एकेएस वि.वि. के फार्मेसी में फे्रसर्स पार्टी की धूम सीनियर्स और जूनियर्स ने मिलकर मचाया धमाल
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1345
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. के फार्मेसी विभाग मे फार्मेसी के जूनियर्स और सीनियर्स ने मिलकर फ्रेसर्स पार्टी सेलीब्रेट की। इस मौके पर कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ नाटक की प्रस्तुति खास रही। सभी अतिथियों का छात्रों ने सभागार में स्वागत टीका लगाकर किया। कार्यक्रम में वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,ओएसडी,प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,प्रो. निगम ने विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि लक्ष्य सदा याद रखना इसे ओझल न होने देना।काक चेष्ठा, बकुल ध्यानम, श्वान निद्रा, अल्प भेाजी इस सूत्र को विद्यार्थी को हमेशा याद ख्रखना है इन गुणों के साथ रहकर जीवन को परिष्कार की तरफ ले जाना है। ऐसा आपको हमेंशा याद रखना है। इस कार्यक्रम में वि.वि. के फार्मेसी विभाग के फैकल्टीज डाॅ.सूर्य प्रकाश गुप्ता, डाॅ. मधु गुप्ता, मि.सी.पी. सिंह,मि. अंकुर अग्रवाल,प्रियंका गुप्ता,,नेहा गोयल, प्रदीप त्रिपाठी,प्रियंका नामदेव के साथ वि.वि. के फार्मेसी डिप्लोमा एवं डिग्री छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में छात्रों को मोमेन्टो प्रदान किया गया।