सतना। अतिथियों ने विवेकानंद सभागार में देवार्चन किया माॅ सरस्वती की अर्चना के बाद पूजा के फूल अर्पण किए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दीप प्रज्जवलन किया गया। पूजा के क्षणों और आराधना के बाद एकेएस वि.वि. में आयोजित इंडक्सन के दौरान वि.वि. के फैकल्टी आफ बेसिक साइंस के विषयों पर विस्तार से विशेष जानकारियाॅ दी गई। कार्यक्रम का संचालन करते हुए लवली सिंह गहरवार ने बताया कि वि.वि. मे समस्त कार्य संबंधित विभागों में सुव्यवस्थित रुप से संपन्न होते हैं वि.वि. में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के मन में जो भी कौतूहल होते हैं उन्हें बताया जाएगा कि सही क्या है विद्यार्थियों का सम्पूर्ण विकास हमारी प्राथमिकता है। प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी ने बताया कि साइंस का अर्थ है पै्रक्टिकल। बेसिक साइंस के विषयों में वि.वि. में विद्यार्थियों की कक्षाऐं किस ब्लाॅक में लगेंगी। कक्षाक्रम क्या होगा ,प्राध्यापको से परिचय ,टाइम टेबल, एकेएस विवि. की उन्नत लायब्रेरी, बस सुविधा, स्काॅलरशिप, कैम्पस प्लेसमेंट,एज्यूकेशन लोन इत्यादि की जानकारी फैकल्टीज ने प्रदान की। ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी ने वि.वि. की स्वर्णिम यात्रा के बारे में विद्यार्थियों को बताया जिस पर विद्यार्थियों में विशेष प्रसन्नता दिखी। एकेएस वि.वि. सतना में बेसिक साइंस के फ्रेसर्स 2019 को काॅलेज कॅरिकूलम से परिचित कराने के लिये इण्डक्सन कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के परिजन भी उपस्थित रहे। बेसिक साइंस के बारे में प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी ने विस्तार से बताया। इंजी. ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमीशन लेने वाले स्टूडेंट्स को बेसिक साइंस विभाग मे कॅरियर संबंधी जानकारी देने के साथ ही वि.वि. में होने वाली गतिविधियों से फैकल्टीज ने परिचित कराया। वि.वि. के फैकल्टी एक्सपर्ट्स की टीम ने एकेएस वि.वि. की प्रोफाइल, गवर्नमेंट की स्टूडेंट्स के लिये योजनाएं, पाठयक्रम, सभी विषयों जैसे फिजिक्स,कैमेस्ट्री,मैथमेटिक्स इत्यादि सब्जेक्ट्स की जानकारी के साथ ही एकेएस वि.वि. का एग्जाम पैटर्न, एकेडेमिक और कल्चरल गतिविधियों की भी जानकारी र्दी गई। विद्यार्थियों को सब्जेक्ट में कॅरियर अपाच्र्युनिटी के बारे में जरूरी जानकारी साझा की गई। वि.वि. के एक्सपर्ट्स ने विद्यार्थियों को गोल सेट,पैरेन्टस के सपनों की बात बताई। उन्होंने आंत्रप्रन्योरषिप की जानकारी भी दी। रिसर्च और टेक्नोलाॅजी, मल्टीनेशनल कम्पनीज में प्लेसमेंट, पाठ्यक्रम में व्याख्यान ,केस स्टडी, इंटर्नशिप और टर्म पेपर के साथ काॅर्पोरेट एक्सपोजर पर वि.वि. के सभागार में बताया गया। इसी कड़ी में वि.वि. की सर्वोत्तम शिक्षा एवं प्लेसमेंट के क्षेत्र में प्रभावी कार्य विद्यार्थियों के समक्ष इंजी.आर.के. श्रीवास्तव ने रखे और विद्यार्थियों को सुभाशीष दिया। छात्रों को डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव प्रतिकुलपति ने बताया कि अनुशासन जीवन है एकेएस वि.वि. में प्रवेश ले चुके विद्यार्थियों के परिजनों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब हम आपके वच्चों को अच्छा नागरिक बनाने की जिम्मेदारी लेते है और सभी विद्यार्थी भारत का भविष्य है इन्हे आगे बढाना वि.वि. का कार्य है। वि.वि. की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारियाॅ डाॅ.जी.सी.मिश्रा ने शेयर कीं उन्होने बताया की वि.वि. की पारदर्शी परीक्षा प्रणाली है जिसमें विद्यार्थियों को मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका देखने की सुविधा है डाॅ.नीलेश राॅय ने छात्रों को दी जाने वाली स्काॅलरशिप ,ट्रेनिंग और विजिट की जानकारी दी। समय पर परीक्षा समय पर परिणामों की कडी में विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम के साथ अन्य जानकारियाॅ वेबसाइटस पर ही मिलते है इस बारे में डाॅ.दिनेश मिश्रा ने जानकारी साझा की। इस मौके पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ.हषवर्धन श्रीवास्तव, जी.पी.रिछारिया, ओएसडी प्रो.आर.एन त्रिपाठी, डाॅ.आर.एस.निगम, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, डीएसडब्ल्यू प्रो.जी.सी.मिश्रा, लवली सिंह,डाॅ. नीलेश राॅय,दिनेश मिश्रा,डाॅ.भरतराज जायसवाल,एकता श्रीवास्तव,शैलेन्द्र यादव,संुदरम खरे, कान्हा सिंह तिवारी,नाहिद उस्मानी, डाॅ.ओ.पी.त्रिपाठी, दिनेश बाल्मीकी, पुनीत चनपुरिया, राजेश सिंह, वंदना सोनी, नीलकांत नापित, साकेत शर्मा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम के दौरान संबंधित पाठ्यक्रम के डीन, डायरेक्टर्स और फैकल्टीज के साथ छात्र छात्रायें विशेष रूप से उपस्थित रहे।
Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
सतना। अतिथियों ने सेन्ट्रल हाॅल में माॅ सरस्वती की अर्चना के बाद पूजा के फूल अर्पण किए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दीप प्रज्जवलन किया गया। पूजा के सुवासित क्षणों और आराधना के बाद एकेएस वि.वि. में आयोजित इंडक्सन के दौरान बताया गया कि वि.वि. मे समस्त कार्य संबंधित विभागों में सुव्यवस्थित रुप से संपन्न होते हैं वि.वि. में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के मन में अनेक कुतूहल होते हैं। वि.वि. में प्रोजेक्टर के माध्यम से म.प्र. के मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ के राजीव गाॅधी पर विचार सुनाए गए। इंजीनियरिंग के विषयों में वि.वि. में विद्यार्थियों कक्षाक्रम,प्राध्यापक,टाइम टेबल, लायब्रेरी, बस सुविधा, स्काॅलरषिप, कैम्पस प्लेसमेंट, होस्टेल, एज्यूकेषन लोन इत्यादि की जानकारी फैकल्टी मनीष अग्रवाल ने दी। ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी ने वि.वि. की स्वर्णिम यात्रा का खाका खींचा। और विद्यार्थियों को प्राणप्रण से जीवन में आगे बढने की सलाह दी। एकेएस वि.वि. सतना में इंजी.फ्रेसर्स 2019 को काॅलेज कॅरिकूलम से परिचित कराने के लिये सभी विभागों में इण्डक्सन कार्यक्रम की शुरूआत प्रवेश प्रक्रिया के बाद हुई। इंजी. ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमीशन लेने वाले स्टूडेंट्स को इंजीनियरिंग मे कॅरियर संबंधी जानकारी देने के साथ ही वि.वि. में होने वाली गतिविधियों से फैकल्टीज ने परिचित कराया। वि.वि. के एक्सपर्ट्स की टीम ने एकेएस वि.वि. की प्रोफाइल, गवर्नमेंट की स्टूडेंट्स के लिये योजनाएं, कोर्स, सब्जेक्ट्स, एग्जाम पैटर्न, एकेडेमिक और कल्चरल की भी जानकारी र्दी। साथ ही उन्हें सब्जेक्ट में कॅरियर अपाच्र्युनिटी के बारे में जरूरी जानकारी साझा की गई। वि.वि. के एक्सपर्ट्स ने उन्हें गोल सेट के बारे में बताया। स्व.