Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.
Recent blog posts

b2ap3_thumbnail_unnamed_20170524-042725_1.jpg
विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. ने अपनी स्थापना के अल्प समय मे ही शिक्षा जगत मे उॅचे प्रतिमान स्थापित करते हुए विशिष्टता प्राप्त की है। एकेएस वि.वि. के इंजी. संकाय के छात्र देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में वोकेशनल टेªनिंग प्राप्त कर रहे हैं। एकेएस वि.वि में पै्रक्टिकल टेªनिग पर जोर दिया जाता है और यहाॅ के छात्र हमेशा उच्चतम स्तर की वर्तमान में प्रासंगिक इंडस्ट्रियल टेªनिग प्राप्त करते है। वि.वि. के मैकेनिकल इंजी.के छात्र भिलाई स्टील प्लांट मे 45 दिनों की वोकेशनल टेªनिंग प्राप्त करेंगें।वोकेशनल ट्रेनिंग के बारे में जानकारी देते हुए एकेएस वि.वि. के मैकेनिकल इंजी.विभागाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि टेªनिंग के दौरान विद्यार्थी विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में वास्तविक प्रैक्टिकल ज्ञान प्राप्त करेंगें।वोकेशनल टेªनिंग के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन आलोक रंजन,रामनारायण,कृष्णप्रताप तिवारी करेंगें। वोकेशनल ट्रेनिंग के लिए 10 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। इस ट्रेनिंग मे विद्यार्थी भिलाई स्टील प्लांट के फर्नेस ,रोलिग मिल, कास्टिंग, और प्रोडक्सन की जानकारी से रुबरु होंगें। ट्रेनिग जून के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ होकर एक माह तक चलेगी। विद्यार्थियों को टेªनिंग का सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा।

Hits: 1309
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-9_20170522-051826_1.jpg

एकेएस वि.वि हमेशा अपने विद्यार्थियों के लिए उच्चतम स्तर की टेªनिग उपलब्घ कराने सतत प्रयत्नशील रहता हे इसी कडी में यह बताना जरुरी है कि वि.वि. के बी.टेक. इलेक्ट्रिकल के छात्र स्टील आथॅरिटी आॅफ इंडिया लिमिटेड मे वोकेशनल टेªनिंग प्राप्त करेंगें। भारतीय इस्पात प्राधिकरण में वोकेशनल ट्रेनिंग के बारे में जानकारी देते हुए एकेएस वि.वि. की इलेक्ट्रिकल इंजी.विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला ने बताया कि स्टील आथॅरिटी आॅफ इंडिया लिमिटेड भारत सरकार की नवरत्न कंपनी है और यहाॅ टेªनिंग के दौरान विद्यार्थी इलेक्ट्रिकल पावर जनरेशन, डिस्ट्रीब्यूशन, ट्रान्समिशन, माडर्न इलेक्ट्रिकल वर्क,मशीनरी वर्किग और इलेक्ट्रिकल प्रोसेस के बारे मे विस्तार से विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में ज्ञान प्राप्त करेंगें।वोकेशनल टेªनिंग के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन रमा शुक्ला,विभागाध्यक्ष, इंजी. आर.के.श्रीवास्तव ,एडमिनिस्ट्रेटर,और इंजी.डी.सी.शर्मा करेंगें। वोकेशनल ट्रेनिंग के लिए पाॅच विद्यार्थियों का चयन किया गया है। ट्रेनिंग जून के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ होकर एक माह तक चलेगी। विद्यार्थियों को टेªनिंग का सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा।

