एकेएस वि.वि. की फैकल्टी डाॅ..अश्विनी रहीं "Star Performer Of the day" सात दिवसीय Virtual National Workshop में की सहभागिता
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 857
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के "Biotech Faculty" डाॅ. अश्विनी वाऊ, ने सात दिवसीय Virtual National Workshop में भाग लिया Faculty Development Program में उन्होंने सहभागिता देते हुए बताया कि यह एक शानदार सीखने का अवसर रहा एनएएसी बेंगलूरु और उच्च शिक्षा विभाग के साथ शैक्षणिक सहयोग में Career College भोपाल के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ द्वारा यूजीसी के परामर्श योजना के तहत 26 जुलाई से 1 अगस्त 2021 तक आयोजित कार्यक्रम में इसे व्यापक रुप से चलाया गया। इस Faculty Development कार्यक्रम में डाॅ.अश्विनी वाऊ को "Catch of the Day" Online Competition विजेता घोषित किया गया उन्होंने इस प्रतियोगिता में Mind Map को रेखांकित किया। उन्हें Star Performer Of the day के Award से सम्मानित भी किया गया। एकेएस वि.वि. परिवार ने उन्हें शुभकामनाऐं देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।