एकेएस वि.वि. सतना के रसायन विभाग में एक बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विश्व सरकार कैसे बने, कैसे संपूर्ण विश्व विकास की एक सोच रखे, शक्तिशाली, संप्रभुता संपन्न, जनतांत्रिक, लोक कल्याणकारी एवं प्रगतिशाील विश्व सरकार का गठन हो और यह समस्त मानवता को सकारात्मकता के साथ आगे ले जाए इस पर विस्तार से online विद्वजनों ने चर्चा की। शुरुआत हुई 1945 में जापान के हिरोशिमा और नागासाकी की परमाणु बम विस्फोट की विभीषिका एवं भयावहता पर चर्चा से जिस पर Webinar में विषयसम्मत विद्वजनों ने अपनी राय रखी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डाॅ.एम.एल शर्मा,प्रो.त्रिभुवन University ,नेपाल ने अपने विद्वतापूर्ण उदबोधन में परमाणु बम एवं रासायनिक हथियारो के खतरों से आगाह करते हुए कहा कि हम पहले भी इसकी भयावहता का शिकार होकर जिए हैं एक पल के गुस्से से समस्त मानव जाति पर बडा खतरा हो सकता है। 1945 से अब तक नागासाकी एवं हिरोशिमा पर हुए परमाणु बम विस्फोट के प्रभाव का उदाहरण लेते हुए मानव सभ्यता पर भविष्य में इस तरह की घटना का पुनः होना भयावह बताया। उन्होंने व्यापक संदर्भ में चर्चा करते हुए कई ऐतिहासिक समझौतों और संधियों के साथ विनाशक युद्वों पर चर्चा और उनके प्रभाव भी बताए। एकेएस वि.वि.के कुलाधिपति माननीय श्री बी.पी.सोनी जी की अवधारणा की उन्होंने भरसक सराहना की। वेबिनार में प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन ने उद्घाटन भाषण देते हुए संपूर्ण विषय पर विषद जानकारी से परिचित कराते हुए विश्व सरकार की संपूर्ण वैचारिक प्ृष्टभूमि से अवगत कराया। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने विश्व सरकार की जरुरत पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विश्व में जिस तरह के उठापटक और संघर्ष की स्थितियाॅ निर्मित हो रही हैं वह काफी संकटपूर्ण और भविष्य के नजरिए से खतरनाक हैं विश्व सरकार से समग्र विकास, विश्व में स्थाई शांति एवं मानव जाति का कल्याण संभव है। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. के माननीय कुलाधिपति बी.पी.सोनी जी ने इस अवधारणा का सपना देखा है उनका कहना है कि अगर विश्व युद्व हुआ तो समस्त मानवता और सभ्यता ही मिट जाएगी इसलिए एक ऐसी सरकार की जरुरत है जो इस विनाश को रोक सके और मानव कल्याण कर सके। उनका कहना है कि समय की माॅग है विश्व सरकार,उन्होंने इस पर कई आलेख भी साझा किए हैं जो काफी प्रसंशित रहे हैं।वेबिनाॅर को दर्शकों का अच्छा प्रतिसाद मिला और कई देशों के व्यूअर्स भी इससे जुडे। कार्यक्रम के आयोजन में डाॅ.शैलेन्द्र यादव की मुख्य भूमिका रही। आयोजन समिति में डाॅ. दिनेश मिश्रा, विभागाध्यक्ष, रसायन, डाॅ.समित कुमार, कान्हा सिंह तिवारी, सुषमा सिंह, मनोज शर्मा, दिनेश बाल्मीकि, सुन्दरम खरे की प्रमुख भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन नाहिद उस्मानी ने किया। वेबिनार मे आभार वरिष्ठ प्रोफेसर डाॅ.आर.एस.निगम ने किया।इस मौके पर प्रो.आर.एन.त्रिपाठी जी की गरिमामयी उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
An indigenous program was organized in the Physics Department of AKS University Satna in which the elite and intellectuals of different field contributed the discussion on how the world government should be formed, what should be the idea for holistic and comprehensive development of the world. The scholars discussed in detail that a powerful, sovereign, democratic, public welfare and progressive world government should be formed and it should take all humanity forward with positivity. It began with a discussion on the horrors of the atomic bombings of Hiroshima and Nagasaki in Japan in 1945, on which the scholars expressed their opinion in the Webinar. The keynote speaker of the program Dr.ML Sharma Vice Chancellor, Tribhuvan University Nepal said in his eloquent speech that the world government is the call of the present and the need of the future. He said even in the past we have been a victim of horror. He said even a moment's anger can be a great danger to the entire human race. From 1945 till now, human civilization is living under its influence. Discussing in a wider context, he also discussed the destructive wars and their effects with many historical agreements and treaties. He greatly appreciated the concept of the Chancellor of AKS University. In the webinar, the Vice-Chancellor, Dr. Harsh Vardhan, while giving the inaugural speech, made him aware of the entire ideological background of the world government and introduced him to the detailed information on the entire subject. Anant Kumar Soni, Pro Chancellor, AKS University, while expressing his views on the need of world government, said that the kind of upheaval and conflict situations that are being created in the world are quite dangerous from the future point of view. He said a holistic development, lasting peace and welfare of mankind in the world is possible only with the formation of world government. It is noteworthy that AKS University's Hon'ble Chancellor BP Soni ji has dreamed of this concept, he says that if world war happens, then all humanity and civilization shall meet a disastrous end. so there is a need for a government that can stop this destruction and do human welfare. He says that the need of the hour is the world government. He has also shared many articles on this, which have been very much appreciated. The Webinar got a good response from the audience and the viewers of many countries. Dr. Shailendra Yadav also played an important role in organizing the program. Dr. Dinesh Mishra, Head of Department, Physics, Dr. Samit Kumar, Kanha Singh Tiwari, Sushma Singh, Manoj Sharma, Dinesh Balmiki and Sundaram Khare played major roles in the organizing committee. Nahid Urmani conducted the program. Senior Professor Dr. R.S. Nigam expressed words of gratitude to all the guest speakers. The dignified presence of Prof. RN Tripathi was remarkable on this occasion.
