक्ट ‘‘होमाथेरेपी इज द साइंस आॅफ हीलिंग एटमोस्फेयर‘‘और इसी मिशन को लेकर डाॅ बर्क विभिन्न याूनिवर्सिटीज ओर काॅलेजेज में जाकर भारत की इस प्राचीन विधा का प्रचार प्रसार कर रहे है ओर इसके अच्छे सकारात्मक परिणाम भी मिल रहे हैं। उन्होने बताया कि होमाथेरेपी सूर्योदय ओर सूर्यास्त के समय ही की जाती है और इस समय इसकी थेरेपी से अभूतपूर्व फायदा भी खेती मे होता है। गेंहूॅ,केला,गन्ना,वनीला के उपर इसके चमत्कारिक परिणाम मिले हैं इन पौधो में नए शूट की वृद्वि होमाथेरेपी से सर्वाधिक दर्ज की गई है। मध्यप्रदेश के इन्दौर और उज्जैन में इसका काफी प्रसार है। डाॅ बर्क ने एकेएस वि.वि. के पाॅच छात्रों को होमाथेरेपी पर रिसर्च के लिए भी आमंत्रित किया। कार्यक्रम के दौरान एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, महामंडलेश्वर भूमानंद,प्रो.तोमर,प्रो. चैरे के साथ बायोटेक विभाग के छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।

Hits: 1439

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170408-065406_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170408-065408_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170408-065410_1.jpg

 

Hits: 1787

b2ap3_thumbnail_unnamed_20170408-064303_1.jpg
हिन्दू पर्व समन्वय समिति द्वारा आयोजित श्री रामनवमी शोभा यात्रा में एकेएस विश्वविद्यालय सतना के फैकल्टी भी शामिल होंगे। इस बावत जानकारी देते हुए एकेएस वि.वि. के डायरेक्टर अमित सोनी ने बताया कि श्री रामनवमी के पावन पर्व पर एकेएस वि.वि. के समस्त संकाय के फैकल्टीज तन्मयता से शामिल होंगे। गौरतलब है कि श्री रामनवमी शोभा यात्रा सतना मे 5 अप्रैल को नियत है एकेएस वि.वि. परिवार ने शहरवासियों को रामनवमी की शुभकामनायें देते हुए सभी के मंगल की कामना की है उल्लेखनीय है कि इस मौके पर वि. वि. द्वारा जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण पर भव्य झाॅकी निकालकर इन्हे संरक्षित रखने का संदेश दिया जाएगा।
एमएसडब्ल्यू विभाग में सोशल मीट-10 अप्रैल को होना है आयोजन

Hits: 1431

b2ap3_thumbnail_unnamed_20170408-064148_1.jpg

विंध्य क्षेत्र में सतना तथा रीवा के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में संचालित हो रहे एमएसडब्ल्यू एव ंबीएसडब्ल्यू के छात्रों का सम्मेलन एकेएस यूनिवर्सिटी सतना में समाजकार्य विभाग द्वारा 10 अप्रैल को होना तय किया गया है। इस कार्यक्रम में वर्तमान में पढ़ रहे छात्र छात्राओं के अलावा पूर्व छात्र, समाजकार्य प्राध्यापक, विभिन्न एनजीओज आदि सामाजिक संस्थाओं को एक मंच प्रदान करना है। जिसका उद्देश्य सभी समाज कायकर्ताओं को एक दूसरे से मिलने, विचारों का आदान प्रदान करने, विभिन्न प्रकार के सामाजिक बदलाव को जानने तथा उच्च कोटि के सामाजिक विचारों को सुनने का अवसर प्राप्त कर सकेंगे। वर्तमान में पढ़ रहे छात्र छात्राओं के लिये कुछ मनोरंजनात्मक प्रतियोगिता रंगोली, अभिनय, बाल दर्पण, लोकगीत, रंग रचना, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भी आयोजन इस सोशल वर्क मीट के तहत किया गया है जिसका विषय समाज से जुड़े हुए समस्याओं पर प्रकाश डालना है। इन प्रतियोगिताओं में स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को 10 अप्रैल 2017 को पुरस्कृत किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम में रानी दुर्गावती वि.वि. के माननीय कुलपति डाॅ. कपिल देव मिश्रा, प्रसिद्ध समाजसेविका एवं चित्रकूट उद्यमिता विकास संस्थान की पूर्व संचालक डाॅ. नंदिता पाठक, सतना स्थित स्वयंसेवी संगठनों के

Hits: 1461

b2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170408-063230_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170408-063233_1.jpg

