सतना। एकेएस वि.वि. सतना के डिपार्टमेंट आफ माइनिंग इंजीनियरिंग में डिप्लोमा माइनिंग,डिप्लोमा माइनिग और माइन सर्वेइंग,बीटेक और एम.टेक. कोर्सेस के विद्यार्थी नियमित रुप से इंडस्ट्रियल विजिट और गेस्ट लेक्चर्स से लाभन्वित होते हैं और विषय पर जानकारी प्राप्त करते हैं। वि.वि. के बी.टेक.माइनिंग तीसरे सेमेस्टर के विद्यार्थी सगमनिया लाइमस्टोन की विज्टि पर पहॅुचे ।सतना सीमेंन्ट की सगमनिया माइंस भारत की प्रमुख खानों में से एक है। यहाॅ हो रहे खनन पर स्टूडेन्टस ने पैनी नजर डाली और यहाॅ की कार्यप्रणाली समझी। यहाॅ ब्लास्ट फ्री माइनिंग संचालित है और स्प्लिीटर एअर राॅक ब्रेक से खदानों मे कार्य हो रहा है। वि.वि. के बी.टेक.माइनिंग तीसरे सेमेस्टर के विद्यार्थियों को अवधेष पाण्डेय और अजीत मेहरा ने विस्तृत कार्यप्रणाली समझाई।
Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
सतना। एकेएस वि.वि. में समस्त कार्य संबंधित विभागों में सुव्यवस्थित रुप से संपन्न होते हैं वि.वि. में प्रवेष लेने वाले विद्यार्थियों के मन में अनेक कुतूहल होते हैं इन विषयों में वि.वि. में उनका कक्षाक्रम, उनके प्राध्यापक, उनकी टाइम टेबल, उनकी लायब्रेरी, बस सुविधा, स्काॅलरषिप, कैम्पस प्लेसमेंट, होस्टेल,एज्यूकेशन लोन इत्यादि। एकेएस वि.वि. सतना में फ्रेसर्स को काॅलेज कॅरिकूलम से परिचित कराने के लिये सभी विभागों में इण्डशन कार्यक्रम की शरूआत प्रवेष प्रक्रिया के बाद होगी। यह प्रोग्राम अनवरत तय तिथि तक चलेगा जिसमें ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमीषन लेने वाले स्टूडेंट्स को कॅरियर संबंधी जानकारी देने के साथ ही काॅलेज में होने वाली गतिविधियों से परिचित कराया जायेगा। वि.वि. के एक्सपर्ट्स की टीम एकेएस वि.वि. के काॅलेज की प्रोफाइल, गवर्नमेंट की स्टूडेंट्स के लिये योजनाएं, कोर्स, सब्जेक्ट्स, एग्जाम पैटर्न, एकेडेमिक और कल्चरल की भी जानकारी दी जायेगी। साथ ही उन्हें सब्जेट में कॅरियर अपाच्र्युनिटी के बारे में जरूरी जानकारी साझा की जायेगी।एक्सपर्ट्स का कहना है कि 12वीं के बाद ग्रेजुएशन में आने वाले स्टूडेंट्स को गोल सेट के बारे में बताया जायेगा। उन्हें आंत्रप्रन्योरषिप की जानकारी भी दी जायेगी। स्टेडेंट्स का कांफिडेंस लेवल बढ़ाने के लिये उन्हें टाॅपिक पर स्पीच विषय विषेषज्ञों के समक्ष दिलाई जाएगी। इसी कड़ी में वि.वि. की सर्वोत्तम षिक्षाा एवं प्लेसमेंट के क्षेत्र में प्रभावी कार्य विद्यार्थियों के समक्ष रखे जायेंगे। रिसर्च और टेक्नोलाॅजी, मल्टीनेशनल कम्पनीज में प्लेसमेंट,पाठ्यक्रम में व्याख्यान,केस स्टडी, टर्म पेपर और इंटर्नशप के साथ काॅर्पोरेट एक्सपोजर पर भी ध्यान दिया जायेगा।एकेएस वि.वि. को अभी तक जो पुरस्कार मिले हैं और भारतवर्ष में जो विषिष्ट पहचान है वह भी छात्रों को बताया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान संबंधित पाठ्यक्रम के डीन, डायरेक्टर्स और फैकल्टीज के साथ साथ छात्र छात्रायें विषेष रूप से उपस्थित रहकर इण्डशन कार्यक्रम का लाभ उठायेंगे। एकेएस वि.वि. सतना के सभी संकायों मं प्रवेष प्रक्रिया निरंतर चल रही है, वि.