एकेएस वि.वि. सतना के "Biotech Faculty" डाॅ. अश्विनी वाऊ, ने सात दिवसीय Virtual National Workshop में भाग लिया Faculty Development Program में उन्होंने सहभागिता देते हुए बताया कि यह एक शानदार सीखने का अवसर रहा एनएएसी बेंगलूरु और उच्च शिक्षा विभाग के साथ शैक्षणिक सहयोग में Career College भोपाल के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा यूजीसी के परामर्श योजना के तहत 26 जुलाई से 1 अगस्त 2021 तक आयोजित कार्यक्रम में इसे व्यापक रुप से चलाया गया। इस Faculty Development कार्यक्रम में डाॅ.अश्विनी वाऊ को "Catch of the Day" Online Competition विजेता घोषित किया गया उन्होंने इस प्रतियोगिता में Mind Map को रेखांकित किया। उन्हें Star Performer Of the day के Award से सम्मानित भी किया गया। एकेएस वि.वि. परिवार ने उन्हें शुभकामनाऐं देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।
A Biotech Faculty of AKS University Satna Dr. Ashwini Bau, participated in the Seven Days Virtual National Workshop. While participating in the Faculty Development Program, she said that it was a wonderful learning opportunity by the Internal Quality Assurance Cell of Career College, Bhopal. The virtual workshop was organized in academic collaboration with NAAC Bangalore and Department of Higher Education, UGC. It was carried out extensively from 26 July to 1 August 2021. In this faculty orientation programme Dr. Ashwini Bau was declared the Catch of the Day winner in the online competition. She outlined the mind map in this competition. She was also honored with the Star Performer of the Day award. The University family has expressed happiness by wishing her the best wishes.
ए के एस विश्वविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी विभाग में कार्यरत एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अश्विनी वाऊ ने सात दिवसीय वर्चुअल नेशनल वर्कशॉप एवं फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में भाग लिया जो NAAC बेंगलुरु और उच्च शिक्षा विभाग के साथ शैक्षणिक सहयोग में कैरियर कॉलेज भोपाल के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा, यूजीसी के परामर्श योजना के तहत 26 जुलाई से 1 अगस्त 20 21 तक आयोजित किया गया था ।जिसका विषय NAAC संशोधित दिशा-निर्देश गुणवत्ता पहल में एक आदर्श बदलाव था ।इस एफडीपी में डॉ अश्विनी वाऊ , Catch of the Day ऑनलाइन कॉम्पिटिशन विजेता रही। उन्होंने इस कॉम्पिटिशन में माइंड मैप को रेखांकित किया था। उन्हें स्टार परफॉर्मर ऑफ द डे के रूप में सम्मानित किया गया है l
एकेएस वि.वि. सतना के इलेक्ट्रिकल इंजी संकाय के विद्यार्थी अब्दुल मनन खान का चयन बतौर Project Engineering बडे पैकेज पर हुआ है। चयनित छात्र अब्दुल काफी मेहनती और होनहार छात्र है और Faculty के सतत मार्गदर्शन के लिए वह हमेशा प्रयासरत रहकर कार्य करते हैं इसी कडी में उन्हे टेक महिन्द्रा कंपनी मे टीम के साथ विभिन्न Project में कार्य करना होगा। भारतीय Multinational company Tech महिन्द्रा द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा में अच्छे अंको से उत्तीर्ण होकर अब्दुल ने इंटरव्यू पैनल को भी प्रभावित किया। इनका सैलरी पैकेज तीन लाख साठ हजार के करीब होगा टेक महिन्द्रा में चयन होने पर उन्होंने वि.वि. और अपने परिजनों का नाम रोशन किया है। उन्हें उनकी प्रतिभा के अनुसार भविष्य में अपार अवसर भी मिलेंगें। भारत की प्रतिष्ठित कंपनी टेक महिन्द्रा का IT Industry और Technology में बडा नाम है। अब्दुल के टेक महिन्द्रा में चयन पर एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, इंजी. डीन डाॅ.जी.के.प्रधान, विभागाध्यक्ष इंजी. रमा शुक्ला के साथ इलेक्ट्रिकल इंजी. के सभी Faculty Member ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थी के उज्जवल भविष्य की कामना की है। छात्र ने अपने चयन का श्रेय वि.वि. में Industry oriented training के भरपूर अवसर दिए जाने को दिया है जो वि.वि. में छात्रों के हितार्थ लगातार होती है।
