सतना। विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. के फार्मेसी विभाग के दो छात्रों का चयन मल्टीस्टेट कंपनी सिनचेन फार्मा में बतौर मेडिकल रिप्रजेन्टेटिव किया गया है। 2017 मे बेस्ट इनोवटिव यूनिवर्सिटी एवार्ड से नवाजी गई एकेएस वि.वि. के फार्मेसी विभाग के पासआउट छात्रों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू एवं ग्रुप डिस्कशन के बाद किया गया है। सिनचेन फार्मा मे चयनित छात्र राम कुमार तिवारी एवं अजय कुमार कुशवाहा फार्मेसी संकाय के छात्र हैइनका सेलरी पैकेज दो लाख पचास हजार वार्षिक है । गौरतलब है कि एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकाय के छात्र छात्रों के चयन देश विदेश में हो रहा है और सभी कंपनियाॅ वि.वि. के छात्रों की प्रतिभा की चारीफ भी कर रही हैं। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी एवं फार्मेसी विभागाध्यक्ष सूर्य प्रकाश गुप्ता ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामना की है।