NAAC एफडीपी में Mind Map प्रतियोगिता की विजेता रही डॉ अश्विनी वाऊ
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 793
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
ए के एस विश्वविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी विभाग में कार्यरत एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अश्विनी वाऊ ने सात दिवसीय वर्चुअल नेशनल वर्कशॉप एवं फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में भाग लिया जो NAAC बेंगलुरु और उच्च शिक्षा विभाग के साथ शैक्षणिक सहयोग में कैरियर कॉलेज भोपाल के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा, यूजीसी के परामर्श योजना के तहत 26 जुलाई से 1 अगस्त 20 21 तक आयोजित किया गया था ।जिसका विषय NAAC संशोधित दिशा-निर्देश गुणवत्ता पहल में एक आदर्श बदलाव था ।इस एफडीपी में डॉ अश्विनी वाऊ , Catch of the Day ऑनलाइन कॉम्पिटिशन विजेता रही। उन्होंने इस कॉम्पिटिशन में माइंड मैप को रेखांकित किया था। उन्हें स्टार परफॉर्मर ऑफ द डे के रूप में सम्मानित किया गया है l