Hits: 1448
0

b2ap3_thumbnail_unnamed_20170522-052658_1.jpg
अपनी स्थापना के अल्प समय मे ही शिक्षा जगत मे उॅचे मुकाम पाने वाले एकेएस वि.वि. के बी.टेक. व इंजी. के छात्र देश के प्रतिष्ठित संस्थानों में वोकेशनल टेªनिंग प्राप्त कर रहे हैं। इसी कडी मे एकेएस वि.वि हमेशा अपने विद्यार्थियों के लिए उच्चतम स्तर की टेªनिग उपलब्घ कराने सतत प्रयत्नशील रहता है वि.वि. के बी.टेक. इलेक्ट्रिकल के छात्र भारत हैवी इलेक्ट्रिकलल्स लिमिटेड,भेापाल मे 45 दिनों की वोकेशनल टेªनिंग प्राप्त करेंगें। वोकेशनल ट्रेनिंग के बारे में जानकारी देते हुए एकेएस वि.वि. की इलेक्ट्रिकल इंजी.विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला ने बताया कि भारत हैवी इलेक्ट्रिकलल्स लिमिटेड,भेापाल मे टेªनिंग के दौरान विद्यार्थी इलेक्ट्रिक उत्पादन,डिजायनिंग,इंजीनियरिंग,विद्युत उपस्कर उद्योग, पावर जनरेशन, डिस्ट्रीब्यूशन, ट्रान्समिशन, माडर्न इलेक्ट्रिकल वर्क,मशीनरी वर्किग और इलेक्ट्रिकल प्रोसेस के बारे मे विस्तार से विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में ज्ञान प्राप्त करेंगें। वोकेशनल टेªनिंग के दौरान विद्यार्थियों का मार्गदर्शन रमा शुक्ला,विभागाध्यक्ष, इंजी. आर.के.श्रीवास्तव ,एडमिनिस्ट्रेटर,और इंजी.डी.सी.शर्मा के साथ अन्य फैकल्टी मेम्बर करेंगें। वोकेशनल ट्रेनिंग के लिए 10 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। ट्रेनिंग जून के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ होकर एक माह तक चलेगी। विद्यार्थियों को टेªनिंग का सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा।

Hits: 1487
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170524-042148_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170524-042149_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170524-042151_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20170524-042152_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20170524-042154_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20170524-042155_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170524-042157_1.jpg

Hits: 1515
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170522-044844_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170522-044846_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170522-044847_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20170522-044849_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20170522-044850_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20170522-044852_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20170522-044854_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170522-044855_1.jpg

Hits: 1568
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-1_20170519-050552_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-2_20170519-050553_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-3_20170519-050555_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-4_20170519-050556_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-5_20170519-050557_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-6_20170519-050559_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed-7_20170519-050600_1.jpgb2ap3_thumbnail_unnamed_20170519-050601_1.jpg

वि.वि. के कुलाधिपति ने किया विद्यार्थियों को चांसलर स्काॅलरशिप का वितरण-10 लाख 60 हजार रुपये की राशि चेक से वितरित-जून 2016 सत्र के 290 विद्यार्थी हुए लाभान्वित

