सतना। मौका हो फ्रेसर्स पार्टी का, रंग हो,ढंग हो,सुर हो नाद हो,ताल हो निनाद हो,उमंग हो,उत्साह हो,अपनो का साथ हो,ढोल हो नगाडे हों ओर फिर भी खामोशी हो,ऐसा मुमकिन नहीं लगता ओर ऐसा हुआ भी नहीं । एकेएस वि.वि. के सभागार में मंच पर संगीत की मधुर ध्वनि की गूॅजी, गीतो की लहरियां सभागार के इस पार से उस पार जाती कुछ पलों मे सारे परिसर मे गूॅजने लगीं मौके पर उपस्थित हर विद्यार्थी के चेहरे पर फे्रसर्स पार्टी के गीत,संगीत का जादू सर चढकर बोल रहा था। सीनियर्स ओर जूनियर्स स्टूडेन्टस ने हल्की हरी-भरी रोशनी का कारवाॅ सभागार के जाजम से लेकर पूरे सभागार को ओढा कर रखा था। जूनियर्स के लिये अनमोल पल देते हुए सीनियर्स ने अपना वादा निभाया उनके लिये छोटे भाई बहनों का स्वागत करने का आत्मीय पल। दोनो एंकर्स ने कार्यक्रम की डोर संभाली और जब फ्रेशर्स पार्टी के बी.टेक और डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल के छात्र छात्राओं का नाम लेकर उन्हें मंच पर बुलाया तो ये एहसास एक पल में फर्श से अर्श पर जाने का और आम से खास बनने का लम्हा, उम्मीदों का पल साबित हुआ। वक्त की नब्ज पर फ्रेशर्स पार्टी का कारवां मुस्कुराने की वजह तुम हो गीत के साथ शुरूर पर आया। सीनियर्स और जूनियर्स के बीच परिचय की परम्परा चली फ्रेसर्स पार्टी कार्यक्रमों में आशीष त्रिपाठी ने पुरजोर कशिश से गीत गुनगुना कर सभी कोआल्हादित, प्रफुल्लित कर दिया गीत का खुमार उत्साह पर सवार होकर नन्दकिशोर के नृत्य की भावभंगिमापूर्ण प्रस्तुति के साथ बंदिशों से खुली हवा की रोशनाई में उतर गया। डेविड बिसेन ने प्रेरणास्पद स्पीच से इंस्पायर किया हौले हौले कार्यक्रम का मिजाज सप्तक के तारों की तरह झंकृत हुआ तो हर कदम स्वतः स्फूर्त हो गए। काजल बागरी ने दो पल का यादों का कारवाॅ और हम आ गए हैं कहाॅ के साथ अतीत और वर्तमान का मिलन कराया तो नृत्य का शानदार मुजाहिरा किया विक्रम गुप्ता, रोहित प्रताप, आशुतोष ने नृत्य के माध्यम से नगमों में रंग भरा पापा कहते है बडा नाम करेगा.. शिवम् के गीत ने फ्रेशर्स पार्टी को उत्साह से लबरेज कर दिया। सुजीत ने आप आए नगमें की पेशकश करते हुए सम्मान की बानगी पेश की और एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में पुष्प गुच्छ से अतिथियों का रोली टीका लगाकर स्वागत किया । कार्यक्रम में मिस्टर फ्रेशर ,मिस फ्रेशर, मिस्टर पार्टी,मिस पार्टी के खिताब के लिए चेहरे चुने गए और जो एवार्ड के हकदार बने वा पार्टी के सरताज बने। पुरस्कारों की घोषणा के समय सभी उपस्थित जनों ने कार्यक्रमों की तारीफ की और विजेताओं के साथ साथ सभी छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन भी किया। फ्रेशर्स पार्टी के दौरान वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो.आर.एस.त्रिपाठी,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,इंजी.डी.सी.शर्मा,पंकज श्रीवास्तव,रमा शुक्ला ने पार्टी के दौरान अपने जीवन के उन पहलुओं पर चंद अल्फाज कहे जो छात्रों के लिए पे्ररणापुंज बने। वि.वि. के बी.टेक.इले.एवं डिप्लोमा इले. के छात्र-छात्राओं को हर लम्हा,हर पल सपनों सा लगा जहाॅ बडों के शुभाशीष मिले जो जीवन की कई सीखें भी मिलीं।
