विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग में पदस्थ एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.धीरेन्द्र ओझा का research paper inspire group off Janrals के international janral off advance research इन commerce and management के valume 4 No. 2 ( I) अप्रैल-जून,2021 में Impact off Frode on Indian banking sector विषय पर प्रकाशित हुआ जिसमे उनके साथ सह लेखक के रूप में प्रिया जैन रिसर्च स्कॉलर AKS विश्वविद्यालय थीँ /यह देखा गया है कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में निजी क्षेत्र के बैंकों की तुलना में अधिक मामले थे और साथ ही पीएसबी में शामिल कुल राशि पीवीबी की तुलना में बहुत अधिक है। स्थानीय क्षेत्र के बैंकों से धोखाधड़ी के कम से कम मामले आए। रिपोर्ट से पता चलता है कि पिछले वर्ष की तुलना में धोखाधड़ी के मामलों में मात्रा के हिसाब से 28 प्रतिशत और मूल्य के हिसाब से 159 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उच्च मूल्य शामिल होने के कारण भारत में सभी बैंकिंग धोखाधड़ी में अग्रिम संबंधित धोखाधड़ी का अधिकतम प्रभाव पड़ता है।
Academic pride of Vindhya region AKS University Continues to avail placements opportunity for students. The trend of companies placements in the time of lockdown and Covid 19 in AKS University has brought in normalcy by availing placement opportunities for its students. A final year student Praveen Tiwari of faculty of B. Tech of The University has got a big opportunity in Tejar Private Limited Haryana. He has been appointed as shift incharge in the Tejar Private Limited Company, Haryana. It is a fast growing company. Student's selection has been done ater online written test and virtual interview. There is joy in the department after the final year student of Food Tech has been selected for the post of Shift Incharge. Talking about Praveen's responsibilities, he said that he would manage the Coordination, Maintain High Productivity and Consistent Positive Customer Experience on the daily basis operations of the company. He will report to his manager. The student has been given appointment on the package of three lakh thirty thousand per annum. His field of work will be Haryana. In future, promotions will also be there at regular intervals. Tejar Pvt. Ltd. is a growing name in the field of Food Products, FMCG and Agriculture Products. On the selection of the student Anant Kumar Soni, Pro-Chancellor, Dr. Harsh Vardhan, Dr. RS Tripathi, Head of Department, Engg. Rajesh Mishra, Training and Placement Coordinator, Food Tech, Prafulla Gautam, Faculty Birendra Pandey along with all the Faculty members of Food Tech have expressed their happiness and wished for the bright future of the student.
विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. सतना में निरंतर Placement हो रहे हैं। लाॅकडाउन और कोविड 19 के समय में भी कंपनियों का रुझान वि.वि. के छात्रों की तरफ निरंतर बना रहा सामान्य हो रही परिस्थितियों के समय एकेएस वि.वि. के बी. टेक. Food tech के फाइनल ईयर के छात्र प्रवीण तिवारी को यह बडा अवसर मिला है तेजार Private Limited हरियाणा में, जहाॅ इन्हं Company में Shift Incharge के पद पर नियुक्ति मिली है तेजार Private limited company, हरियाणा तेजी से ग्रोथ कर रही कंपनी है छात्र का यहाॅ चयन Online लिखित टेस्ट और virtual interview बाद हुआ है बी. टेक. फूड टेक के फाइनल ईयर के छात्र के शिफ्ट इंजार्ज पद पर चयन के बाद विभाग में हर्ष है। वहीं प्रवीण की जिम्मेदारी की बात करें तो वह कंपनी के daily operation पर coordination, high productivity को बनाए रखना और consistently Positivity customer experience को मैनेज करेंगें ओर अपने मैनेजर को रिपोर्ट करेंगें। छात्र को तीन लाख तीस हजार पर एनम के पैकेज पर नियुक्ति प्रदान की गई है। इनका कार्यक्षेत्र हरियाणा रहेगा भविष्य में नियमित अंतराल पर प्रमोशन भी प्राप्त होगें। तेजार प्रा.