राजीव गाॅधी की भविष्य की सोच का जिक्र करते हुए प्रोचांसलर अनंत सोनी ने कहा कि उन्हें भविष्य का भान था और आज की सूचना और प्रौद्योगिकी उन्हीं की देन थी। उन्होने विचारों को बडा रखने की सलाह दी। आचार्य चाणक्य को कोट करते हुए अनंत सर ने कहा कि हमारे शब्द ही हमारे विचार बनते है,विचार से कार्य ओर कार्य से आदत व आदत भाग्य बन जाती है। उन्होंने आंत्रप्रन्योरषिप की जानकारी भी दी। रिसर्च और टेक्नोलाॅजी, मल्टीनेशनल कम्पनीज में प्लेसमेंट, पाठ्यक्रम में व्याख्यान,केस स्टडी, टर्म पेपर और इंटर्नशिप के साथ काॅर्पोरेट एक्सपोजर पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने बताया। इसी कड़ी में वि.वि. की सर्वोत्तम शिक्षा एवं प्लेसमेंट के क्षेत्र में प्रभावी कार्य विद्यार्थियों के समक्ष इंजी.आर.के. श्रीवास्तव ने रखे ओर कार्यक्रम का संचालन किया। एकेएस वि.वि. को अभी तक जो पुरस्कार मिले हैं और भारतवर्ष में जो विषिष्ट पहचान है वह भी छात्रों को डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव प्रतिकुलपति ने बताया उन्होंने कहा कि अनुशासन जीवन है एकेएस वि.वि. में पवेश ले चुके विद्यार्थियों के परिजनों को उन्होने कहा कि अब हम आपके वच्चों को अच्छा इंजीनियर बनाने की जिम्मेदारी लेते है और सभी विद्यार्थी भारत का भविष्य है इन्हे पुष्पित,पल्लवित करना हमारा काम है। एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक और डिप्लोमा इंजी. ,पाॅलिटेक्निक इंजीनियरिंग की सभी ब्रांचेस जैसे मैकेनिकल ,सिविल, इलेक्ट्रिकल, सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी, माइनिंग, माइनिंग एण्ड माइन सर्वेइंग, बी.टेक मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रिकल, माइनिंग, सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी,बी.टेक आनर्स मैकेनिकल,सिविल,इलेक्ट्रिकल,माइनिंग के विद्यार्थी उपस्थित रहे।एम.टेक में माइंनंग,मैकेनिकल,सिविल इंजीनियरिंग भी उपस्थित रहे। वि.वि. की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारियाॅ डाॅ.जी.सी.मिश्रा ने शेयर कीं। वि.वि. की पारदर्शी परीक्षा प्रणाली जिसमें विद्यार्थियों को मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका देखने की सुविधा है के बारे में अनिल मिततल ने जानकारी दी इसी के साथ उन्होने वि.वि. द्वारा छात्रों को दी जाने वाली ट्रेनिंग और विजिट की जानकारी दी। समय पर परीक्षा समय पर परिणामों की कडी में विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम भी वेबसाइटस पर ही मिलते है इस बारे में डाॅ. प्रधान इंजी.डीन ने जानकारी साझा की। इस मौके पर वि.वि. के विभिन्न संकाय के फैकल्टीज पंकज श्रीवास्तव, अखिलेश बाउ, बी.के मिश्रा, एस.के.झा, मि.भटटाचार्जी, विशुतोष बाजपेयी, नीलाद्री शेखर राॅय,रमा शुक्ला, लवली सिंह, नीलेश राॅय, मनीष अग्रवाल, मदनमोहन मिश्रा, दिनेश मिश्रा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम के दौरान संबंधित पाठ्यक्रम के डीन, डायरेक्टर्स और फैकल्टीज के साथ साथ छात्र छात्रायें विशेष रूप से उपस्थित रहकर इण्डक्शन कार्यक्रम का लाभ लेने में अग्रणी रहे।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के केन्द्रीय सभागार में डिपार्टमेंट आफ फार्मास्युटिकल साइंस एण्ड टेक्नाॅलाॅजी विभाग के 2019 बैच के नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए फार्मा उन्मुखीकरण-2019 नामक कार्यक्रम रखा गया। जिसमें 400 से ज्यादा फार्मेसी स्टूडेन्टस की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम की खास बात स्कोप एण्ड पोटेन्सियल आफ्टर फार्मेसी पर सर्टिफिकेट और व्याख्यान रहा और इस विषय पर ख्यातिप्राप्त विषय विशेषज्ञ डाॅ. महेश बुराण्डे ने उपस्थित फार्मेसी विद्यार्थियों को विस्तार से जानकारी प्रदान की। फार्मेसी में भविष्य अति उज्जवल संभावनाओं के बारे मे उदाहरण सहित बताते हुए डॅा.