वि. के प्रमुख कोर्सेस में 10वीं और 12वीं के बाद प्रवेष मिलता है। पाॅलिटेक्निक इंजीनियरिंग की सभी ब्रांचेस में डिप्लोमा 10वीं के आधार पर है जिसमें मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल, सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, माइनिंग, फूड टेक, माइनिंग एण्ड माइन सर्वेइंग प्रमुख हैं। बी.टेक मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल, माइनिंग, सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी, कम्प्यूटर साइंस, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, बायोटेक, फूड टेक के साथ बी.टेक आनर्स मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल, माइनिंग और कम्प्यूटर साइंस में उपलब्ध है। एम.टेक में माइंनंग, मैकेनिकल, सिविल, फूड टेक, बायोटेक, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग हैं। एग्रीकल्चर संकाय मं बी.एससी. आनर्स, बी.टेक, एम.एससी. एग्रीकल्चर, फूड टेक में बी.एससी., एम.एससी., डिप्लोमा, बी.टेक और एम.टेक, कम्प्यूटर में बीसीए आनर्स, बी.एससी. सीएस, बी.एससी. आईटी आनर्स, बी.टेक सीएसई और एमसीए, पीजीडीसीए, डीसीए, एम.एससी. इन साइबर सिक्योरिटी एण्ड डिजिटल फोरेंसिक, डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी एण्ड डिजिटल फोरेंसिक, काॅमर्स में बी.काॅम आनर्स सीएपी, बी.काॅम आनर्स सीएसपी, एम.काॅम, बी.काॅम कम्प्यूटर और बी.काॅम इकोनाॅमिक्स प्रमुख हैं। मैनेजमेंट में बीबीए आनर्स, एमबीए, एग्री बिजनेस मैनेजमेंट और टूरिज्म एण्ड हाॅस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, फार्मेसी में बी.फार्मेसी, डी.फार्मेसी, पैरामेडिकल में डीएमएलटी, बेसिक साइंस, बी.एससी. मैथ्स, बी.एससी. कम्प्यूटर साइंस, एम.एससी. कम्प्यूटर, फिजिक्स, मैथ्स, एजुकेषन में बी.एड.,डी.एल.एड.,एम.ए. एजुकेषन,फाइन आर्ट में बी.एफ.ए., बैचलर आफ डिजाइन, और डिप्लोमा इन फैषन डिजाइन प्रमुख हैं।बायोटेक्नोलाॅजी में बी.टेक, एम.टेक, बी.एससी. आनर्स, एम.एससी., ह्यूमेनिटीज में बी.ए., डिप्लोमा इन योगा, बी.ए. कम्प्यूटर, बी.ए. पब्लिक एडमिनिस्ट्रेषन, इनवायर्नमेंटल साइंस में एम.एससी., इनवायर्नमेंट साइंस, माइक्रो बायोलाॅजी, बायोटेक, पीजी डिप्लोमा इन सेफ्टी हेल्थ एण्ड इनवायर्नमेंट, पीजी डिप्लोमा इन इनवायर्नमेंट पाल्यूशन मैनेजमेंट, सर्टिफिकेट इन वेस्ट मैनेजमेंट, सर्टिफिकेट इन बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट में प्रवेष प्रक्रिया निरंतर चल रही है। कक्षाओं के प्रारंभ होने की तिथि वि.वि. की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी और वि.वि. की पारदर्षी परीक्षा प्रणाली जिसमें विद्यार्थियों को मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका देखने की सुविधा है।समय पर परीक्षा समय पर परिणामों की कडी में विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम भी वेबसाइटस पर ही मिलते है।
