एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों के लिए होगा इंडक्सन कार्यक्रम वि.वि. के समस्त संकायों के बारे में दी जाएंगी क्रमवार विषेष जानकारियाॅ
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1348
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. में समस्त कार्य संबंधित विभागों में सुव्यवस्थित रुप से संपन्न होते हैं वि.वि. में प्रवेष लेने वाले विद्यार्थियों के मन में अनेक कुतूहल होते हैं इन विषयों में वि.वि. में उनका कक्षाक्रम, उनके प्राध्यापक, उनकी टाइम टेबल, उनकी लायब्रेरी, बस सुविधा, स्काॅलरषिप, कैम्पस प्लेसमेंट, होस्टेल,एज्यूकेशन लोन इत्यादि। एकेएस वि.वि. सतना में फ्रेसर्स को काॅलेज कॅरिकूलम से परिचित कराने के लिये सभी विभागों में इण्डशन कार्यक्रम की शरूआत प्रवेष प्रक्रिया के बाद होगी। यह प्रोग्राम अनवरत तय तिथि तक चलेगा जिसमें ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमीषन लेने वाले स्टूडेंट्स को कॅरियर संबंधी जानकारी देने के साथ ही काॅलेज में होने वाली गतिविधियों से परिचित कराया जायेगा। वि.वि. के एक्सपर्ट्स की टीम एकेएस वि.वि. के काॅलेज की प्रोफाइल, गवर्नमेंट की स्टूडेंट्स के लिये योजनाएं, कोर्स, सब्जेक्ट्स, एग्जाम पैटर्न, एकेडेमिक और कल्चरल की भी जानकारी दी जायेगी। साथ ही उन्हें सब्जेट में कॅरियर अपाच्र्युनिटी के बारे में जरूरी जानकारी साझा की जायेगी।एक्सपर्ट्स का कहना है कि 12वीं के बाद ग्रेजुएशन में आने वाले स्टूडेंट्स को गोल सेट के बारे में बताया जायेगा। उन्हें आंत्रप्रन्योरषिप की जानकारी भी दी जायेगी। स्टेडेंट्स का कांफिडेंस लेवल बढ़ाने के लिये उन्हें टाॅपिक पर स्पीच विषय विषेषज्ञों के समक्ष दिलाई जाएगी। इसी कड़ी में वि.वि. की सर्वोत्तम षिक्षाा एवं प्लेसमेंट के क्षेत्र में प्रभावी कार्य विद्यार्थियों के समक्ष रखे जायेंगे। रिसर्च और टेक्नोलाॅजी, मल्टीनेशनल कम्पनीज में प्लेसमेंट,पाठ्यक्रम में व्याख्यान,केस स्टडी, टर्म पेपर और इंटर्नशप के साथ काॅर्पोरेट एक्सपोजर पर भी ध्यान दिया जायेगा।एकेएस वि.वि. को अभी तक जो पुरस्कार मिले हैं और भारतवर्ष में जो विषिष्ट पहचान है वह भी छात्रों को बताया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान संबंधित पाठ्यक्रम के डीन, डायरेक्टर्स और फैकल्टीज के साथ साथ छात्र छात्रायें विषेष रूप से उपस्थित रहकर इण्डशन कार्यक्रम का लाभ उठायेंगे। एकेएस वि.वि. सतना के सभी संकायों मं प्रवेष प्रक्रिया निरंतर चल रही है, वि.वि. के प्रमुख कोर्सेस में 10वीं और 12वीं के बाद प्रवेष मिलता है। पाॅलिटेक्निक इंजीनियरिंग की सभी ब्रांचेस में डिप्लोमा 10वीं के आधार पर है जिसमें मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल, सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, माइनिंग, फूड टेक, माइनिंग एण्ड माइन सर्वेइंग प्रमुख हैं। बी.टेक मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल, माइनिंग, सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी, कम्प्यूटर साइंस, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग, बायोटेक, फूड टेक के साथ बी.टेक आनर्स मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल, माइनिंग और कम्प्यूटर साइंस में उपलब्ध है। एम.टेक में माइंनंग, मैकेनिकल, सिविल, फूड टेक, बायोटेक, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग हैं। एग्रीकल्चर संकाय मं बी.एससी. आनर्स, बी.टेक, एम.एससी. एग्रीकल्चर, फूड टेक में बी.एससी., एम.एससी., डिप्लोमा, बी.टेक और एम.टेक, कम्प्यूटर में बीसीए आनर्स, बी.एससी. सीएस, बी.एससी. आईटी आनर्स, बी.टेक सीएसई और एमसीए, पीजीडीसीए, डीसीए, एम.एससी. इन साइबर सिक्योरिटी एण्ड डिजिटल फोरेंसिक, डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी एण्ड डिजिटल फोरेंसिक, काॅमर्स में बी.काॅम आनर्स सीएपी, बी.काॅम आनर्स सीएसपी, एम.काॅम, बी.काॅम कम्प्यूटर और बी.काॅम इकोनाॅमिक्स प्रमुख हैं। मैनेजमेंट में बीबीए आनर्स, एमबीए, एग्री बिजनेस मैनेजमेंट और टूरिज्म एण्ड हाॅस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, फार्मेसी में बी.फार्मेसी, डी.फार्मेसी, पैरामेडिकल में डीएमएलटी, बेसिक साइंस, बी.एससी. मैथ्स, बी.एससी. कम्प्यूटर साइंस, एम.एससी. कम्प्यूटर, फिजिक्स, मैथ्स, एजुकेषन में बी.एड.,डी.एल.एड.,एम.ए. एजुकेषन,फाइन आर्ट में बी.एफ.ए., बैचलर आफ डिजाइन, और डिप्लोमा इन फैषन डिजाइन प्रमुख हैं।बायोटेक्नोलाॅजी में बी.टेक, एम.टेक, बी.एससी. आनर्स, एम.एससी., ह्यूमेनिटीज में बी.ए., डिप्लोमा इन योगा, बी.ए. कम्प्यूटर, बी.ए. पब्लिक एडमिनिस्ट्रेषन, इनवायर्नमेंटल साइंस में एम.एससी., इनवायर्नमेंट साइंस, माइक्रो बायोलाॅजी, बायोटेक, पीजी डिप्लोमा इन सेफ्टी हेल्थ एण्ड इनवायर्नमेंट, पीजी डिप्लोमा इन इनवायर्नमेंट पाल्यूशन मैनेजमेंट, सर्टिफिकेट इन वेस्ट मैनेजमेंट, सर्टिफिकेट इन बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट में प्रवेष प्रक्रिया निरंतर चल रही है। कक्षाओं के प्रारंभ होने की तिथि वि.वि. की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी और वि.वि. की पारदर्षी परीक्षा प्रणाली जिसमें विद्यार्थियों को मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका देखने की सुविधा है।समय पर परीक्षा समय पर परिणामों की कडी में विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम भी वेबसाइटस पर ही मिलते है।