ए के एस विश्विविद्यालय के खाद्य प्रौद्योगिकी विभाग के 96 विद्यार्थियों ने भारत के 40़ खाद्य संस्थानों और इंडस्ट्रीज में एक महीने का प्रशिक्षण
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1347
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
ए के एस विश्विद्यालय के खाद्य प्रौद्योगिकी विभाग के 96 विद्यार्थियों ने भारत के 40़ खाद्य संस्थानों और इंडस्ट्रीज में एक महीने का प्रशिक्षण प्राप्त किया, जिसमें कार्ल्सबर्ग, फिक्की, हिंदुस्तान कोका कोला,एक्सीलेंट फ़ूड , पारले एग्रो, लीजेंड बियर्स, दीनदयाल प्रोद्योगिकीए, मिनचीस मोंडलेज़, टॉप न टाउन, मध्य प्रदेश सहकारी दुग्ध संघ आदि है।इंजी राजेश कुमार मिश्र के मार्गदर्शन में इंजी प्रफुल्ल गौतम और वीरेंद्र कुमार पाण्डेयए खाद्य प्रौद्योगिकी विभाग ने सभी प्रदेश की प्रतिष्टित संस्थानों के साथ परस्पर वार्तालाप से हर वर्ष 2 और 3 वर्ष के छात्रों को बेहतर से बेहतर अनुभव और प्रशिक्षण प्रयासरथ है।इंजी राजेश जी ने सभी संस्थानों को सहयोग के लिए तथा विश्विद्यालय के अधिकारियों के आशीर्वाद और मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया।