एकेएस वि.वि.के विशाल प्रांगण में सजी चैपाटी-50 स्टालों मे सजे फूड एकेएस के कुलपति प्रो. बनिक एवं चेयरमैन अनंत ने रिबन काटकर किया फूड चैपाटी का शुभारंभ
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1430
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
स्पंदन-2017 के पाॅचवें दिन चैपाटी में 300 प्रतिभागियों ने सजाए अपने व्यंजन- स्वाद के मुरीद हुए पहुॅचने वाले
एकेएस वि.वि.की फिजाॅ स्पंदन-2017 के विविध कार्यक्रमों की नफासत एवं उर्जा से लबरेज हो रही है एक तरफ गीत-संगीत की तैयारियों का सिलसिला जारी है जो 15 अप्रैल को शबाब पर होगी ।,कही एकल गायन, तो कहीं नाटक की तैयारियाॅ इसी कडी मे एकेएस वि.वि. के ए ब्लाॅक के विशाल प्रांगण में विविध व्यंजनों से सजे 50 से ज्यादा स्टाॅल और इनके संचालन में एंटप्रेन्योरशिप की कला के साथ खुश्बू,दार ,यमी, टेस्टी, क्रिस्पी, क्रंची ,गर्मी के मौसम में ठंडक के लिए तैयार की गई विभिन्न डिसेज और करीने से सजाई गई रेसिपीज ने मेहमानों की खूब वाहवाही लूटी। 300 छात्र-छात्राओं ने स्पंदन-2017 के पॅाूचवे दिन चोपाटी को ऐसे सजाया कि आने वालों का हुजूम आ गया और चटखारे लेकर विभिन्न डिसेज को लोगों ने एन्ज्वाय किया। चैपाटी के मार्गदर्शन एवं कोआॅर्डिनेटर डाॅ कौशिक मुखर्जी ने बताया कि एकेएस वि.वि. के सभी संकाय के पाक कला में निपुण प्रतिभागियों ने पचास स्टाॅल्स मे 6-6 प्रतिभागियों की संख्या रखकर इतना शानदार इंतजाम किया है जो काबिले तारीफ है।यहाॅ 5000 हजार के करीब लोग पहुॅचे और व्यंजनों का लुत्फ लिया जिसमे विद्यार्थियों के परिजन,फैकल्टीज के पारिवारिक सदस्य और छात्र-छात्राऐं शामिल रहे।
ये डिसेज रहीं आकर्षण का केन्द्र
स्पंदन-2017 के चोपाटी सेगमेंन्ट में खास आकर्षण मे फ्रुट सलाद ,पेस्ट्रज,बर्गर,पिज्जा, बर्फ का गोला, स्लाइसेज, बडा पाव, मंचूरियन,नींबू पानी, आम का पना,पाव भाजी,फ्राठड राइस,कोल्ड ड्रिक्स, बटर मिल्क,रोज लस्सी,चाट,चीजी आइटम्स, के साथ आइस्क्रीम्स,स्नैक्स,ने सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। प्रतिभिागियों ने और कई नई डिसेज मे भी हाथ आजमाए और लजीज पकवानों के लिए खूब तारीफें बटोरीं। वि.वि. के कुलपति पारितोष के बनिक एवं चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,प्रो आर.एस.त्रिपाठी, ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं की पाक कला स्किल की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि चैपाटी सजाने वाले ये होनहार तारीफ के काबिल हैं सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र वि.वि. की तरफ से प्रदान किए जाऐंगें।।
हो जाऐं तैयार-स्पंदन के पिटारे से निकलेगा 15 अप्रैल को धमाल कमाल-सांस्कुतिक कार्यक्रमों को बनाया जा रहा खास,तैयारियाॅ अंतिम चरण मे
स्पंदन-2017 का समापन होगा पूरी तरह से हाईटेक,और रोशनी की जाजम मे लिपटे एकेएस वि.वि. सतना के समूचे कैम्पस को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है क्योंकि स्पंदन-2017 का समापन होगा लाइव प्रसारित जिसे पिछली बार लाखेां लोगों ने देखा था और इस बार इसके विश्व के और अनेक देशों मे देखे जाने के आसार है यह प्रतिनिधित्व होगा विन्ध्य की विरासत और धरा की विशेषता का ,एज्यूकेशनल एक्सीलेंस की हमारी संस्कृति और हमारी विरासत का इसे आप और हम सबके लिए अनमोल क्षण ही माना जाएगा क्योंकि इसे समूचे विश्व में कहीं भी एकेएसयूनिवर्सिटीडाॅटएसीडाॅटइन पर 15 अपै्रल को शाम 6 बजे से इसे लाॅग इन करके देखा जा सकता है स्पंदन-2017 आपका अपना कार्यक्रम है जो विन्ध्य धरा का प्रतिनिधित्व करेगा। एकेएस वि.वि. प्रबंधन ने 15 अपै्रल के समापन कार्यक्रम को सभी प्रबुद्वजनों से कार्यक्रम को आॅनलाइन एवं आॅफलाइन देखने एवं अपनी राय से अवगत कराने की गुजारिश की है।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना