Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.
Recent blog posts

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_star-24_20210728-082200_1.jpgb2ap3_thumbnail_navb-24.jpgb2ap3_thumbnail_kk-24.jpgb2ap3_thumbnail_jansandesh-24.jpgb2ap3_thumbnail_haribhumi-24.jpgb2ap3_thumbnail_jagaran-24.jpgb2ap3_thumbnail_vb-24.jpgb2ap3_thumbnail_bhaskar-24_20210728-082211_1.jpgb2ap3_thumbnail_swadesh-24.jpg

Hits: 1052
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_star-24-1.jpgb2ap3_thumbnail_navb-24-1.jpgb2ap3_thumbnail_kk-24-1.jpgb2ap3_thumbnail_jansandesh-24-1.jpgb2ap3_thumbnail_haribhumi-24-1.jpgb2ap3_thumbnail_jagaran-24-1.jpgb2ap3_thumbnail_vb-24-1.jpgb2ap3_thumbnail_bhaskar-24-1.jpgb2ap3_thumbnail_swadesh-24-1.jpg

Hits: 959
0

b2ap3_thumbnail_oooone.jpgb2ap3_thumbnail_p-k-sat.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के Department of mining Engineering के विशेष आमंत्रण पर वि.वि. में श्री पी.के.सतपथी(नेशनल मिनरल डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन) का आगमन एक खास मौका बना। इस पल पर उन्होंने कहा कि एकेएस वि.वि. की एकेडमिक उन्न्ति से जुडाव महसूस करता हूॅ उन्होंने बताया कि नेशनल मिनरल डेव्हलपमेंट का आयरन ओर के क्षेत्र में बृहद योगदान है इसी के साथ उन्होने वैश्विक परिदृष्य पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। Department of mining के आयोजन में सभी इंडस्ट्रीज की वर्किंग और उनके कर्मचारियों के चयन के मापदंडों पर भी बृहद चर्चा के साथ सिलेबस में नई तकनीक जोडने पर उन्होंने जोर दिया। Department of mining  के आयोजन में इंडस्ट्रीज की वर्किंग और कर्मचारियों के चयन के मापदंडों पर भी उन्होंने चर्चा की। सिलेबस में नई तकनीक जोडने की उन्होंने बात कही।कार्यक्रम के संदर्भ में प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन और डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी ने भी अपनी अमूल्य राय व्यक्त की।
प्रकुति सम्मत हो हमारा कार्य और व्यवहार- अपनी माइंस और मिनरल के क्षेत्र में किए गए विस्तृत यात्रा वृत्तान्त और अनुभवों से रुबरु कराते हुए उन्होंने बताया कि मिनरल और खनन के क्षेत्र में आस्ट्रेलिया, चाइना, इंडिया, ब्राजील अग्रणी प्लेयर हैं जबकि भारतवर्ष में उडीसा, छत्तीसगढ, कर्नाटक और झारखंड देश का बहुतायत प्रतिनिधित्व करते हैं।इसी केे साथ उन्होंने इंडस्ट्री-एकेडेमिया के इंटरैक्टिव सेशन में भाग लेंते हुए कुछेक सवालों के जवाब भी दिए उन्होंने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित करते हुए खनन करना प्रकृति सम्मत है और यह क्रम अनवरत चलना चाहिए।हमें प्रकृति का संरक्षण और विकास दोनो पहलुओं पर जागरुक रहने की दरकार है।
कैसे मिले स्टूडेन्टस को ज्यादा कार्यअनुभव और रोजगार - वि.वि. के समस्त संकायों के डीन, डायरेक्टर्स और फैकल्टी मेंम्बर्स से इंडस्ट्री-एकेडेमिया के विविध पहलुओं पर संवाद करते हुए उन्होने कहा कि अब सभी संस्थानों में छात्रों को विशेष ट्रेनिंग दी जानी चाहिए जो उस क्षेत्र की इंडस्ट्रीज की जरुरत के मुताबिक हो। जिसमें Industry की वर्तमान Technology के साथ स्किल Development जरुरी है। शैक्षणिक संस्थानों को Students को Industry oriented syllabus अध्ययन करवाना चाहिए। वह वर्तमान में एनएमडीसी लिमिटेड में बतौर डायरेक्टर (प्रोडक्सन) अपनी सेवाऐं प्रदान कर रहे हैं मिनरल के क्षेत्र में उनका अग्रणी नाम है। मेटल और Mining Industry में अपने कार्यो और अनुभव को भी उन्होंने पीपीटी के माध्यम से सिलसिलेवार सुनाया। उन्होंने वि.वि. के Labs और Academic की भी विजिट कर जानकारी ली और अपनी शुभकामनाऐं वि.वि. की उन्नति के लिए प्रदान कीं।
ये वरिष्ठजन रहे उपस्थित-कर्यक्रम के अंत में उन्हें शाल, श्रीफल के साथ मोमेंन्टों देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर वि.वि. के केन्द्रीय सभागार में डाॅ.आर. एन. त्रिपाठी, प्रो. पी. के. पालित, प्रो. दासगुप्ता, प्रो.सिंह,इंजी. डीन प्रो.प्रधान, प्रो.अनिल मित्तल, इंजी.मनीष अग्रवाल के साथ सभी संकायों के डीन,डायरेक्टर्स और फैकल्टी मेंम्बर्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रज्ञा श्रीवास्तव ने किया।कार्यक्रम परिचय प्रो. प्रधान ने करवाया जबकि आभार इंजी.आर.के.श्रीवास्तव ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूजा के अक्षत पुष्पों की सुगंधि, शुभमंत्रोच्चार और माॅ वीणापाणि के समक्ष दीप प्रज्वलन करके बंद नेत्रों से सर्वेभवन्तु सुखिनःकी मनोकामना के साथ किया गया।

