एकेएस विवि के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में फ्रेशर्स पार्टी की रही धूम रंग बिरंगे परिधानों में सजे स्टूडेन्टस ने गीत, संगीत और नृत्य से बाॅधा समा नीले अंबर से सजे सभागार में मधुर धुनों और कदमों की थाप के मिलन से हुआ समां सुरमई
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1287
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। मौका हो फ्रेसर्स पार्टी का, रंग हो,ढंग हो,सुर हो नाद हो,ताल हो निनाद हो,उमंग हो,उत्साह हो,अपनो का साथ हो,ढोल हो नगाडे हों ओर फिर भी खामोशी हो,ऐसा मुमकिन नहीं लगता ओर ऐसा हुआ भी नहीं । एकेएस वि.वि. के सभागार में मंच पर संगीत की मधुर ध्वनि की गूॅजी, गीतो की लहरियां सभागार के इस पार से उस पार जाती कुछ पलों मे सारे परिसर मे गूॅजने लगीं मौके पर उपस्थित हर विद्यार्थी के चेहरे पर फे्रसर्स पार्टी के गीत,संगीत का जादू सर चढकर बोल रहा था। सीनियर्स ओर जूनियर्स स्टूडेन्टस ने हल्की हरी-भरी रोशनी का कारवाॅ सभागार के जाजम से लेकर पूरे सभागार को ओढा कर रखा था। जूनियर्स के लिये अनमोल पल देते हुए सीनियर्स ने अपना वादा निभाया उनके लिये छोटे भाई बहनों का स्वागत करने का आत्मीय पल। दोनो एंकर्स ने कार्यक्रम की डोर संभाली और जब फ्रेशर्स पार्टी के बी.टेक और डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल के छात्र छात्राओं का नाम लेकर उन्हें मंच पर बुलाया तो ये एहसास एक पल में फर्श से अर्श पर जाने का और आम से खास बनने का लम्हा, उम्मीदों का पल साबित हुआ। वक्त की नब्ज पर फ्रेशर्स पार्टी का कारवां मुस्कुराने की वजह तुम हो गीत के साथ शुरूर पर आया। सीनियर्स और जूनियर्स के बीच परिचय की परम्परा चली फ्रेसर्स पार्टी कार्यक्रमों में आशीष त्रिपाठी ने पुरजोर कशिश से गीत गुनगुना कर सभी कोआल्हादित, प्रफुल्लित कर दिया गीत का खुमार उत्साह पर सवार होकर नन्दकिशोर के नृत्य की भावभंगिमापूर्ण प्रस्तुति के साथ बंदिशों से खुली हवा की रोशनाई में उतर गया। डेविड बिसेन ने प्रेरणास्पद स्पीच से इंस्पायर किया हौले हौले कार्यक्रम का मिजाज सप्तक के तारों की तरह झंकृत हुआ तो हर कदम स्वतः स्फूर्त हो गए। काजल बागरी ने दो पल का यादों का कारवाॅ और हम आ गए हैं कहाॅ के साथ अतीत और वर्तमान का मिलन कराया तो नृत्य का शानदार मुजाहिरा किया विक्रम गुप्ता, रोहित प्रताप, आशुतोष ने नृत्य के माध्यम से नगमों में रंग भरा पापा कहते है बडा नाम करेगा.. शिवम् के गीत ने फ्रेशर्स पार्टी को उत्साह से लबरेज कर दिया। सुजीत ने आप आए नगमें की पेशकश करते हुए सम्मान की बानगी पेश की और एकेएस विश्वविद्यालय के सभागार में पुष्प गुच्छ से अतिथियों का रोली टीका लगाकर स्वागत किया । कार्यक्रम में मिस्टर फ्रेशर ,मिस फ्रेशर, मिस्टर पार्टी,मिस पार्टी के खिताब के लिए चेहरे चुने गए और जो एवार्ड के हकदार बने वा पार्टी के सरताज बने। पुरस्कारों की घोषणा के समय सभी उपस्थित जनों ने कार्यक्रमों की तारीफ की और विजेताओं के साथ साथ सभी छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन भी किया। फ्रेशर्स पार्टी के दौरान वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो.आर.एस.त्रिपाठी,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,इंजी.डी.सी.शर्मा,पंकज श्रीवास्तव,रमा शुक्ला ने पार्टी के दौरान अपने जीवन के उन पहलुओं पर चंद अल्फाज कहे जो छात्रों के लिए पे्ररणापुंज बने। वि.वि. के बी.टेक.इले.एवं डिप्लोमा इले. के छात्र-छात्राओं को हर लम्हा,हर पल सपनों सा लगा जहाॅ बडों के शुभाशीष मिले जो जीवन की कई सीखें भी मिलीं।