सतना।एसोचैम द्वारा‘‘बेस्ट इनोवेटिव यूनिवर्सिटी एवार्ड‘‘ 2017‘से नवाजे गए एकेएस वि.वि. के सभागार सी-11 में गुरुवार को अपरान्ह 3 बजे से एक भव्य एवं गरिमामयी कार्यक्रम आयोजित करके चांसलर स्काॅलरशिप प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को चांसलर स्काॅलरशिप के चेक प्रदान किए गए। चांसलर स्काॅलरशिप मे अव्वल नाम वेदांशी सिंह सिविल इंजी. की छात्रा का रहा इन्होने वि.वि. की प्रावीण्य सूची मे प्रथम स्थान के साथ 9.69 एसजीपीए प्राप्त किया। चांसलर स्काॅलरशिप के लिए मेधावी विद्यार्थियों का चयन उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के आधार पर हुआ। वि.वि के विभिन्न संकायों के 290 विद्यार्थी चांसलर स्काॅलरशिप के लिए पात्र पाए गए इन सबको चांसलर स्काॅलरशिप प्रदान की गई।इस मौके पर वि.वि. के कुलाधिपति ने कहा कि वि.वि. हमेशा मेधावी छात्रों के प्रोत्साहन के लिए अग्रणी है ओर छात्रों की लगन, मेहनत एवं कडा परिश्रम ही उन्हे इस मंच से सम्मान के योग्य बनाता है। वि.वि.के कुलपति ने कहा कि यह राषि प्रोत्साहन के लिए बहुमूल्य है उन्होने अपने अध्ययन काल के बारे मे बताया कि उनकी अधिकतर शिक्षा-दीक्षा स्काॅलरशिप के माध्यम से ही हुई है गौरतलब है कि प्रो.बनिक ने रुस व अन्य देशों से उच्च शिक्षा प्राप्त की है और विद्यार्थियों के लिए प्रेरणाश्रोत भी है। वि.वि. के चेयरमैन ने कहा कि एकेएस वि.वि. की शिक्षा प्रणाली का उद्येश्य छात्रों का बहुमुखी विकास है, चांसलर स्काॅलरशिप से अधिकाधिक छात्र लाभान्वित हों और उन्हे आगे बढने की प्रेरणा मिले। चांसलर स्काॅलरशिप प्राप्त विद्यार्थी ‘‘चांसलर क्लब‘‘ के सदस्य होंगे और वि.वि. मे विशिष्टता भी प्राप्त करेगें वि.वि. द्वारा प्रदान की जा रही चांसलर स्काॅलरशिप से अब तक हर सत्र के एवं हर संकाय के विद्यार्थी लाभान्वित हुए हैं और यह अपने उद्वेश्यों मे पूरी तरह सफल रही है। इसका ध्येय ही छात्रों को आर्थिक प्रोत्साहन प्रदान करना है।भविष्य में विभिन्न संकाय के छात्रों को विदेशों मे स्काॅलरशिप देकर अध्ययन के लिए भेजा जाएगा।स्काॅलरशिप से विद्यार्थियों को बेहतर पढ़ाई करने एवं परीक्षा परिणाम सुधारने की प्रेरणा मिल सके यह भी पुनीत उद्येश्य इससे जुडा है। वि.वि. द्वारा निर्धारित विभिन्न मानदंडों जैसे सेमेस्टर में 80 फीसदी उपस्थिति, घोषित हुए परीक्षा परिणाम में 70 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने, अनुशासन एवं अन्य मापदंडों पर खरा उतरने पर प्रदान की गई है। चांसलर स्काॅलरशिप 10 लाख, 59 हजार 2 सौ रुपये कुल राषि के 290 चेक माननीय वी.पी. सोनी, कुलाधिपति एकेएस वि.वि., प्रो. पारितोष के. बनिक, कुलपति और इंजी. अनंत कुमार सोनी, चेयरमैन एकेएस वि.वि.,प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,प्रो.आर.एन.त्रिपाठी के हाथों चांसलर स्काॅलरशिप के चेक प्रदान किए गए।जिन छात्र-छात्राओं को चांसलर स्काॅलरशिप के लिए चयनित किया गया था उन्होनें व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होकर चेक प्राप्त किया। चांसलर स्काॅलरशिप चेक वितरण कार्यक्रम के मौके पर एकाउंट विभाग के पदाधिकारी मि. आर.के.गुप्ता,एस.एन.मिश्रा,रजनीश सोनी,सीमा द्विवेदी,महिमा द्विवेदी,महेन्द्र सोनी उपस्थित रहे।
मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

Hits: 1728
0

b2ap3_thumbnail_unnamed_20170518-054302_1.jpg

सतना। एकऐस विश्वविद्यालय,सतना द्वारा जून 2016 सत्र के चांसलर स्काॅलरशिप के लिए मेधावी विद्यार्थियों का चयन किया गया है इनका चयन उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के आधार पर किया गया है। चांसलर स्काॅलरशिप वि.वि. द्वारा निर्धारित विभिन्न मानदंडों जैसे सेमेस्टर में 80 फीसदी उपस्थिति, घोषित हुए परीक्षा परिणाम में 70 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने, अनुशासन एवं अन्य मापदंडों पर खरा उतरने पर प्रदान की जाती है। कुल चांसलर स्काॅलरशिप 10 लाख, 59 हजार 2 सौ रुपये की घोषणा वि.वि. प्रबंधन द्वारा कर दी गई है। वि.वि. प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि जून 2016 सत्र के 290 विद्यार्थी चांसलर स्काॅलरशिप के लिए पात्र पाए गए है ये सभी चांसलर स्काॅलरशिप से लाभान्वित होंगे। गौरतलब है कि कार्यक्रम 18 मई, गुरुवार को वि.वि. के सभागार सी-11 में 3 बजे से रखा गया है। सभी चयनित छात्र माननीय वी.पी. सोनी, कुलाधिपति एकेएस वि.वि., प्रो. पारितोष के. बनिक, कुलपति और इंजी. अनंत कुमार सोनी, चेयरमैन एकेएस वि.वि. के हाथों चांसलर स्काॅलरशिप के चेक प्राप्त करेंगे। वि.वि. के चांसलर स्काॅलरशिप से अब तक हर सत्र के एवं हर संकाय के विद्यार्थी लाभान्वित हुए हैं और इसका ध्येय ही छात्रों को आर्थिक प्रोत्साहन प्रदान करना है। जिससे उन्हें और बेहतर पढ़ाई करने एवं परिणाम सुधारने की प्रेरणा मिल सके। जिन छात्र-छात्राओं को चांसलर स्काॅलरशिप के लिए चयनित किया गया है उन्हें व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होना जरूरी है।

मीडिया विभाग
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना

 

Hits: 1399
0

b2ap3_thumbnail_unnamed_20170518-054113_1.jpg
एकेएस वि.वि. प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि एनसीटीई और म.प्र. शासन द्वारा मान्यता प्राप्त द्विवर्षीय बी.एड.पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षा का आयोजन एकेएस वि.वि.,सतना द्वारा किया जा रहा है 2017-2019 सत्र मे प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र-छात्राओं के प्रवेश फार्म भरने की अंतिम तिथि 25 मई नियत की गई है जबकि एन्ट्रेन्स परीक्षा की तिथि चार जून रखी गई ,परीक्षा का समय रविवार प्रातः नौ बजे से सवा ग्यारह बजे है प्रवेश परीक्षा एकेएस वि.वि. मे ली जाएगी। विद्यार्थी एकेएस वि.वि. की वेबसाइट एकेएसयूनिवर्सिटीडाॅटएसीडॅाटइन पर जाकर आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं, आवेदन फार्म एकेएस वि.वि. से भी प्राप्त किए जा सकते हैं। गौरतलब है कि यह एकेएस वि.वि. के बी.एड. विभाग का तीसरा बैच होगा। उल्लेखनीय है कि 2017-2019 सत्र के लिए बी.एड. पाठ्यक्रम एनसीटीई द्वारा दो वर्षीय निर्धारित किया गया है। पात्रता से संबंधित समस्त जानकारियाॅ एज लिमिट, मिनिमम क्वालिफिकेशन, एन्ट्रेन्स एग्जाम फीस, वैरीफिकेशनग(सत्यापन) एवं रैक्टीफिकेशन(संशोधन) की प्रक्रिया के साथ समस्त जानकारियाॅ बी.एड.सीईटी-2017 परीक्षा रुल बुक से प्राप्त की जा सकती हैं।डी.एल.ईडी.सत्र 2017-2019 मे प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 30 मई 2017 रखी गई है जिसमें प्रवेश हायर सेकेन्डरी परीक्षा के प्राप्तांको की मैरिट के आधार पर किया जाएगा किंतु न्यूनतम प्राप्तांक 50 प्रतिशत से कम नहीं होना चाहिए। हरिजन एवं आदिवासी छात्रों के लिए न्यूनतम प्राप्तांकों मे 5 प्रतिशत की छूट रहेगी जो कि मा.शि.म.मध्यप्रदेश भोपाल के नियमानुसार ही मान्य होगी।

 

Hits: 1359
0

b2ap3_thumbnail_unnamed-7_20170518-052415_1.jpg
एकेएस वि.वि. के परीक्षा नियंत्रक डाॅ. शेखर मिश्रा ने बताया कि बी.टेक. सिविल, बी.टेक. एग्रीकल्चर, आठवें सेमेस्टर, सिक्स बी.काॅम., बी.काॅम.आनर्स, सिक्स बीसीए, बीएससी, आई.टी., सिक्स डिप्लोमा, सीटी,व सिविल की परीक्षाऐं 16 मई को संम्पन्न हो गई हैं। ये परीक्षाऐं 2 मई से प्रारंभ हुई थीं। परीक्षा नियंत्रक डाू. शेखर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त संकायों के परीक्षा परिणाम जून के प्रथम सप्ताह मे घोषित होने प्रारंभ हो जाऐंगें। गौरतलब है कि एकेएस वि.वि. मे समय पर परीक्षा और समय पर परिणाम घोषित होते है।

Hits: 1387
0

 

b2ap3_thumbnail_unnamed_20170522-050434_1.jpg 

B.Ed Entrance Examination for the session 2017-2019 will be held on dated 04/06/2017. Management of AKS University has informed that the last date for the submission of form is 25/05/2017, and the Entrance Test will take place on 04/06/2017 on Sunday between 9.00 A.M. to 11.15 P.M. in AKS University. Interested candidates may submit their online forms by visiting the official website of AKS University or may collect the admission form from AKS University.

Hits: 1882
0