एकेएस वि.वि. में वल्र्ड फार्मासिस्ट डे पर बृहद सेमिनार फार्मासिस्ट हमेशा मानवता की सेवा के लिये अपने काम में जुटे रहते हैं-डाॅ.गुप्ता
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1319
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। बेल्को फार्मा हरियाणा द्वारा स्पांसर्ड एवं एकेएस वि.वि. सतना द्वारा कोस्पांसर्ड सेमिनार एकेएस वि.वि. सतना के सेन्ट्रल हाॅल में आयोजित किया गया। गौरतलब है कि 25 सितम्बर वल्र्ड फार्मासिस्ट डे था और मौके पर मंच से एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सेवा का नजरिया और मानवजाति को पीड़ा से दर्द से मुक्त करना फार्मासिस्ट का काम होता है। इनकी सेवा की कद्र होनी चाहिए। जबकि मुख्य अतिथि मि. पी.के. गुप्ता, चेयरमैन कन्फेडेरेशन आॅफ इंडियन फार्मास्यूटिकिल इण्डस्ट्री, न्यू दिल्ली एण्ड प्रेसीडेन्ट बेल्को फार्मा हरियाणा ने करेंट सिनेरियो आॅफ इंडियन फार्मास्यूटिकल इण्डस्ट्रीज इन व्यू आॅफ ग्लोबल मार्केट पर व्याख्यान देते हुए कहा कि विश्व में फार्मास्यूटिकल इण्डस्ट्रीज तेजी से वृद्धि कर रही है और इसका वैश्विक स्वरूप वृहद होता जा रहा है भविष्य में स्वास्थ्य सेवाएं और उन्नत होकर लाखों लोगों के रोजगार का माध्यम बनेंगी। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट हमेशा मानवता की सेवा के लिये अपने काम में जुटे रहते हैं और हमारे प्राणों की रक्षा करते हैं। उन्होंने एकेएस वि.वि. की तारीफ करते हुए कहा कि एकेएस वि.वि. की ख्याति के अनुरुप छात्र छात्राओं के लिये अवसरों के द्वार खुलेंगें। गौरतलब है कि एकेएस वि.वि. में आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम की थीम ‘‘फ्राम रिसर्च टू हेल्थ केयर योर फार्मासिस्ट इज इन योर सर्विस‘‘ रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन करके किया गया तत्पश्चात सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने एकेएस वि.वि. में आयोजित कार्यक्रम कार्यक्रम वल्र्ड फार्मासिस्ट डे की तारीफ की। सेमिनार के मौके पर फ्री आई एण्ड डेन्टल चेकअप कराया गया। जिसमें तकरीबन 300 लोगों ने चेकअप का लाभ लिया। इसके बाद छात्र छात्राओं के लिये पोस्टर क्विज और एक्सटेम्पोर की प्रतियोगिताएं रखी गईं। पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता अमन मोटवानी ग्र्रुप रहा जबकि क्विज के विजेता अविनाश ग्रुप रहा। एक्सटेम्पोर के विजेताओं मे प्रथम अनामिका प्रथम, दीपक द्वितीय एवं शिवांगी तृतीय पुरस्कारों से नवाजे गए। वैलेडटरी शेसन के दौरान अतिथियों को मोमेंटो प्रदान किये गये। कार्यक्रम के दौरान वि.वि. के कुलपति पारितोष के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, महामंडलेश्वर भूमानंद, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, फार्मेसी विभागाध्यक्ष डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता, डाॅ. मधु गुप्ता, सीपी सिंह, प्रभाकर तिवारी, प्रियंका गुप्ता, प्रदीप त्रिपाठी, प्रियंका नामदेव, अंकुर अग्रवाल, नेहा गोयल, सुमित,शशि चैरसिया,प्रदीप सिंह,मनोज द्विवेदी,नवल सिंह के साथ फार्मेसी विभाग के सभी छात्र छात्राओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। फार्मासिस्ट डे सेमिनार की सफलता पर फार्मेसी विभाग विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के संचालक डाॅ. सूर्य प्रकाश गुप्ता ने अतिथियों एवं उपस्थित जनों का आभार माना।