सतना,। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के सभागार में कई संकाय के छात्र-छात्राओं का उन्मुखीकरण कार्यक्रम भव्य स्तर पर आयोजित किया गया। सुबह 9.00 से 10.00 बजे तक इंजीनियरिंग और कम्प्यूटर, कामर्स मैनेजमेंट और एम.एस.डब्ल्यू., 11.00 से 12.00 बजे तक एग्रीकल्चर, बायोटेक, बी.एस.सी. सभी संकाय, एवं 1.30 से 2.30 तक बी.एड. और डी.एड. विभाग का उन्मुखीकरण कार्यक्रम सभागार में संपन्न हुआ। इस मौके पर नवप्रवेशित विद्यार्थियों को एकेएस विश्वविद्यालय के नियमों, व अनुशासन से अवगत कराया गया। विश्वविद्यालय के छात्रों को संबंधित फैकल्टीज से परिचित कराने के साथ-साथ लिये, विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए विभिन्न हेल्पडेस्क से भी परिचय कराया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुये मंच से अधिकारियों ने छात्रों को बताया कि कैसे लक्ष्य निर्धारित करके पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया जा सकता है। इसके पूर्व वीडियो-क्लिपिंग के माध्यम से छात्रों को प्रेरणास्पद बाते बताई गयी। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति ने देश मे उच्च शिक्षा एवं नवनिर्माण मे शिक्षा की आवश्यकता प्रतिपादित की एवं छात्रों को वि.वि. द्वारा इस दिशा मे उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी प्रदान की। चेयरमैन इंजी. अनंत कुमार सोनी ने अपने उद्बोधनो में छात्रों को अपने लक्ष्य को निर्धारित करने और उसे प्राप्त करने के तरीके बताए। विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने छात्रो को जीवन में शिक्षा के महत्व से परिचित करायां। प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी ने कहा कि एकेएस विश्वविद्यालय में शिक्षा का ऐसा गुरूकुल है जहां छात्रों का संपूर्ण व्यक्तित्व विकास होता है। इस मौके पर सभी संकाय के डीन, डायरेक्टर्स डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. जी.के. प्रधान, प्रो.जी.सी. मिश्रा, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, डाॅ. सी.के. टेकचंदानी, डाॅ. त्रिभुवन सिंह, डाॅ. आर.एस.मिश्रा, डाॅ. नीरज वर्मा, डाॅ. पंकज श्रीवास्तव,डाॅ. कमलेश चैरे, डाॅ. असलम सईद, डाॅ. महेन्द्र तिवारी, डाॅ. दिनेश मिश्रा, डाॅ. कौशिक मुखर्जी, डाॅ. अखिलेश वाउ, डाॅ. एस.पी. गुप्ता, इंजी. रमा शुक्ला, इंजी. शिवानी गर्ग, इंजी. अजीत सराठे के साथ विश्वविद्यालय परिवार के साथ-साथ नवप्रवेशित विद्यार्थी हजारो की संख्या में उपस्थित रहे।
सतना, विश्वविद्यालय के सभागार में कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी.पी.सोनी, विश्वविद्यालय के विभिन्न संकाय के छात्रों को चांसलर स्काॅलरशिप का वितरण किया गया। कार्यक्रम मे ंएकेएस विश्वविद्यालय के विभिन्न संकाय के 242 विद्यार्थियों का चयन विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित विभिन्न मापदण्डो के रुप मे रखे गए थे जिसमे उपस्थिति, परीक्षा के प्राप्तांक और अनुशासन प्रमुख थे। इस दौरान 792850/- रूपये की स्काॅलरशिप का वितरण विश्वविद्यालय के कुलाधिपति के हाथो हुआ। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में हर सेमेस्टर के बाद चांसलर स्काॅलरशिप का वितरण होता है। जिसमें सभी संकाय के छात्र लाभांन्वित होते है। इस मौके पर फैकल्टी आॅफ बी.टेक माइनिंग के छात्र मयंक को 21500/- रूपये की सर्वाधिक स्काॅलरशिप प्रदान की गयी।इस मौके पर विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी प्रतिकुलपति डाॅ. हषर्वधन, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. जी.के. प्रधान, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव,डाॅ. जी.एस.पाण्डेय,डाॅ. तोमर, एकाउंट सेक्शन से ,एस.एन.द्विवेदी,रजनीश सोनी,महेन्द्र सोनी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ दीपक मिश्रा ने किया।
सतना, एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के प्रांगण में भारतवर्ष का 71 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमामय तरीके से मनाया गया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी.पी. सोनी ने तिरंगा फहराया। ध्वजारोहण के पश्चात् सभागार में कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने भारतवर्ष की स्वतंत्रता दिवस की गरिमामयी परम्परा पर व्याख्यान दिया। छात्र-छात्राओं ने इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी प्रतिकुलपति डाॅ. हषर्वधन, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. जी.के. प्रधान, प्रो.जी.सी. मिश्रा, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, डाॅ. सी.के. टेकचंदानी, डाॅ. त्रिभुवन सिंह, डाॅ. आर.एस.मिश्रा, डाॅ. नीरज वर्मा, डाॅ. कमलेश चैरे, डाॅ. असलम सईद, डाॅ. महेन्द्र तिवारी, डाॅ. दिनेश मिश्रा, डाॅ. कौशिक मुखर्जी, डाॅ. अखिलेश वाउ, डाॅ. एस.पी. गुप्ता, इंजी. रमा शुक्ला, इंजी. शिवानी गर्ग, इंजी. अजीत सराठे के साथ विश्वविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
लापरवाही कार्य के किसी भी चरण में खतरनाक- डा.प्रधान,एकेएस वि.वि.