 

Hits: 777
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_23-kk_20210723-072753_1.jpgb2ap3_thumbnail_23-navbharat_20210723-072754_1.jpgb2ap3_thumbnail_23-patrika_20210723-072755_1.jpgb2ap3_thumbnail_23-raj_20210723-072757_1.jpgb2ap3_thumbnail_23-star_20210723-072757_1.jpgb2ap3_thumbnail_23-swadesh_20210723-072759_1.jpgb2ap3_thumbnail_23mpjs_20210723-072801_1.jpgb2ap3_thumbnail_23vb_20210723-072803_1.jpg

Hits: 967
0

b2ap3_thumbnail_p-k-satpathi.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के Department of Mining Engineering के विशेष आमंत्रण पर वि.वि. में श्री पी.के.सतपथी (National कमनरल Development Corporation) का आगमन हो रहा है इस मौके पर वह Industry Academia के Interactive session में भाग लेंगें और वि.वि. के समस्त संकायों के डीन, डायरेक्टर्स और Faculty Member से Industry Academia के विविध पहलुओं पर संवाद करेगें जिसमें Industries के वर्तमान रुख के उपर ओव्हरव्यू और शैक्षणिक संस्थानों की Students के Industry Oriented तैयारी की जवाबदेही पर संवाद करेगें। वह वर्तमान में NMDC Limited में बतौर डायरेक्टर (प्रोडक्सन) अपनी सेवाऐं प्रदान कर रहे हैं Mining के क्षेत्र में वह अग्रणी नाम है जिनको सुनना और संवाद करना एक शानदार अनुभव होगा उन्हें मेटल और माइनिंग इंडस्ट्री में अपने कार्यो और अनुभव की बदौलत बडा आदर मिलता है इस बात की जानकारी प्रो. अनिल मित्तल ने दी है। वह सुबह साढे दस बजे से उपस्थित रहेगें। कार्यक्रम वि.वि. के केन्द्रीय सभागार में समयानुसार आयोजित होगा।

 

Hits: 793
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_22-dainik-bhaskar.jpgb2ap3_thumbnail_22-mpjs_20210723-061603_1.jpgb2ap3_thumbnail_22-navswadesh.jpg

Hits: 1041
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_21-mpjs.jpgb2ap3_thumbnail_21-navswadesh_20210723-061330_1.jpgb2ap3_thumbnail_21-patrika_20210723-061335_1.jpgb2ap3_thumbnail_21-star-samachar.jpgb2ap3_thumbnail_21-vindhya.jpg