सतना। एकेएस वि.वि. की एकेडमिक परिषद की महत्वपूर्ण बैठक एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के. बानिक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। 31 अगस्त को आयोजित विद्या परिषद की बैठक में कई अहम एकेडेमिक मुद्दों पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें सत्र 2017-18 में छात्र हित में फैशन डिजाइनिंग के एक वर्षीय पाठ्यक्रम जो पूर्णतः रोजगारपरक है को इसी सत्र से प्रारंभ करने की सर्वानुमति प्रदान की गई। फैशन डिजाइनिंग कोर्स में कला, वाणिज्य और विज्ञान के 12वीं एवं स्नातक दोनों ही प्रवेश के पात्र होंगे। इसी सत्र 2017-18 से इंजीनियरिंग विभाग में एम.टेक के (अंशकालीन) तीन वर्षीय पाठ्यक्रम कर्मचारियों,अधिकारियों के हितार्थ वि.वि. में प्रवेश प्रारम्भ किया गया है। एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि वि.वि. में यूजीसी, ईसीआई, आईसीएआर, एआईसीटीई के द्वारा निर्धारित मार्किंग सिस्टम को पूर्णतः क्रियान्वित किया जायेगा। इसी कड़ी मे वि.वि. में पिछले दो वर्षों से शोध कार्य को बढ़ावा देने के लिये मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, इन्वायर्नमेंट आदि फैकल्टीज में शोध कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अब इंटर डिस्प्लिनरी विषयों को भी मान्य करते हुए शोधार्थियों को शोध की अनुमति दी जायेगी। एक अन्य निर्णय में अवगत कराया गया कि मप्र शासन द्वारा निर्धारित प्रवेश आर्हता के नियमों का उनके अनुरूप पालन वि.वि. में भी विभिन्न संकायों में प्रवेश देते समय सुनिश्चित किया जाय। यह भी निर्णय लिया गया कि एकेडेमिक कैलेण्डर का वि.वि. में समस्त विभाग पूर्णतः पालन करें और यह सुनिश्चित करेंगे कि पाठ्यक्रम यथासमय पूर्ण किया जाय, सभी परीक्षाएं कैलेण्डर के अनुरूप ही संपन्न कराई जा सकें। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. संभवतः प्रदेश में प्रथम युनिवर्सिटी है जिसमें यूजीसी के निर्देशानुसार सत्र 2016-17 से सीबीसीएस (च्वासइ बेस्ड क्रेडिट सिस्टम) छात्रों की अभिरुचि के आधार पर सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया जा रहा है। इस अवसर पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, सुषमा मुनीन्द्र के साथ वि.वि. के सभी संकायों के डीन, डायरेक्टर्स एवं समस्त विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
सतना। विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. में जापान की मल्टीनेशनल कंपनी टकाटा इंडिया लिमिटेड ने ओपन कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जिसमें एकेएस वि.वि. सतना के साथ सिगरौली,सीधी,बैढन,शहडोल,रीवा,सीधी एवं विन्ध्य के तकरीबन सभी काॅलेज के 300 छात्र-छात्राओं ने सहभागिता दर्ज कराई। गौरतलब है कि एकेएस वि.वि. में नियमित रुप से ओपन ओर क्लोज्ड कैम्पस हो रहे हैं जिससे छात्र चयन का अवसर प्राप्त कर रहे हैं। इसी कडी मे कंपनी के एच.आर ने बताया कि एकेएस वि.वि. मे उनका अनुभव शानदार रहा और छात्र प्रतिभावान एवं योग्य है उसी के साथ वि.वि. के एकेडमिक एक्सीलेंस ने भी उन्हें प्रभावित किया। भारतवर्ष मे टकाटा इंडिया लिमिटेड के दो प्लान्ट चेन्नई और नीमराना मे हैं वि.वि. द्वारा आयोजित कैम्पस में छात्रों का चयन आॅपरेटिंग इंजीनियर्स ट्रेनी के रुप मे किया गया है। चयनित कैन्डीडेट्स में शिववीर सिंह,अनूप कुमार,सुजीत तिवारी,दीपान्सू पाण्डेय,अतुल सिंह,अरुणेन्द्र सिंह,जोगेन्द्र कुशवाहा,दीपभास्कर सिंह,प्रीती सिंह,अनुराधा ताम्रकार,पूजा शर्मा,जारावती शाह,डाॅली सामन्त,रोशनी कोरी,श्र्रद्वा गौतम,राशि कोरी,संध्या सिंह,वंदना बहेलिया का चयन किया गया कंपनी के एच आर द्वारा विद्यार्थियों का चयन एप्टीट्यूड टेस्ट,ग्रुप डिस्कशन एवं इंटरव्यू के बाद किया गया इनका सैलरी पैकेज 2 लाख पर एनम रखा गया है। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. के डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल के छात्रों ने कैम्पस मे सहभागिता दर्ज कराई।कंपनी के एच.आर. ने बताया कि सभी छात्र-छात्राऐं चेन्नई के लिए चयनित किए गए हैं इनके भविष्य में कॅरियर विकास की व्यापक संभावनाऐं है।छात्रों के चयन पर वि.वि. के कुलपति पारितोष के बनिक एवं चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने सभी चयनित छात्रों को चयन के लिए शुभकामनाऐं दीं है।
सतना। भारतवर्ष की राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में 8 जुलाई से 10 जुलाई 2017 तक आयोजित ‘‘नेशनल कन्वेन्शन आॅन डिजिटल इनीशिएटिव्स फाॅर हायर एज्यूकेशन मे एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक ने भाग लिया।गौरतलब है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने उच्चतर शिक्षा के लिए डिजिटल पहल पर राष्ट्रीय सम्मेलन-‘‘सर्वोत्तम कार्यकलापों को साझा करना‘‘विषय पर एक बृहद एवं गरिमामयी कार्यक्रम आयोजित किया था । एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक ने बताया कि एकेएस वि.वि. का चयन प्राइवेट यूनि. केटेगरी मे पूरे भारतवर्ष की सभी प्रायवेट यूनिवर्सिटीज के बीच से प्रतिष्ठित आठ यूनिवर्सिटीज में किया गया। कार्यक्रम में समूचे भारतवर्ष की आठ-आठ सेन्ट्रल यूनि.,स्टेट यूनिवर्सिटीज,प्रायवेट एवं डीम्ड वि.वि. के प्रतिनिधि शामिल हुए । कन्वेन्शन मे भारतवर्ष के तत्कालीन राष्ट्रपति, महामहिम प्रणव मुखर्जी, बतौर मुख्य अतिथि एवं प्रकाश जावडेकर,मानव संसाधन विकास मंत्री, भारत सरकार उपस्थित रहे। कन्वेन्शन मे स्वयं प्रभा 32 फ्री डीटीएच चैनल्स जो उच्चतम शैक्षणिक कार्यक्रम 24घंटे एवं सातों दिन प्रस्तुत करेगा की लाॅचिंग भी की गई।इसी के साथ शिक्षा के क्षेत्र में उच्चतर प्रतिमान स्थापित करने पर विमर्श भी किया गया।
सतना,एकेएस वि.वि. कृषि संकाय,सातवें सेमेस्टर के रावे विद्यार्थियों धर्मेन्द्र ठाकुर,राहुल सिंह परमार,लोकेश पटेल,नवनीत मिश्रा,पारसमणि उराडे,पवन प्रकाश,दीपक तिवारी,अग्रम प्रवीण, तेल्लम सुरेन्द्र ने ग्राम सहिजना,उबारी में किसानों को गाजर घास उन्मूलन के बारे मे समस्त जानकारियाॅ प्रदान कीं। कार्यक्रम इक्कीस अगस्त को रावे के समन्यवयक सात्विक बिसारिया के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। छात्रों द्वारा पहले किसानों से गाजर घास से होने वाले नुकसान की समस्त जानकारियाॅ प्राप्त करके उन्हें समस्या निदान से अवगत कराया गया। ग्रामीणों एवं किसान भाईयों को खरपतवार के बारे मे जागरुक किया गया। एकेएस वि.वि. के विद्यार्थियों ने सहिजना ,उबारी स्कूल के सभी प्राध्यापकों के साथ गाॅव के किसानों के कार्यक्रम मे बढचढ कर हिस्सा लेने एवं सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया गया।