सतना।खनन सुरक्षा महानिदेशालय,नागपुर द्वारा 10 अगस्त को आयोजित वर्कशाॅप मे एकेएस वि.वि. के इंजी. डीन डाॅ.जी.के.प्रधान ने बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होते हुए उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए बताया कि माइनिंग क्षेत्र में खतरे का मूल्यांकन करते हुए सुरक्षा प्रबंधन आवश्यक है उन्होंने बताया कि खनन सुरक्षा पर मानकों एवं विशेषज्ञों की राय महत्वपूर्ण है जिनका सम्पूर्णता से पालन करना जरुरी है और किसी भी तरह की लापरवाही कार्य के किसी भी चरण में खतरनाक है।वर्कशाॅप की अध्यक्षता वी.लक्ष्मीनारायणन,खान सुरक्षा उपमहानिदेशक ने उन्होंने डाॅ. प्रधान की सुरक्षा पर दी गई राॅय की प्रशंशा की।कार्यक्रम के दौरान वि.वि. के माइनिंग संकाय की विशिष्टता पर भी डा.प्रधान ने जानकारी दी उन्होंने एकेएस वि.वि. के पाठ्यक्रम के इंडस्ट्री ओरिएन्टेड होने पर भी चर्चा करते हुए बताया कि माइनिंग के समस्त उच्च मानकों का अध्ययन एकेएस वि.वि. के छात्रों को अध्यययनकाल में करवाया जाता है। वर्कशाॅप मे सोहागपुर, एरिया के एक्टिंग जी.एम.मि. पाण्डेय,एसईसीएल, जोहिला,सोहागपुर और जमुना कोतमा क्षेत्र के 150 से अधिक अधिकारी एवं सुरक्षा प्रबंधक शामिल रहे।
वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी रहेंगें उपस्थित-छात्रों के लिए चांसलर स्काॅलरशिप का होगा वितरण
सतना। एकेएस वि.वि. प्रबंधन ने बताया कि एकेएस वि.वि. में भारतवर्ष का स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। इस मौके पर एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति वी.पी.सोनी वि.वि. के पदाधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं के बीच उपस्थित रहेंगें एवं उन्हे संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की गरिमा पर व्याख्यान देंगें और वि.वि. की प्राचीर से झंडारोहण करेंगें। इस कार्यक्रम के बाद चाॅसलर बी.पी सोनी वि.वि. के सभागार में एक संक्षिप्त एवं भव्य कार्यक्रम के दौरान एकेएस वि.वि. के छात्रों को चाॅसलर स्काॅलरशिप भी प्रदान करेंगें जिसमे वि.वि.के 242 छात्र सात लाख,बान्नवे हजार आठ सौ पचास रु. की चाॅसलर स्काॅलरशिप से लाभान्वित होंगें। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. में सभी संकाय के छात्रों के लिए अटेन्डेन्स,परीक्षा के अंको एवं अनुशासन के मापदंडों पर खरा उतरने पर स्काॅलरशिप की पात्रता है। वि.वि. प्रबंधन ने कहा कि छात्र कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहें और अपने चेक प्राप्त करें।
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के सभागार में बुधवार को 3 दिवसीय एन्टप्रेन्योरशिप एवेयरनेस (उद्यमिता जागरुकता) कार्यक्रम का समापन इंडस्ट्री विजिट के साथ किया गया ।कार्यक्रम के तीसरे दिन उद्यमी एवं मोटिवेटर एंटप्रेन्योरशिप युधिष्ठिर हाॅलदार ने एग्रीकल्चर संकाय के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उद्यमिता विकास एक के क्रम मे आपको विभिन्न चरणबद्ध प्रक्रिया से परिचित तो होना है इसी के साथ शासन की कई योजनाऐं इसे सफल करने में सहायता करती है। विजिट के दौरान अभिषेक सिंह और मैनेजमेंट फैकल्टी चंदन सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम डिपार्टमेंट आॅफ एग्रीकल्चर सांइस एण्ड टेक्नोलाॅजी, नेशनल इम्प्लीमेन्टेटिव माॅनीटरिंग एण्ड ट्रेनिंग, एन्टप्रेन्योरशिप डेव्हपलमेंट इंन्स्टीट्यूट आॅफ इण्डिया द्वारा प्रायोजित है कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने धान मिल की प्रक्रिया को विस्तार से समझा जिसमें हस्क एवं ब्रान सेपरेशन के साथ मिल्स की मल्टीटास्किंग मैडी सेपरेशन मिस्ट पोलिसिंग वेइंग आॅफ राइस शामिल रहे।