एकेएस वि.वि. सतना के Computer Science एण्ड इंजी. संकाय के विद्यार्थी अर्पित गौतम बीटेक सीएसई 2021 बैच के छात्र का चयन बतौर Software Developer बडे पैकेज पर हुआ है। अर्पित काफी होनहार छात्र है और शिक्षकों के प्रिय भी, सतत मार्गदर्शन के लिए वह हमेशा प्रयासरत रहते हैं। इनका सैलरी पैकेज तीन लाख पचास हजार के करीब होगा अर्पित का चयन प्रतिष्ठित कंपनी golden eagle IT. Technology Private Limited में बतौर जूनियर राॅर (रुबी आन रेल) Developer हुआ है। अर्पित के इंदौर की बडी IT company में चयन पर एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,इंजी. डीन डाॅ.जी.के.प्रधान, विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.बाऊ के साथ कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी. के सभी फैकल्टी मेम्बर्स ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थी के उज्जवल भविष्य की कामना की है। छात्र ने अपने चयन का श्रेय एकेएस वि.वि. प्रबंधन के लगातार Students को प्रात्साहित करने, वि.वि. के कम्प्यूटर विभाग में विषय विशेषज्ञों के द्वारा अनवरत Industry oriented training के भरपूर अवसर दिए जाने के साथ फैकल्टीज के सतत मार्गदर्शन और स्वजनों के आशीर्वचनों को दिया है।
एकेएस वि.वि. सतना के Research Scholar-Biotechnology बीरेन्द्र पाण्डेय को मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के द्वारा Young Scientist Award-2012 श्रेणी के तहत चयनित किया गया है। इसके अंतर्गत उन्हें 6 माह की निःशुल्क प्रशिक्षण Fellowship प्रदान की गई है। उल्लेखनीय है कि बीरेन्द्र पाण्डेय का शोध कार्य डाॅ.दीपक मिश्रा के दिशा निर्देश में संचालित है। इस Scholarship के तहत Research Topic Pektines उत्पादन से प्राप्त की है। जिसमें उन्होंने बताया है कि फल के छिलकों से Pektines उत्पादन केा सूक्ष्म जीवों द्ववारा बढाया जा सकता है और उसमें उत्पादन राषि को कम करने के साथ औद्योगिक जगत में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उनकी इस उपलब्धि पर वि.वि.प्रबंधन,बायोटेक और Food tech के Faculty ने हर्ष व्यक्त किया है।
A Research Scholar of Biotechnology Department of AKS University Birendra Pandey has been selected underYoungScientistAward-2012category by Madhya Pradesh Council of Science and Technology . Under this, he shall be provided free training fellowship for 6 months. It is noteworthy that the research work of Birendra Pandey is being conducted under the guidance of Dr. Deepak Mishra. The research topic under this scholarship is obtained from pectiness production in which he has told that pectiness production from fruit peels can be increased by micro-organisms and can play an important role in the industrial world by reducing the production amount in it. Faculties of University Management, Biotech and Foodtech have expressed their happiness on this achievement.
An Associate Professor Dr. Dhirendra Ojha posted in the Department of Commerce of AKS University published a Research Paper in association withPriyaJain a ResearchScholar in AKSUniversity. She has co-authored the research paper for Inspira Group of Journals an International Journal of Advanced Research in Commerce and Management Volume 4 No. 2 (1) in April-June, 2021. The topic of the research paper was Impact of Fraud on Indian Banking Sector. It has been observed that Public Sector Banks have a higher share of Private Sector Banks. There were more cases as compared to banks and also the total amount involved in PSBs is much higher as compared to PVBs. Least cases of fraud were reported from local area banks. The report shows that there has been an increase of 28 per cent in volume terms and 159 per cent in value terms in comparison to the previous year. Advance related fraud has the maximum impact of all banking frauds in India due to the high value involved.