एकेएस वि.वि. के रावे छात्रों ने किया कार्यक्रम गाजर घास उन्मूलन के लिए बताई किसानों को प्रक्रिया
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1374
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना,एकेएस वि.वि. कृषि संकाय,सातवें सेमेस्टर के रावे विद्यार्थियों धर्मेन्द्र ठाकुर,राहुल सिंह परमार,लोकेश पटेल,नवनीत मिश्रा,पारसमणि उराडे,पवन प्रकाश,दीपक तिवारी,अग्रम प्रवीण, तेल्लम सुरेन्द्र ने ग्राम सहिजना,उबारी में किसानों को गाजर घास उन्मूलन के बारे मे समस्त जानकारियाॅ प्रदान कीं। कार्यक्रम इक्कीस अगस्त को रावे के समन्यवयक सात्विक बिसारिया के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। छात्रों द्वारा पहले किसानों से गाजर घास से होने वाले नुकसान की समस्त जानकारियाॅ प्राप्त करके उन्हें समस्या निदान से अवगत कराया गया। ग्रामीणों एवं किसान भाईयों को खरपतवार के बारे मे जागरुक किया गया। एकेएस वि.वि. के विद्यार्थियों ने सहिजना ,उबारी स्कूल के सभी प्राध्यापकों के साथ गाॅव के किसानों के कार्यक्रम मे बढचढ कर हिस्सा लेने एवं सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया गया।