ए के एस विश्विद्यालय के खाद्य प्रौद्योगिकी विभाग के 96 विद्यार्थियों ने भारत के 40़ खाद्य संस्थानों और इंडस्ट्रीज में एक महीने का प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिसमें कार्ल्सबर्ग, फिक्की, हिंदुस्तान कोका कोला,एक्सीलेंट फ़ूड , पारले एग्रो, लीजेंड बियर्स, दीनदयाल प्रोद्योगिकीए, मिनचीस मोंडलेज़, टॉप न टाउन, मध्य प्रदेश सहकारी दुग्ध संघ आदि है।इंजी राजेश कुमार मिश्र के मार्गदर्शन में इंजी प्रफुल्ल गौतम और वीरेंद्र कुमार पाण्डेयए खाद्य प्रौद्योगिकी विभाग ने सभी प्रदेश की प्रतिष्टित संस्थानों के साथ परस्पर वार्तालाप से हर वर्ष 2 और 3 वर्ष के छात्रों को बेहतर से बेहतर अनुभव और प्रशिक्षण प्रयासरथ है।इंजी राजेश जी ने सभी संस्थानों को सहयोग के लिए तथा विश्विद्यालय के अधिकारियों के आशीर्वाद और मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।
सैनिक की समस्त तैयारी देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होती है-ब्रिगेडियर एस.पी. सिंह
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सेंट्रल हाल में 20वां कारगिल विजय दिवस गरिमामय तरीके से मनाया गया। शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का बाकी यही निशां होगा की अनुगूंज और भारतीय सेना के अद्भुत पराक्रम के प्रतीक कारगिल युद्ध पर वृहद कार्यक्रम के दौरान विशिष्टजन उपस्थित रहे। 20वें कारगिल विजय दिवस का आयोजन पूर्व सैनिक सेवा परिषद जिला इकाई सतना, वेटरन्स इंडिया और एहसास फाउण्डेषन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर एस.पी. सिंह सतना निवासी, सेना मुख्यालय, नई दिल्ली ने कहा कि सेना का हर जवान देषभक्ति की भावना से ओतप्रोत होता है। अपनी कमी देखने और खुद में डूबा व्यक्ति विकास करता है। राष्ट्ररक्षा उसका सूत्र वाक्य है उसका निर्माण होता है और वह कहता है देष है तो हम हैं। वह अपनी समस्त तैयारी देष की सुरक्षा के लिये करता है। गुरू और पालकों को खुद सक्षम होना जरूरी है तभी भविष्य सक्षम होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बी.पी. सोनी, चांसलर, एकेएस वि.वि. ने कार्यक्रम की तारीफ करते हुए कहा कि समूचा कार्यक्रम राष्ट्र भावना से ओतप्रोत रहा। उन्होने विष्व सरकार की जरुरत और विष्व बंधुत्व पर चर्चा करते हुए विष्व सरकार की चर्चा की।कार्यक्रम में विषिष्ट अतिथि अनंत कुमार सोनी, प्रो. चांसलर, एकेएस वि.वि, डाॅ. पी.के. बनिक, डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव, प्रो. वाइस चांसलर प्रो. आर.एस. त्रिपाठी, मिसेज चमन खान, म.प्र. राज्य समन्वयक, वेटरन्स नई दिल्ली, क्रांति रजौरिया, एनएसएस नोडल अधिकारी, ब्रिगेडियर देवेन्द्र सिंह, ब्रिगेडियर की धर्म पत्नी शमां सिंह, कैप्टन बी.बी. सिंह, सतना एसपी रियाज इकबाल, आर.आर. तिवारी, टी.पी. सिंह उपस्थित रहे।
मौके पर किया गया शहीदों की धर्मपत्नियों को सम्मानित
इस मौके पर कारगिल युद्ध के शहीदों की धर्मपत्नियों को सम्मानित किया गया। राजदुलारी सिंह पति स्व. बाबूलाल सिंह, गीता सिंह पति स्व. समरबहादुर सिंह, सुधा सिंह पति स्व. कन्हैया लाल सिंह, संतोष कुमारी पति स्व. कैलाश कुशवाहा को वि.वि. के सभागार में उनके शहीद पतियों के कार्यों को याद करते हुए उन्हें नमन किया गया और शाॅल, श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। ये पल कुछ गमगीन हुए जब वंदे मातरम् की पंक्तियाँ सभागार में गूंजीं।
कार्यक्रम का हुआ औपचारिक षुभारंभ