एकऐस विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित शिक्षा विभाग के छात्राध्यापकों का शैक्षणिक भ्रमण धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थानों की जानकारी के उद्देश्य से एवं छात्रों की शिक्षण की पर्यटन विधि से रूबरू व्यवहारिक ज्ञान कराने हेतु 27 मार्च को रखा गया। इसमें डीएलएड एव ंबी.एड. के छात्राध्यापकों ने धार्मिक स्थल जटाशंकर एवं ऐतिहासिक स्थल खजुराहो का छात्राध्यापकों ने समुदाय के साथ कार्य करने की विधि एवं शिक्षण की पर्यटन विधि का ज्ञान जटाशंकर में एक सेमिनार का आयोजन कर दिया गया। ऐतिहासिक स्थल खजुराहो में छात्रों ने वास्तु कला का सुन्दर नमूना देखकर एक नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया। संगीत की स्वर लहरियों ने समा बांधा दिया शिखा त्रिपाठी ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया ,डाॅ. बी.डी. पटेल ने यात्रा को मनोरंजक बनाते हुए प्रेरणा दी कि मनोरंजनपूर्ण शिक्षा से ही शिक्षण कार्य प्रभावी हो सकता है। अनुरुद्ध कुमार गुप्ता ने छात्राध्यापकों को ऐतिहासिक स्थलों की सारगर्भित अभिप्राय एवं महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की। धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थल का आंखों देखा हाल का संस्मरण लिखने के लिये कहा गया और एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। इस प्रकार पूरे शैक्षणिक भ्रमण का छात्राध्यापकों ने मौज मस्ती पूर्ण आनन्द लिया तथा जानकारियां भी प्राप्त कीं। शैक्षणिक भ्रमण का नेतृत्व विभागाध्यक्ष डाॅ. आर.एस. मिश्रा ने किया।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1538

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170408-065645_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170408-065646_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170408-065649_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20170408-065650_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20170408-065653_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20170408-065655_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20170408-065657_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-8_20170408-065659_1.jpg

Hits: 1737

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170403-063035_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170403-063037_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170403-063038_1.jpg
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के सीमेन्ट टेक्नाॅलाॅजी विभाग द्वारा प्रिज्म सीमेंन्ट फैक्ट्री मे एक अभिनव टेªनिंग प्रदान की गई। पोर्टलैण्ड सीमेन्ट मैन्युफैक्चरिंग टेक्नाॅलाॅजी पर टेªनिंग लेने वालों ने इसे सीखने का बेहतरीन अनुभव बताया। तीन महीने का कन्डेस्ड ट्रेनिंग प्रोग्राम 2 जनवरी से 31 मार्च तक प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि प्रिज्म सीमेन्ट सतना द्वारा ‘‘बेस लोड वर्क फोर्स‘‘ पर ट्रेनिंग प्रदान करने की मांग की गई थी जिसमें प्रिज्म सीमेन्ट के 35 वर्क फोर्स ने हिस्सा लिया यह सभी वर्कफोर्स प्रिज्म सीमेन्ट के विभिन्न सेक्टर से हैं ‘‘पोर्टलैण्ड सीमेन्ट मैन्युफैक्चरिंग टेक्नाॅलाॅजी पर ट्रेनिंग प्रदान करते हुए एकेएस वि.वि. के सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी के डायरेक्टर प्रो जी.सी. मिश्रा ने बताया कि तीन महीने के ट्रेनिंग सत्र के दौरान ‘‘माॅर्डन प्रैक्टिसेस इन मैन्युफैक्चरिंग आॅफ पोर्टलैण्ड सीमेन्ट पर जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रिज्म सीमेन्ट फैक्ट्री की तरफ से भवन्स प्रिज्म स्कूल में बृहद कार्यक्रम आयोजित करके टेªनिंग कार्यक्रम के सहभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस मौके पर डी.एन. स्वैन,सीनियर प्रेसीडेन्ट एच.आर.एम.,एडमिन मनोज कुमार झा.,एस.के. झा,सीनियर प्रेसीडेन्ट,टेक्निकल, एन. दास, टेक्निकल वाइस प्रेसीडेन्ट एचआरडी ,मि. कपूर, जी.एम. क्वालिटी कन्ट्रोल राजेश कुमार असिस्टेंट जनरल एचआरडी एवं एकेएस विवि की तरफ से डाॅ. पी.के. बनिक, कुलपति एकेएसयू, डाॅ. हर्षवर्धन, प्रतिकुलपति, डाॅ. आर.एन.त्रिपाठी,प्रो. जी.सी. मिश्रा, फैकल्टी पियूष गुप्ता ने सहभागिता दर्ज कराई। इनोवेटिव ट्रेनिंग प्रोग्राम की सफलता के बाद प्रिज्म फैक्ट्री की तरफ से भविष्य मे और ट्रेंिनंग प्रोग्राम आर्गनाइज करने की मांग की गई है। प्रो. मिश्रा ने बताया कि ट्रेनिंग से कार्यकुशलता और क्षमता दोनों में वृद्धि होती है।यह सम्भवतः भारतवर्ष की पहली आर्गनाइज ट्रेनिंग है जो बेस लेबल वर्कर्स के लिये रखी गई जिसके काफी सकारात्मक परिणाम प्राप्त हुए। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों के अनुभव काफी सकारात्मक रहे।इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम की माॅग अन्य सीमेंन्ट औद्योगिक प्रतिष्ठानों द्वारा भी की जा रही है।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1543