एकेएस वि.वि. प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि एनसीटीई और म.प्र. शासन द्वारा मान्यता प्राप्त द्विवर्षीय बी.एड.पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षा का आयोजन एकेएस वि.वि.,सतना द्वारा किया जा रहा है 2017-2019 सत्र मे प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र-छात्राओं के प्रवेश फार्म भरने की अंतिम तिथि अपिरिहार्य कारणों से अब एक जून नियत की गई है जबकि एन्ट्रेन्स परीक्षा की तिथि पूर्ववत चार जून रखी गई है, परीक्षा का समय रविवार प्रातः नौ बजे से सवा ग्यारह बजे है । प्रवेश परीक्षा एकेएस वि.वि. मे ली जाएगी। विद्यार्थी एकेएस वि.वि. की वेबसाइट एकेएसयूनिवर्सिटीडाॅटएसीडॅाटइन पर जाकर आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं, आवेदन फार्म एकेएस वि.वि. से भी प्राप्त किए जा सकते हैं। गौरतलब है कि यह एकेएस वि.वि. के बी.एड. विभाग का तीसरा बैच होगा। उल्लेखनीय है कि 2017-2019 सत्र के लिए बी.एड. पाठ्यक्रम एनसीटीई द्वारा दो वर्षीय निर्धारित किया गया है। पात्रता से संबंधित समस्त जानकारियाॅ एज लिमिट, मिनिमम क्वालिफिकेशन, एन्ट्रेन्स एग्जाम फीस, वैरीफिकेशनग(सत्यापन) एवं रैक्टीफिकेशन(संशोधन) की प्रक्रिया के साथ समस्त जानकारियाॅ बी.एड.सीईटी-2017 परीक्षा रुल बुक से प्राप्त की जा सकती हैं। डी.एल.ईडी.सत्र 2017-2019 मे प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई 2017 रखी गई है जिसमें प्रवेश हायर सेकेन्डरी परीक्षा के प्राप्तांको की मैरिट के आधार पर किया जाएगा किंतु न्यूनतम प्राप्तांक 50 प्रतिशत से कम नहीं होना चाहिए। हरिजन एवं आदिवासी छात्रों के लिए न्यूनतम प्राप्तांकों मे 5 प्रतिशत की छूट रहेगी जो कि मा.शि.म.मध्यप्रदेश भोपाल के नियमानुसार ही मान्य होगी।