एकेएस वि.वि. की एकेडेमिक काउंसिल की नौवीं बैठक संपन्न कई प्रस्तावों को किया गया सर्वसम्मति से पारित
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1335
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. की एकेडमिक परिषद की महत्वपूर्ण बैठक एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के. बानिक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। 31 अगस्त को आयोजित विद्या परिषद की बैठक में कई अहम एकेडेमिक मुद्दों पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें सत्र 2017-18 में छात्र हित में फैशन डिजाइनिंग के एक वर्षीय पाठ्यक्रम जो पूर्णतः रोजगारपरक है को इसी सत्र से प्रारंभ करने की सर्वानुमति प्रदान की गई। फैशन डिजाइनिंग कोर्स में कला, वाणिज्य और विज्ञान के 12वीं एवं स्नातक दोनों ही प्रवेश के पात्र होंगे। इसी सत्र 2017-18 से इंजीनियरिंग विभाग में एम.टेक के (अंशकालीन) तीन वर्षीय पाठ्यक्रम कर्मचारियों,अधिकारियों के हितार्थ वि.वि. में प्रवेश प्रारम्भ किया गया है। एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया कि वि.वि. में यूजीसी, ईसीआई, आईसीएआर, एआईसीटीई के द्वारा निर्धारित मार्किंग सिस्टम को पूर्णतः क्रियान्वित किया जायेगा। इसी कड़ी मे वि.वि. में पिछले दो वर्षों से शोध कार्य को बढ़ावा देने के लिये मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, इन्वायर्नमेंट आदि फैकल्टीज में शोध कार्य प्रारंभ किया जा चुका है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अब इंटर डिस्प्लिनरी विषयों को भी मान्य करते हुए शोधार्थियों को शोध की अनुमति दी जायेगी। एक अन्य निर्णय में अवगत कराया गया कि मप्र शासन द्वारा निर्धारित प्रवेश आर्हता के नियमों का उनके अनुरूप पालन वि.वि. में भी विभिन्न संकायों में प्रवेश देते समय सुनिश्चित किया जाय। यह भी निर्णय लिया गया कि एकेडेमिक कैलेण्डर का वि.वि. में समस्त विभाग पूर्णतः पालन करें और यह सुनिश्चित करेंगे कि पाठ्यक्रम यथासमय पूर्ण किया जाय, सभी परीक्षाएं कैलेण्डर के अनुरूप ही संपन्न कराई जा सकें। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. संभवतः प्रदेश में प्रथम युनिवर्सिटी है जिसमें यूजीसी के निर्देशानुसार सत्र 2016-17 से सीबीसीएस (च्वासइ बेस्ड क्रेडिट सिस्टम) छात्रों की अभिरुचि के आधार पर सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया जा रहा है। इस अवसर पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, सुषमा मुनीन्द्र के साथ वि.वि. के सभी संकायों के डीन, डायरेक्टर्स एवं समस्त विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।