Hits: 894
0

b2ap3_thumbnail_jsw3.jpgb2ap3_thumbnail_jsw2.jpgb2ap3_thumbnail_jsw1.jpg

पढाई और उसके बाद जाॅब यही सपना होता है एक स्टूडेन्ट का और इस सपने को परवाज देता है संस्थान। विन्ध्य क्षेत्र का शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि. सतना के डिप्लोमा माइनिंग सर्वेइंग के चार छात्रों को यह अवसर मिला है जेएसडब्ल्यू स्टील में जहाॅ इन्हं सर्वेयर ट्रेनी के पद पर नियुक्ति मिली है। खुशी से लबरेज चयनित छात्रों में सतीष साहू, शुभम सिंह, अमन वाजपेयी और अब्दूल शाकिर JSW Steel में अपनी काबिलियत साबित करके डिप्लोमा इंजीनियर ट्रेनी बने। इन होनहार छात्रों का चयन जेएसडब्ल्यू स्टील में बतौर सर्वेयर ट्रेनी हुआ है। JSW Steel 1982 में प्रारंभ होंकर आज इंडिया का बहुत बडा संस्थान है जहाॅ काम करना सपने के सच होने जैसा है Diploma Mining Surveying Students का यहाॅ चयन सबसीक्वेंट टेस्ट और इंटरव्यू के बाद हुआ है JSW Group में पेड ट्रेनिंग के साथ चयन होने पर स्टील फील्ड में कार्य करने का एक बडा अवसर चयनित विद्यार्थियों को प्राप्त हुआ है। सभी स्टूडेन्टस की 1 वर्ष की परिवीक्षा अवधि रहेगी। एक वर्ष के पश्चात रिवाइज्ड सैलरी पर इन्हे सर्वेयर के पद पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी। जिसके साथ सैलरी हाइक भी मिलेगा। इस ज्वायनिंग के बाद चारों विद्यार्थियों को प्रमोशन के महत्वपूर्ण अवसर उपलब्ध होंगें। जो इनकी योग्यता और कार्यक्षमता के आधार पर प्रदान किए जाऐगें। माइनिंग संकाय के विद्यार्थियों के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, इंजी.डीन डाॅ.जी.के.प्रधान, प्रो.अनिल मित्तल, विभागाध्यक्ष बी.के.मिश्रा, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव के साथ सभी फैकल्टी मेम्बर्स ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। चयनित छात्रों ने एकेएस वि.वि. प्रबंधन और माइनिंग फैकल्टीज के सतत मार्गदर्शन को श्रेय दिया है।

Hits: 789
0

Posted by on in AKS in News Papers

b2ap3_thumbnail_20-1.jpgb2ap3_thumbnail_20-2.jpgb2ap3_thumbnail_20-12.jpgb2ap3_thumbnail_20-h.jpgb2ap3_thumbnail_20-navbharat_20210720-094637_1.jpgb2ap3_thumbnail_20-raj.jpgb2ap3_thumbnail_20-star.jpgb2ap3_thumbnail_20.jpg

Hits: 1017
0

b2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_jsw1_20210723-061109_1.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_jsw2_20210723-061110_1.jpgb2ap3_thumbnail_b2ap3_thumbnail_jsw3_20210723-061110_1.jpg

Study and job after that is the dream of a student and the realization of this dream is made possible by the institute.  Four students of Diploma Mining Faculty  of AKS University Satna have got the appointment as Surveyor Tranee in JSW Steel. The happily selected students Satish Sahu, Shubham Singh, Aman Bajpai and Abdul Shakir proved their mettle to become Diploma Engineer Trainees at JSW Steel.  These promising students have been selected as Surveyor Trainee in JSW Steel.  JSW Steel is a very big corporate of India, started in 1982. Appointment in such organizations is like a dream come true. Diploma Mining Surveying students have secured selection after subsequent tests and interviews. The selected students will go for paid training in JSW Group.  The selected students have got a great opportunity to work.  There will be a probation period of 1 year for all the students.  After one year, they will be given appointment on the post of surveyor on the revised salary.  The salary hike will also be available for them.  After this joining, opportunities of promotion will be available to all the four students.  The promotion will be provided on the basis of their ability and functionality.  On selection of students of Mining Faculty. Pro-Chancellor Anant Kumar Soni, Per-Vice Chancellor Dr. Harsh Vardhan, Dr. RS Tripathi, Engg.  Dean Dr.G.K.Pradhan, Prof.Anil Mittal, Head of Department B.K.Mishra, Eng.R.K. Shrivastava and all the faculty members have expressed their happiness and wished a bright future for all the students.  The Students have credited their selection to the University management and continuous guidance of the mining faculties.

 

Hits: 711
0