एहसास फाउण्डेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारत माता और सरस्वती माता की प्रतिमा पर गणमान्य अतिथियों द्वारा माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलन किया गया। स्वागत गीत प्रमोद शर्मा, सुधांशु और शैलेन्द्र की सुमधुर धुन पर श्रेयशी और प्रियांशी ने प्रस्तुत किया। मंचासीन अतिथियों का पुष्प गुच्छ द्वारा स्वागत किया गया। और पूर्व सैनिक सेवा परिषद एवं एहसास संस्था द्वारा मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया। भूतपूर्व सैनिकों एवं कारगिल युद्ध में भाग लेने वाले सैनिकों का सम्मान किया गया। स्वागत भाषण एवं कार्यक्रम का उद्देश्य डाॅ. ब्रिगेडियर देवेन्द्र सिंह, पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा दिया गया। उन्होंने कहा कि शहीदों को नमन करें जिससे हमारा देश कभी शहीदों को न भुलाये। एकेएस वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने इस कार्यक्रम के अगले वर्ष वि.वि. में फिर से आयोजित करने की बात की। एहसास फाण्डेशन के बारे में मंजेश सिंह ने तर्कपूर्ण चर्चा की। कारगिल वार पर दिखाई गई डाक्यूमेंट्री ने हकीकत से परिचय कराया। सेना के शौर्य एवं बलिदान को और अद्भुत घटनाओं का प्रदर्शन वीडियो फिल्म द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में हुए उद्बोधन और सांस्कृतिक कार्यक्रम
20वें कारगिल विजय दिवस के मौके पर 10वीं के छात्र समीर ने हिमालय की बुलंदी से गीत प्रस्तुत किया। प्रो. क्रांति ने उद्बोधन में शहीदों को नमन किया। सोलो डांस संदेशे आते हैं की प्रस्तुति ने आंखों को नम किया। प्रियांशु कुशवाहा ने वीर जवानों ने कविता प्रस्तुत की। श्रेयशी ने देश रंगीला गीत से शहीदों को नमन किया। गार्जियन गाइड स्कूल के छात्र छात्राओं ने नाटक में देशभक्ति का रंग भरा। वि.वि. के कुलपति डाॅ. पी.के. बनिक ने अपने उद्बोधन में शहीदों को याद करते हुए हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। आस्था ग्रुप ने देशभक्ति गीत, प्रियांशी नायडू ने सारे जहाँ से अच्छा, आशुतोष सिंह ने मेरा रंग दे बसंती चोला प्रस्तुत किया।
अंत में हुआ प्रमाण पत्र वितरण
कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया तत्पश्चात् एहसास फाउण्डेशन के अध्यक्ष समर सिंह ने आभार प्रदर्शन करते हुए सभी उपस्थितजनों का आभार माना। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया। कार्यक्रम के अंत में जय हिंद जय भारत का उद्घोष करते हुए कारगिल युद्ध के वीर शहीदों और जीवित सैनिकों को याद करते हुए उन्हें सलामी दी गई। कार्यक्रम का संचालन अरविंद यादव ने किया। इस मौके पर एडमिनिस्ट्रेटर ब्रजेन्द्र सोनी के सथ समस्त फैकल्टी, छात्र छात्रायें और एहसास संस्था के सदस्य प्रदीप पटेल, अंकुर सेठ, चंदन द्विवेदी, एस.के. सोनी, अनिल शुक्ला, संदीप सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।