लिमिटेड कंपनी फूड प्रेाडक्ट, एफएमसीजी और Agriculture Product के क्षेत्र में बढता हुआ नाम है। विद्यार्थी के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष इंजी.राजेश मिश्रा, Tranining and Placement coordinator Food tech, प्रफुल्ल गौतम, फैकल्टी बीरेन्द्र पाण्डेय के साथ फूड टेक के सभी फैकल्टी मेम्बर्स ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
एकेएस वि.वि. सतना के Management Faculty डाॅ.कौशिक मुखर्जी का paper International जर्नल में प्रकाशित हुआ है। जिसका विषय A Study On propensity Toward various Investment Options है उन्होने अपना पेपर मैनेजमेंट रिसर्च स्काॅलर यश शर्मा के साथ प्रस्तुत किया है। इंटरनेशनल जर्नल On recent trends इन बिजनेश एण्ड टूरिज्म के नए वाल्यूम में प्रस्तुत किया है जो जुलाई 2021 के वाल्यूम फाइव,थर्ड इश्यू जिसे Online आईएसएसएन 2550.1526 में स्थान मिला है। उनकी उपलब्धि पर वि.वि.प्रबंधन के साथ मैनेजमेंट विभाग के फैकल्टीज ने खुशी जाहिर की है।
Placements on regular basis are being availed in the Academic pride of Vindhya region the AKS University Satna. In the same vein, Satendra Mishra a B. Tech Student of 2021 pass out batch student of Faculty of Mechanical Engineering, has got this opportunity in Pahwa Metalics Private Limited, where he has been appointed to the post of Graduate Trainee Engineer. The campus selection is done after online tests and interview. On the selection of the student of the Faculty of Mechanical Engineering, Pro-Chancellor Anant Kumar Soni, Per Vice Chancellor Dr. Harsh Vardhan, Dr. RS Tripathi, Dr. Gk Pradhan, All the faculty members and Head of the Department, Pankaj Shrivastava have expressed their happiness and wished for the bright future of the student. Satendra has been given appointment on the package of two lakhs per annum. His work station area is Pune.
विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. सतना में निरंतर प्लेसमेंट हो रहे हैं। इसी कडी में बी. टेक. Mechanical Engineering संकाय के 2021 Passout छात्र सतेन्द्र मिश्रा को ह अवसर मिला है पाहवा मेटेलिक्स प्रायवेट लिमिटेड में, जहाॅ इन्हं ग्रेजुएट टेनी इंजीनियर के पद पर नियुक्ति मिली है। छात्र का यहाॅ चयन Online Test और Interview के बाद हुआ है Mechanical Engineering संकाय के विद्यार्थी के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,इंजी.डीन डाॅ.जी.के.प्रधान, विभागाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव के साथ सभी Faculty Member हर्ष व्यक्त करते हुए छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की है। सतेन्द्र को दो लाख पर एनम के पैकेज पर नियुक्ति प्रदान की गई है। इनका कार्यक्षेत्र पूना है।
एकेएस वि.वि. सतना के Management Faculty डाॅ.कौशिक मुखर्जी ने International Social Science and Management Welfare Association, नेपाल के कार्यक्रम में विषय की शानदार और प्रेरक प्रस्तुति के साथ अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई। वैश्विक मंच से International Conference को संबोधित करते हुए उन्होंने Impact of tourism for Social economy Development of "Nepal" पर सारगर्भित, संक्षिप्त और पे्ररक उद्बोधन दिया। गूगल मीट पर आयोजित कार्यक्रम में कई देशों के प्रतिनिधि अपनी राय के साथ शामिल हुए। वि.वि. प्रबंधन ने उन्हें कार्यक्रम में सहभागिता के लिए बधाई दी है। इसके पूर्व भी वि.वि. के विभिन्न संकाय के कई फैकल्टी विदेशों में अपनी चमकदार उपस्थिति दर्ज करवा कर वि.वि. को वैश्विक मंच तक ले जा चुके हैं जिनमें चीन, थायलैण्ड आदि देश शामिल हैं।