Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.
Recent blog posts

b2ap3_thumbnail_saroj.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के Department of Electrical Engineering की छात्रा सरोज लोधी का चयन हिन्दुस्तान यूनीलीवर कंपनी में हुआ है। कंपनी फूड, बीवरेज, क्लीनिंग एजेंट और पर्सनल केयर के प्रोडक्ट में प्राइम नाम है। कस्टमर गुड्स के क्षेत्र में प्रभावी कंपनी में सरोज का चयन बतौर ग्रेजुएट एपे्रन्टिस टेªनी हुआ है।ग्यारह माह के बाद उन्हें बतौर क्वालिटी इंजीनियर नियुक्ति प्रदान की जाएगी। वर्चुअल कैम्पस में बहुत ही शानदार और अच्छे परफार्मेस के बाद सरोज का चयन तय हुआ है। विभागाध्यक्ष इलेक्टिकल एकेएस वि.वि. ने जानकारी देते हुए बताया कि इलेक्टिकल संकाय में अब तक हुए कैम्पस प्लेसमेंट में कई छात्र-छात्राओं ने अपना सेलेक्शन अच्छी कंपनियों में प्राप्त किया है छात्रा इलक्टिकल फैकल्टी में अध्ययनरत रही कठिन मेहनत और अपने मजबूत इरादों के दम पर उसने हिन्दुस्तान यूनीलीवर में चयन का अवसर प्राप्त किया। कंपनी ने गूगल मीट पर इंटरव्यू लिया इनका चयन अच्छे पैकेज पर होने के साथ ही छात्रा को अन्य अट्रेक्टिव फैसिलिटीज भी प्रदान की जाएॅगी। छात्रा के चयन पर वि.वि.के प्रोचांसलर इंजी.अनंत कुमार सोनी,इलेक्ट्रिकल विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला के साथ समस्त फैकल्टी मेंम्बर्स ने हर्ष व्यक्त करते हुए भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं। बिटिया दिवस पर मिली सफलता से परिजन भी खुशी से गदगद हैं।

 

Hits: 836
0

b2ap3_thumbnail_Ankit-Singh.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के डिपार्टमेंट आॅफ कम्प्यूटर साइंस एण्ड टेक्नाॅलाॅजी के सीएस विभाग के छात्रो ने इस वर्ष कोविड के दौर में भी वर्चुअल कैम्पस में बहुत ही शानदार और अच्छा परफार्मेस दिया है सीएस विभाग में अब तक हुए कैम्पस प्लेसमेंट में कई छात्रों ने अपना सेलेक्शन अच्छी कंपनियों में प्राप्त किया है बीटेक, सीएसई फैकल्टी के एक होनहार छात्र अंकित सिंह को कोर कार्ड कंपनी भोपाल में चयन का अवसर प्राप्त हुआ है। ज्ञातव्य है कि साॅफ्टवेयर टेस्टर के पद पर अंकित का चयन इंटरव्यू के बाद हुआ है। इनका चयन तीन लाख दस हजार के पैकेज पर होने के साथ ही स्टूडेन्ट को अन्य अट्रेक्टिव फैसिलिटीज भी प्रदान की जाएॅगी। छात्र के चयन पर वि.वि.के प्रोचांसलर इंजी.अनंत कुमार सोनी, सीएस विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.वाऊ और समस्त फैकल्टी मेंम्बर्स ने हर्ष व्यक्त करते हुए भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं।

 