National Sport Day was organized at the premises of AKS University here on Tuesday, to celebrate the birth anniversary of legendary hockey player Major Dhyanchand. As we know, National Sport Day, which is celebrated all over India to commemorate the birth anniversary of Hockey Magician Dhyanchand. On National Sport Day, various sports events were organized in AKS University, in which 400 students participated with all zeal and enthusiasm. Various sports events like carram, chess, musical chair, long jump, and badminton and spoon race were organized. On this occasion, Deans Hods and faculty members from various departments made their presence to encourage the students for good performance. Members of organizing committee were congratulated by Chairman-Er. Anant Soni and Vice-Chancellor PK Banik, for successfully organizing the sports events.
सतना, एकेएस विश्वविद्यालय के खेल प्रांगण में राष्ट्रीय खेल दिवस समारोह-2017 के अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा पाठ्य सहगामी क्रियाओं के अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षा विभाग के 400 छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया।गौरतलब है कि राष्ट्रीय खेल दिवस भारत के मशहूर अंतरराष्ट्रीय खिलाडी ध्यानचंद के जन्म दिवस पर मनाया जाता है। एकेएस वि.वि. मे इनडोर गेम्स के तहत कैरम, शतरंज और पंजा लडाना, म्यूजिकल चेयर और रस्सी कूद की प्रतिस्पर्धाऐं संपन्न हुयी। आउटडोर गेम्स के अंतर्गत गोला फेंक, बैडमिंटन, चम्मच दौड़, रस्सा-कसी में प्रतिस्पर्धियों ने अपने खेल कौशल का इस्तेमाल करते हुए अपने विरोधियों को परास्त किया। खेल स्पर्धाओं में एकेएस विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी सुनील पाण्डेय, शिक्षा विभाग की खेल प्रभारी पूर्णिमा सिंह के साथ विभागाध्यक्ष आर.एस. मिश्रा, नीता सिंह, सरिता सिंह, डाॅ. बी.डी. पटेल, अनिरुद्व गुप्ता, शिखा त्रिपाठी, डाॅ. कल्पना सिंह, विजय पाण्डेय, रानू सोनी का विशेष सहयोग रहा। स्पर्धाओं के समापन पर विभागाध्यक्ष ने सभी क्रीड़ा प्रतिभागियों को खेल भावना, अनुशासन, नियमबद्धता से खेलने के लिए धन्यवाद दिया। सभी स्पर्धाओं के प्रथम तीन विजेताओं को सहभागिता प्रमाण-पत्र के साथ-साथ विजेता प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए जायेंगे। विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा विशिष्ट मौके की घोषणा की जायेगी।खेल स्पर्धाओं के सफल आयोजन के लिए वि.वि. के कुलपति पारितोष के बनिक,चेयरमैन अनंज कुमार सोनी ने विभाग एवं प्रतिस्पर्धियों को बधाई दी है।