चित्रकूट। ऐ के एस विश्वविद्यालय के रावे 2019 के छात्रों का औद्योगिक प्रशिक्षण कार्यक्रम उद्यमिता विद्यापीठ संस्थान चित्रकूट में नवीनतम व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा भेज गया है । रावे समन्वयक सात्विक बिसारिया का कहना है कि छात्रों को औद्योगिक प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ.साथ उन्हें नौकरी के लिए तैयार करने में सक्षम करेगा। बीते सालों में विनिर्माण ;मैनुफैक्चरिंगद्ध क्षेत्र में सरकार का प्रमुख फोकस रहा है। विनिर्माण क्षेत्र के महत्व और इससे उत्पन्न होने वाले रोजगार को देखते हुए इस औद्योगिक प्रशिक्षण कार्यक्रम को शुरू किया गया है।औद्योगिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत छात्रों को खाद्य प्रसंस्करण ए बेकरी आटा मिलए पोस्ट हार्वेस्ट तकनीकी के लिए विशिष्ट प्रकार का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उद्यमिता विद्यापीठ की फैकल्टी छात्रों को प्रशिक्षत करेगी।
उद्यमिता विद्यापीठ के वरिष्ठ श्री मनोज सैनी ने कहा इस कार्यक्रम से हमें युवाओं को कौशल में सश्क्त बनाने का अवसर मिला है।
ऐ के एस विश्विद्यालय के छात्रों ने व प्राथमिक पाठशाला लगरगवा के बच्चों ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत रैली निकाली । इस दौरान शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।रावे समन्वयक सात्विक बिसारिया ने कहा कि सभी बच्चे स्कूल जाएं यह हम सभी की जिम्मेदारी है। इसके लिए जो भी करना पडे सभी को मिलकर करने की जरूरत है। जिससे कि हर घर का बच्चा स्कूल जरूर जाए। रैली में बच्चे श्शिक्षा है अनमोल रतन पढ़ने का सब करे जतनश्ए श्मम्मी पापा भूल न जाना स्कूल में नाम लिखवानाश्ए श्आधी रोटी खाएंगे रोज पढ़ने जाएंगेश् आदि नारे लगाते चल रहे थे। रैली ग्राम की गलियों से होते हुए गांव का भ्रमण कर स्कूल पहुंची। प्रधानाध्यापक श्रीमती सुषमा सिंहए ग्राम प्रधान राजा कुशवाहाएछात्र जयकुमार मिश्राएउत्कर्ष सिंह सेंगरए उत्कर्ष उपाध्यायए सर्वजीत द्विवेदीएशिवम् कुमार शुक्लाएअजय जायसवाल एसाहिल गोल्हानीए यशवंत गोल्हानीए नंदू सिंह एराजेंद्र साहूएअमित कुशवाहाएअतुल रॉडगेएराकेश पटेलएआकाश गुप्ता एरामकृष्ण पाटिल एराजीव मोंगरेएसागर प्रसाद रोहिणीएवीर सिंह आदि उपस्थित थे।
सतना। भारत सरकार श्रम और रोजगार मंत्रालय की संस्था डीजीएमएस द्वारा नागपुर के डब्ल्यूसीएल कैम्पस में आल इंडिया नेशनल सेमिनाॅर का आयोजन माइंस के विषेषज्ञों की उपस्थिति मे किया गया। डीजीएमएस की सेक्रेटरी कल्पना इस मौके की मुख्य अतिथि रहीं। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना डिजिटल इंडिया के तहत माइंस क्षेत्र में खानों और खनन की सुरक्षा के लिए एप ‘खनन मित्र‘ लान्च किया गया। एकेएस विष्वविद्यालय सतना के इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान,नई दिल्ली मे आयोजित नेशनल सेमिनाॅर में शामिल हुए। माइंस सेफ्टी के लिए आयोजित सेमिनाॅर में उन्होेंने एक सेषन की अध्यक्षता भी की। नेशनल सेमिनार में 300 से ज्यादा डेलीगेट्स भी शामिल हुए। इस बारे में जानकारी देते हुए डाॅ.जी.के. प्रधान ने बताया कि एक्सपटर्स ने इस मंच से अपने उद्गार व्यक्त करते हुए इसे एक महत्वपूर्ण अवसर करार दिया। इस मोके पर डब्ल्यूसीएल के सीएमडी आर.आर.मिश्रा,माॅइल सीएमडी एम.पी.चैधरी, डीजीएमएस वेस्टर्न जोन,आर.सुब्रमनियम,गोदावरी स्टील के डायरेक्टर श्री पिल्ले,डीजीएमएस नागपुर निदेषक श्रीमंडल,श्री मेंडेकर के साथ 350 से ज्यादा माइन आनर,सीनियर प्रबंधक,ट्रेड युनियन के लीडर ओर सीमेंन्ट प्लांटस के प्रमुख शामिल रहे।
