एकेएस वि.वि.के बीटेक सीएसई छात्र अर्पित गौतम बने Software Developer golden eagle Technology Private limited इंदौर में हुआ चयन तीन लाख पचास हजार के पैकेज पर देंगें अपनी सेवाऐं Computer विभागाध्यक्ष के सतत मार्गदर्शन को दिया चयन का श्रेय
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 835
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के Computer Science एण्ड इंजी. संकाय के विद्यार्थी अर्पित गौतम बीटेक सीएसई 2021 बैच के छात्र का चयन बतौर Software Developer बडे पैकेज पर हुआ है। अर्पित काफी होनहार छात्र है और शिक्षकों के प्रिय भी, सतत मार्गदर्शन के लिए वह हमेशा प्रयासरत रहते हैं। इनका सैलरी पैकेज तीन लाख पचास हजार के करीब होगा अर्पित का चयन प्रतिष्ठित कंपनी golden eagle IT. Technology Private Limited में बतौर जूनियर राॅर (रुबी आन रेल) Developer हुआ है। अर्पित के इंदौर की बडी IT company में चयन पर एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,इंजी. डीन डाॅ.जी.के.प्रधान, विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.बाऊ के साथ कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी. के सभी फैकल्टी मेम्बर्स ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थी के उज्जवल भविष्य की कामना की है। छात्र ने अपने चयन का श्रेय एकेएस वि.वि. प्रबंधन के लगातार Students को प्रात्साहित करने, वि.वि. के कम्प्यूटर विभाग में विषय विशेषज्ञों के द्वारा अनवरत Industry oriented training के भरपूर अवसर दिए जाने के साथ फैकल्टीज के सतत मार्गदर्शन और स्वजनों के आशीर्वचनों को दिया है।