एकेएस वि.वि. के बीरेन्द्र पाण्डेय मिली training Fellowship मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा मिला अवसर
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 780
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के Research Scholar-Biotechnology बीरेन्द्र पाण्डेय को मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के द्वारा Young Scientist Award-2012 श्रेणी के तहत चयनित किया गया है। इसके अंतर्गत उन्हें 6 माह की निःशुल्क प्रशिक्षण Fellowship प्रदान की गई है। उल्लेखनीय है कि बीरेन्द्र पाण्डेय का शोध कार्य डाॅ.दीपक मिश्रा के दिशा निर्देश में संचालित है। इस Scholarship के तहत Research Topic Pektines उत्पादन से प्राप्त की है। जिसमें उन्होंने बताया है कि फल के छिलकों से Pektines उत्पादन केा सूक्ष्म जीवों द्ववारा बढाया जा सकता है और उसमें उत्पादन राषि को कम करने के साथ औद्योगिक जगत में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उनकी इस उपलब्धि पर वि.वि.प्रबंधन,बायोटेक और Food tech के Faculty ने हर्ष व्यक्त किया है।