ए. के.एस. विश्वविद्यालय, सतना के खाद्य प्रौद्योगिकी विभाग के छात्रों ने सी. आई.आई. (कांफिडेराशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री) द्वारा आयोजित सुरक्षित खाद्य अभियान प्रश्नोत्तरी 2018-19 प्रतियोगिता में 200 से अधिक महाविद्यालय एवम विश्वविद्यालय के साथ अपनी सहभागिता दर्ज कराने के साथ ही मध्य राज्य में उतीर्ण प्रदर्शन किया। विभाग से चयनित छात्र गिरीश कुमार कारिया एवम विशाल ठाकुर बैचलर ऑड टेक्नोलॉजी के छात्र ने वीरेंद्र कुमार पाण्डेय, शैक्षणिक सम्यवक, खाद्य प्रौद्योगिकी विभाग के मार्गदर्शन में एशिया फ़ूड सेफ्टी प्रीफेक्ट का खिताब जीता और समामानित हुए।सी. आई.आई. (कांफिडेराशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री) ने छात्रों के प्रदर्शन के साथ ही विश्वविद्यालय के दो छात्रों गिरीश कुमार कारिया एवम विशाल जाधव को शिक्षा सत्र 2018-19 में सर्वक्षेष्ठ अंको से परीक्षा उतीर्ण करने पर पूरे भारत से 100 छात्रों को स्कॉलरशिप (छात्रवित्री) प्रदान एवम सम्मान पत्र प्रदान किया। विभाग में छात्रों के उतीर्ण प्रदर्शन को ध्यान रखते हुए विभागाध्यक्ष श्री राजेश मिश्रा और समस्त विभाग ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया और सभी छात्रों को प्रेरणा भी दी।
ऐ के एस विश्विद्यालय के छात्रों ने व प्राथमिक पाठशाला लगरगवा के बच्चों ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत रैली निकाली । इस दौरान शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।रावे समन्वयक सात्विक बिसारिया ने कहा कि सभी बच्चे स्कूल जाएं यह हम सभी की जिम्मेदारी है। इसके लिए जो भी करना पडे सभी को मिलकर करने की जरूरत है। जिससे कि हर घर का बच्चा स्कूल जरूर जाए। रैली में बच्चे 'शिक्षा है अनमोल रतन पढ़ने का सब करे जतन', 'मम्मी पापा भूल न जाना स्कूल में नाम लिखवाना', 'आधी रोटी खाएंगे रोज पढ़ने जाएंगे' आदि नारे लगाते चल रहे थे। रैली ग्राम की गलियों से होते हुए गांव का भ्रमण कर स्कूल पहुंची। प्रधानाध्यापक श्रीमती सुषमा सिंह, ग्राम प्रधान राजा कुशवाहा,छात्र जयकुमार मिश्रा,उत्कर्ष सिंह सेंगर, उत्कर्ष उपाध्याय, सर्वजीत द्विवेदी,शिवम् कुमार शुक्ला,अजय जायसवाल ,साहिल गोल्हानी, यशवंत गोल्हानी, नंदू सिंह ,राजेंद्र साहू,अमित कुशवाहा,अतुल रॉडगे,राकेश पटेल,आकाश गुप्ता ,रामकृष्ण पाटिल ,राजीव मोंगरे,सागर प्रसाद रोहिणी,वीर सिंह आदि उपस्थित थे।
सतना। एकेएस विष्वविद्यालय सतना के डिपार्टमेंट आफ फाइन आर्ट के तत्वावधान में दिनांक 07,08 और 09 अगस्त को एक भव्य एक्जिबिषन आयोजित की जाएगी। इस बारे में जानकारी देते हुए एक्सपर्ट नीरु सिंह ने बताया कि इसमें अलग-अलग षैली के टेक्सचर्स और स्टाइल्स का प्रयोग करते हुए नई विधा विकसित करने का प्रयास किया जाएगा जिसमेें वास पेंटिंग, कैनवास आयल पेटिंग, मिक्स मीडिया, वाटर कलर पेटिंग क्राफ्ट को विकसित किया जाएगा। अभी एक्जिबिषन की तैयारी हेतु वर्कषाॅप आयोजित की जा रही है जिसमें पार्टिसिपेंट कार्य सीख रहे है जिसमें एकेएस वि.वि. और षहर के अन्य विद्यार्थी भी सहभागिता दर्ज करा रहे हैं।