Hits: 795
0

b2ap3_thumbnail_DSC_7102-1_20211006-063855_1.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के Department of chemistry, Faculty of basic Science में बतौर Research scholar कार्यरत श्रीमती सुषमा सिंह का मौलिक लेख International General of Apply Research में प्रकाशित हुआ है। शोध पत्र में उन्हांने विभिन्न प्रकार के नए संस्लेशित पेस्टीसाइड का उल्लेख करते हुए जानकारी साझा की है जिसमें उन्होने बताया है कि इनके उत्पादों से विश्व में काफी सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं,एक,दो या तीन Heteroatom उनके Nucleus में होते हैं और यह Metabolism जीवित आर्गेनिज्म में अहम रोल अदा करते हैं यह खेती में वनस्पतियों और सब्जियों को सुरक्षित रखने ,एंडेमिक बीमारियों को घटाने में, जंगल, वनस्पतियों, घरों, लकडी की वस्तुओं को बचाने और फायबर को सुरक्षित रखने के साथ अन्य कार्य भी हेट्रोसाक्लिक कंपाउंड करते हैं इनमे एंटीमाइक्रोबियल Biological Activities होती हैं heterocycles प्रकृति में प्रचुरता से उपलब्ध हैं और कई तरह के फिजियोलाॅजिकल गुण प्रदर्शित करते हैं। यह जीवन के हर क्षेत्र में उपलब्ध हैं यह Biochemistry Medicinal Chemistry में काफी असर रखते हैं। पूरा रिसर्च पेपर इस बात की तस्दीक करता है कि हेट्रोसाइक्लिक कंपाउंड्स और उनकी विभिन्न Pesticidal Activities जैसे Antifungal, Antibacterial:, Antiviral, नेमोटोसायडल, इंसेक्टीसायडल और हर्बीसायडल प्रमुखता से होती हैं। उन्होने बताया कि हेट्रोसाइकल कंपाडंड वास्तव में 5 या इससे ज्यादा सदस्यों का कंपाउंड होता है जो पेस्ट और अन्य बीमारियों से सुरक्षा करता है। सुषमा के कार्य पर एकेएस वि.वि.के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ..आर.एस.निगम, डाॅ.आर.एन. त्रिपाठी, विभागाध्यक्ष डाॅ दिनेश मिश्रा, डाॅ. शैलेन्द्र यादव, डाॅ. समित कुमार, डाॅ.मनोज, प्रो.कान्हा सिंह, नाहिद उस्मानी ,दिनेश बाल्मीकि, सुंदरम खरे आदि ने खुशी जाहिर की है।

Hits: 560
0

b2ap3_thumbnail_IMG_4367.JPG

श्रीमती रिद्धी बख्शी सहायक प्राध्यापक, काॅमर्स को गत दिवस मैनेजमेंट संकाय में पीएचडी की डिग्री से सम्मानित किया गया। श्रीमती बख्शी का विषय ‘composite Study On Best practice Od human Resources In Selected start od companies इन मध्यप्रदेश’’ रहा। उनके गाइड डाॅ. हर्षवर्धन रहे। उल्लेखनीय है कि श्रीमती बख्शी एकेएस विश्वव्विद्यालय के मैनेजमेंट विभाग और राजीव गांधी काॅलेज में काॅमर्स में वर्तमान में अध्यापन कर रही हैं। इनका वायवा एपीएस युनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति डाॅ. पियूष रंजन अग्रवाल द्वारा किया गया रिद्वी ने मध्यप्रदेश के चुनिंदा शहरों के उदीयमान Startup companies तथा भारतवर्ष के अन्य प्रांतों में ह्यूमन रिसोर्स के क्षेत्र में अपनाई जा रही श्रेष्ठ पद्धतियों का तुलनात्मक अध्ययन कर यह निष्कर्ष अपनी थीसिस के माध्यम से प्राप्त किया कि जिन स्टार्टअप कम्पनीज ने मानव संसाधनों का बेहतर उपयोग किया है उन कम्पनियों में दूरगामी व तात्कालिक रूप से वांछित परिणाम प्राप्त हुए हैं इसी के साथ कम्पनियों के टर्नओवर में भी बढ़ोत्तरी हुई है। उन्होंने अपने शोध में बेस्ट प्रैक्टिसेस के लिए महत्वपूर्ण सुझाव भी प्रस्तुत किये है जिसमें न केवल नव प्रवेशित स्टार्टअप कम्पनियाॅ लाभान्वित होंगी बल्कि मध्यप्रदेश शासन के संबंधित विभाग व अनुसंधानकर्ता भविष्य में संपन्न हो सकेंगे। श्रीमती बख्शी की इस उपलब्धि पर, वि.वि. के प्रो. चांसलर इंजी. अनंत कुमार सोनी, शोध के गाइड डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो.आर.एस.त्रिपाठी, प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी, डाॅ. गौरीशंकर पाण्डेय और राजीव गांधी काॅलेज, काॅमर्स विभागाध्यक्ष अंजू ओटवानी, उनके पति प्रतीक बक्सी, परिजनों बल्देव बक्सी, सुमन बक्सी, सतीष, शान्ति गुगलानी और ईष्ट मित्रों ने रिद्वी को बधाई देते हुए उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया और उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Hits: 797
0

b2ap3_thumbnail_ppppp-_1_.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के "Department of Commerce and Financial Studies" में अध्ययनरत छात्र मनीष पाॅल का चयन पेटीएम कंपनी में हुआ है। मनीष का चयन कंपनी द्वारा आयोंजित किए गए लिखित टेस्ट और virtual interview के बाद हुआ है।उल्लेखनीय है कि पेटीएम कंपनी भारतवर्ष के नागिरकों को आनलाइन ट्रान्जेक्शन की एक अत्यधिक प्रतिष्ठित कंपनी के रुप में स्थापित है। पेटीएम में बतौर Sales executive कार्य करते हुए मनीष अनुभव हासिल करेगें इसी के साथ कंपनी द्वारा कई प्रमोशन के अवसर भी मुहैया कराए जाऐंगें। Department of Commerce and Financial Studies के विभागाध्यक्ष डाॅ.असलम सईद एवं अन्य विभागीय प्राध्यापकों ने उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं देते हुए उनके चयन पर हर्ष व्यक्त किया है।

