एकेएस वि.वि.के सीमेंन्ट टेक्नाॅलोजी विभाग में दो वरिष्ठ विशेषज्ञों की नियुक्ति सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी के छात्रों को मिलेगा सीमेंन्ट मैजेजमेंट एवं प्रोडक्शन का और बेहतर ज्ञान
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1264
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. के एम.टेक,बीटेक सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी एवं डिप्लोमा सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी विभाग में देश के दो सुप्रसिद्व सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी क्षेत्र के दो विषय विशेषज्ञों की सेवाऐं मिलने से छात्र-छात्राओं को विश्व स्तर की जानकारी मिलेगी। सीमेंन्ट टेक्नाॅलाजी विभाग में ज्वायनिंग करने वाले विषय विशेषज्ञ एवं प्रशासक मि. करुणानाथ .भटटाचार्य ने विदेशों की अनेक कंपनियों के साथ लाफार्ज कनाडा में बतौर जनरल मैनेजर लम्बे समय तक सेवा प्रदान करने के साथ पैतीस वर्षो तक सीमेंन्ट इंडस्ट्रीज में अनवरत कार्य किया है।उन्होंने कैनेडा से सेवानिवृत्ति के साथ ही भारत का रुख किया। इसके पूर्व उन्होनें विदेशों मे ओमान,नायजीरिया और एसीसी सीमेंन्ट में भी अपनी सेवाऐं प्रदान की हैं। सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी विभाग में ही मि. बीरेन्द्र कुमार सिंह ने भी वतौर प्राध्यापक ज्वायन किया है मि.बीरेन्द्र कुमार सिंह ने मैहर सीमेंन्ट मे बतौर जनरल मैनेजर क्वालिटी कन्ट्रोल, क्वालिटी एश्योरेंश के लिए 45 वर्षो तक कार्य किया है।एकेएस वि.वि. का सीमेंन्ट टेक्नाॅजाजी भारतवर्ष का ऐसा पाठयक्रम है जहाॅ विद्यार्थियों को सीमेंन्ट इंडस्ट्रीज की आधारभूत जानकारियाॅ,वैश्विक परिदृष्य में सीमेंन्ट कंपनियों की कार्यप्रणाली,सीमेंन्ट इंडस्ट्रीज मे जाॅब के अवसर के साथ-साथ सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी से संबंधित महत्वपूर्ण वैश्विक जानकारियाॅ कोर्स अपडेशन के साथ प्राप्त होती है। बी.टेक.सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी मे सात सेमेस्टर तक वि. वि. एवं अंतिम सेमेस्टर में सीमेंन्ट कंपनी में ट्रेनिग दिलवाई जाती है। गौरतलब है कि एकेिएस वि.वि. के विभिन्न विभागों में पाप्युलर लेक्चर सीरिज के तहत देश-विदेश के विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान आयोजित होते हैं। दोनों विशेषज्ञों के एकेएस वि.वि. के सीमेंन्ट टेक्नाॅजाजी विभाग में ज्वायनिंग के बाद सीमेंन्ट टेक्नाॅलाजी विभाग के छात्र-छात्राओं में हर्ष का माहौल है।वि.वि. के छात्रों को ज्ञान समृद्व करने एवं इंडस्ट्री ओरिएण्टेड करने के लिए इंडस्ट्रियल विजिट और गेस्ट लेक्चर आयोजित होते है।