ऐ के एस विवि रावे 2019 के छात्रों का औद्योगिक प्रशिक्षण कार्यक्रम उद्यमिता विद्यापीठ संस्थान चित्रकूट में
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1354
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
चित्रकूट। ऐ के एस विश्वविद्यालय के रावे 2019 के छात्रों का औद्योगिक प्रशिक्षण कार्यक्रम उद्यमिता विद्यापीठ संस्थान चित्रकूट में नवीनतम व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने और रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालय द्वारा भेज गया है । रावे समन्वयक सात्विक बिसारिया का कहना है कि छात्रों को औद्योगिक प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ.साथ उन्हें नौकरी के लिए तैयार करने में सक्षम करेगा। बीते सालों में विनिर्माण ;मैनुफैक्चरिंगद्ध क्षेत्र में सरकार का प्रमुख फोकस रहा है। विनिर्माण क्षेत्र के महत्व और इससे उत्पन्न होने वाले रोजगार को देखते हुए इस औद्योगिक प्रशिक्षण कार्यक्रम को शुरू किया गया है।औद्योगिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत छात्रों को खाद्य प्रसंस्करण ए बेकरी आटा मिलए पोस्ट हार्वेस्ट तकनीकी के लिए विशिष्ट प्रकार का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उद्यमिता विद्यापीठ की फैकल्टी छात्रों को प्रशिक्षत करेगी।
उद्यमिता विद्यापीठ के वरिष्ठ श्री मनोज सैनी ने कहा इस कार्यक्रम से हमें युवाओं को कौशल में सश्क्त बनाने का अवसर मिला है।