एकेएस वि.वि. के सिविल और मैकेनिकल इंजी.के पाॅच छात्रों ने टेक्निकल वर्कशाॅप में की सहभागिता गुजराज में ‘‘एन्वायर्नमेंटल चैलेन्जेस इन एनर्जी सेक्टर‘‘ पर हुई दो दिवसीय वर्कशाॅप
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1254
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि.सतना के इंजी. संकाय के पाॅच होनहार विद्यार्थियों ने लार्सन एण्ड टर्वो पाॅवर ट्रेनिंग इन्स्टीटृयूट,वडोदरा,गुजरात में आयोजित दो दिवसीय वर्कशाॅप मे सहभागिता दर्ज कराई। बी..टेक सिविल एवं मैकेनिकल के विद्यार्थियों धर्नीश सिंह परिहार, सुशील गौतम, ललित द्विवेदी, अंकित सोनी (सिविल इंजी.)विभाग एवं अंकित सिंह (मैकेनिकल इंजी.विभाग) ने एन्वायर्नमेंटल चैलेन्जेस इन एनर्जी सेक्टर पर हुई वर्कशाॅप को जानकारी पूर्ण बताते हुए कहा कि इससे हमें वर्तमान की विकराल समस्या पाल्यूशन (प्रदूषण) की वर्तमान अवस्था का ज्ञान हुआ प्रदूषण के विभिन्न नकारात्मक प्रभावों पर चर्चा के साथ होने वाली बीमारियों और पाल्यूशन कैसे कम करें और किस तरह की पर्यावरण की समस्याऐं हैं जिन्हे दूर करना जरुरी है समूचे विषय पर भी गहन चर्चा हुई। वर्कशाॅप 14 एवं 15 सितम्बर को आयोजित हुई जो काफी उपयोगी रही। इस मौके पर सेन्ट्रल पाल्यूशन कन्ट्रोल बोर्ड के चेयरमैन के साथ पूरे भारतवर्ष के इंजी. की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। वडोदरा, गुजरात में आयोजित वर्कशाॅप मे सफलतापूर्वक सहभागिता प्राप्त करने के लिए छात्रों ने वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, इंजी. डीन प्रो.जीे.के. प्रधान और मैकेनिकल विभागाध्यक्ष इंजी.डाॅ.पंकज श्रीवास्तव ,सिविल विभागाध्यक्ष शिवानी गर्ग के प्रति आभार व्यक्त किया है। इन्हे सहभागिता प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।