ऐ के एस विश्विद्यालय के छात्रों ने रैली निकालकर शिक्षा के प्रति किया जागरूक
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1287
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
ऐ के एस विश्विद्यालय के छात्रों ने व प्राथमिक पाठशाला लगरगवा के बच्चों ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत रैली निकाली । इस दौरान शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।रावे समन्वयक सात्विक बिसारिया ने कहा कि सभी बच्चे स्कूल जाएं यह हम सभी की जिम्मेदारी है। इसके लिए जो भी करना पडे सभी को मिलकर करने की जरूरत है। जिससे कि हर घर का बच्चा स्कूल जरूर जाए। रैली में बच्चे श्शिक्षा है अनमोल रतन पढ़ने का सब करे जतनश्ए श्मम्मी पापा भूल न जाना स्कूल में नाम लिखवानाश्ए श्आधी रोटी खाएंगे रोज पढ़ने जाएंगेश् आदि नारे लगाते चल रहे थे। रैली ग्राम की गलियों से होते हुए गांव का भ्रमण कर स्कूल पहुंची। प्रधानाध्यापक श्रीमती सुषमा सिंहए ग्राम प्रधान राजा कुशवाहाएछात्र जयकुमार मिश्राएउत्कर्ष सिंह सेंगरए उत्कर्ष उपाध्यायए सर्वजीत द्विवेदीएशिवम् कुमार शुक्लाएअजय जायसवाल एसाहिल गोल्हानीए यशवंत गोल्हानीए नंदू सिंह एराजेंद्र साहूएअमित कुशवाहाएअतुल रॉडगेएराकेश पटेलएआकाश गुप्ता एरामकृष्ण पाटिल एराजीव मोंगरेएसागर प्रसाद रोहिणीएवीर सिंह आदि उपस्थित थे।