Hits: 788
0

b2ap3_thumbnail_ppppp-_2_.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक CS विभाग के छात्रो ने इस वर्ष कोविड के दौर में virtual campus में बहुत ही अच्छा परफार्मेस दिया है सीएस विभाग में अब तक हुए Campus Placement में कई छात्रों ने अपना Selection अच्छी कंपनियों में प्राप्त किया है इस Faculty के एक होनहार छात्र ओम पाठक को Infosys में चयन का अवसर प्राप्त हुआ है। ज्ञातव्य है कि इन्फोसिस कम्प्यूटर वल्र्ड की एक सर्वश्रेष्ठ कंपनी है। जिसमें काम करना और भविष्य के सपने बुनना युवाओं का खूब आकर्षित करता हैै। ओम पाठक का सेलेक्सन बतौर Assistant Engineer हुआ है और इस अंतरराष्ट्रीय कंपनी में अच्छा पैकेज होने के साथ ही Students को अन्य फैसिलिटीज भी प्रदान की जाएगी। छात्र के चयन पर वि.वि.के प्रोचांसलर इंजी.अनंत कुमार सोनी, सीएस विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.बाऊ और समस्त फैकल्टी मेंम्बस्र ने हर्ष व्यक्त करते हुए ओम पाठक को भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं।

Hits: 824
0

b2ap3_thumbnail_fashion-2.JPGb2ap3_thumbnail_mandala-art.JPG

एकेएस विश्वविद्यालय सतना के विवेकानन्द सभागार में गत दिवस मंडला आर्ट पर एक विशेष Workshop का आयोजन किया गया इस अवसर पर विशेषज्ञों ने मंडला आर्ट की उत्पत्ति पर चर्चा करते हुए कार्यक्रम के प्रारंभ में बताया कि इसकी उत्पत्ति हिन्दू धर्म और बुद्धत्व से हुई है। यह आर्ट लगभग 2500 वर्ष पुरानी है। मंडला आर्ट बनाने के दौरान शांति की अनुभूति होती है और यह एकाग्र शक्ति भी बढ़ाता है। इसके सबसे प्रचलित और प्राचीन रूपों में मंडला आर्ट एक कला है जिसको बारीक पैटर्न की सिमेट्री पर बनाया जाता है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हर पैटर्न अंत में एक विशाल गोलाकार आकृति पर समाप्त होता है। मंडला आर्ट का शुरूआती बिन्दु और आंतरिक पैटर्न गोल ही होता है। यह तनाव और एन्जाइटी को दूर करने में सहायक होती है। वर्कशाप के दौरान विश्वविद्यालय की फैकल्टीज के साथ 50 से ज्यादा छात्रों ने सहभागिता दर्ज कराई इन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में Fashion Designing की Faculty चुमन यादव और आकांक्षा धनवानी ने Coordinate किया जबकि कन्वेनर अभिनव श्रीवास्तव ,विभागाध्यक्ष के मार्गदर्शन में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

Hits: 731
0

b2ap3_thumbnail_11_20211005-053439_1.JPG

एकेएस वि.वि. सतना में NCC भर्ती के दौरान छात्रों में भारी उत्साह देखने को मिला है। कोविड 19 नियमों का पालन करते हुए भर्ती प्रक्रिया संपन्न कराई गई। 20 सितम्बर 2021 विश्वविद्यालय के खेल मैदान में 3 एमपी बटालियन के Commanding Officer कर्नल अनुराग मेहरा के निर्देशानुसार आर्मी स्टाफ सूबेदार वीरेन्द्र कुमार एवं अन्य स्टाफ की उपस्थिति में चयन प्रक्रिया के अंतर्गत छात्रों का चयन किया गया। आधार पर प्रक्रिया रखी गई। इस अवसर पर सीनियर डिवीजन छात्र एवं सीनियर विंग छात्राओं की NCC भर्ती अंतर्गत प्रक्रिया संपन्न की गई । अधिकारियों ने विभिन्न मापदंडों के तहत शारीरिक क्षमताओं का आंकलन किया। ज्ञातव्य है कि एनसीसी में चयनित विद्यार्थियों को रक्षा मंत्रालय एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशा निर्देशों के अनुसार एक इलेक्टिव विषय के रूप में एनसीसी लेना भी अनिवार्य है। उल्लेखनीय है कि एनसीसी बी एवं सी उत्तीर्ण छात्रों को भारतीय सेना में चयन मे प्राथमिकता मिलती है अतः विन्ध्य अंचल में एनसीसी में प्रवेश लेने हेतु छात्र बहुत उत्सुक रहते हैं। एकेएस वि.वि. में छात्राओं की NCC Unit विगत दो वर्षो से संचालित हो रही है जबकि छात्रों में वि.वि. प्रबंधन के सक्रिय प्रयास से इस सत्र से प्रारंभ होने जा रही है। सम्पूर्ण भर्ती प्रक्रिया के दौरान विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन,एनसीसी अधिकारी दशरथ पाटीदार और प्राची सिंह बघेल एनसीसी अधिकारी उपस्थित रहीं।

Hits: 1016
0

b2ap3_thumbnail_kirandul.jpg

एक¢एस विश्वविद्यालय सतना क Mining विभाग क¢ द्वारा NMDC किरंदुल परिय¨जना में आय¨जित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 16-19 सितम्बर 2021, का समापन कार्यक्रम NMDC किरंदुल परिय¨जना क¢ महाप्रबंधक उत्पादन विनयकुमार जी की अध्यछता में सम्पन्न हुआ।प्रशिक्षण कार्यक्रम का आय¨जन सुरक्षा प्रबंधक य¨जना एवं ब्लास्टिंग तकनीक क बारे में अधीकारिय¨ एवं mining engineering क अवगत कराना है। Mining विभाग AKS विश्वविद्यालय सतना क Mining विभाग में डायरेक्टर सेवानिवृत उप खान सुरक्षा महानिदेशक पी क¢ पालित , डायरेक्टर Training Mining ए  और डीन डॉक्टर जी क¢ प्रधान ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न विषय¨ पर चर्चा की। कार्यक्रम क समापन अवसर पर एनएमडीसी किरंदुल परिय¨जना क¢ महाप्रबंधक उत्पादन विनयकुमार जी में सुरक्षा प्रबंधन य¨जना पर ज¨र देते हुए कहा कि सुरक्षा स्तर बेहतर बनाने क डीजीएम्एस क सभी नियम¨ का पालन करना आवश्यक है। उन्ह¨ने एकएस विश्वविद्यालय सतना क Mining विभाग की तारीफ करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार क ट्रेनिंग प्र¨ग्राम क¨ आय¨जित करने की आवश्यकता पर ज¨र दिया।
कार्यक्रम में NMDC किरंदुल परिय¨जना क महाप्रबंधक उत्पादन विनय कुमार जी, डॉ जी क प्रधान, पी क पालित, ए.क., मनीष अग्रवाल और NMDC किरंदुल परिय¨जना क Mining विभाग क प्रशिणार्थी उपस्थ्ति रहे।कार्यक्रम क अंत में एनएमडीसी किरंदुल परिय¨जना बैलाडीला क¢ अधिशाषी निदेशक आर गविन्द राजन ने एकएस विश्वविद्यालय से आये सभी अधिकारिय क स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Hits: 941
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20210918-WA0051.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के Department of chemistry के छात्र ने "Medicare Generics Private Limited" में बतौर chemist चयन में सफलता पाई है। उल्लेखनीय है कि Medicare Antiseptic, Analgesic, GastroenterologyDermatology और Gynecology के क्षेत्र में Medicines विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में बडा नाम है। छात्र का चयन वर्चुलअ इंटरव्यु के बाद कंपनी द्वारा किया गया। चयनित छात्र रविराज सिंह ने बताया कि उनका चयन लिखित परीक्षा और virtual interview के बाद हुआ है। इनकी योग्यता और कार्यक्षमता को देखते हुए उन्हें बतौर केमिस्ट अच्छे पैकेज पर नियुक्ति प्रदान की गई है। विद्यार्थी के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,डाॅ.आर.एन. त्रिपाठी,डाॅ.आर.एस.निगम, विभागाध्यक्ष डाॅ दिनेश मिश्रा, डाॅ.शैलेन्द्र यादव, डाॅ.सुमित कुमार, मनोज शर्मा, कान्हा सिंह तिवारी, नाहिद उस्मानी, सुषमा सिंह, और Faculty ने चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थी के उज्जवल भविष्य की कामना की है। छात्र ने चयन का श्रेय विभागाध्यक्ष और Faculty के सतत मार्गदर्शन को दिया।

Hits: 779
0