महेश बुराण्डे, एम.डी.इंस्टीट्यूट आफ फार्मास्युटिकल एज्यूकेशन एण्ड रिसर्च,पुणे ने बताया कि फार्मेसी कॅरियर की अपार संभावनाओं वाला विस्तृत क्षेत्र है। फार्मासिस्ट के गुणों में पाॅजिटिव एटिट्यूड, प्रोडक्ट नाॅलेज, पेशेन्ट नाॅलेज, धैर्य से सुनना और पेशेन्ट की काउंसिलिंग है। उन्होंने कहा कि स्किल आलवेज विन्स, विद्यार्थियों को मोटिवेट करते हुए उन्होंने कहा कि आप अपनी फील्ड यानी फार्मेसी के अमिताभ बच्चन बनिए। विद्यार्थियों को मिस्टर सीईओ,आईपर, समीर बुराण्डे ने भी संबोधित करते हुए फार्मेसी के उज्जवल और अनगिनत अवसरों के बारे मे बताया। इस मौके पर वि.वि. के फार्मेसी विभागाध्यक्ष डाॅ.सूर्यप्रकाश गुप्ता ने अतिथियों का परिचय प्रदान करते हुए आरजीआईपी(राजीव गाॅधी इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी) और डीपीएसटी(डिपार्टमेंट आफ फार्मास्युटिकल साइंस एण्ड टेक्नाॅलाॅजी ) के बारे में उपस्थितजनों को जानकारी दी। कार्यक्रम में डाॅ. जी.पी. रिछारिया ने वि.वि. के बरिष्ठजनों, अतिथियों और छात्र-छात्राओं का एकेएस वि.वि. प्रांगण में स्वागत किया। वि.वि. की विकास यात्रा का संपूर्ण खाका ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी ने सभागार को दिया। डाॅ.हर्षवर्धन ने वि.वि. के नियमों और अनुशासन पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि वि.वि. उच्च शिक्षा की क्वालिटी के लिए पूरी तरह प्रतिबद्व है। डाॅ.आर.एस त्रिपाठी ने एकेडमिक्स के बारे में व्याख्यान दिया। वि.वि.के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक ने भी उपस्थित जनों को संबोधित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता डाॅ.महेष बुरान्डे ने एकदिवसीय सर्टिफिकेट कार्यक्रम और स्कोप एण्ड पोटेन्सियल आफ्टर फार्मेसी पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि आपको एकेएस वि.वि. में अध्ययन के दौरान समस्त सुविधाऐं और उन्नत लैब्स मिल रही हैं। इस मौके पर वि.वि. के फैकल्टीडाॅ मधु गुप्ता,प्रभाकर तिवारी,नेहा गोयल,सत्येन्द्र,प्रिया द्विवेदी,सैबी सौदागर,पुष्पेन्द्र मिश्रा,पारस कोसे,नवल सिंह,मनोज द्विवेदी,प्रदीप सिंह,सुमित पाण्डेय,काजल द्विवेदी,शिवम अग्निहोत्री,अंकुर अग्रवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में अतिथियों को मोमेन्टो प्रदान किया गया। मेमोरेण्डम आॅफ अंडरस्टैडिंग के हस्ताक्षर के समय वि.वि. की ओर से प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी और इंस्टीट्यूट आफ फार्मास्युटिकल एज्यूकेशन एण्ड रिसर्च, पूना की तरफ से डाॅ..महेश बुराण्डे उपस्थित रहे। एक दिवसीय सर्टिफिकेट कार्यक्रम के पूर्व प्रतिभागियों की लिखित परीक्षा के बाद प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के डिपार्टमेंट आफ माइक्रोबायोलाॅजी,बायोटेक्नाॅलाॅजी एण्ड डिपार्टमेंट आफ पैरामेडिकल साइंस के बारे में समस्त जानकारियाॅ वि.वि. के सी-11 सभागार में नवप्रवेशित विद्यार्थियों को दी गई। वि.वि.के कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक ने अध्यक्षीय उदवोधन में कहा कि एकेएस वि.वि. का बायोटेक विभाग अग्रणी विभाग है जहाॅ रिसर्च और खेाज लगातार जारी है पूर्व में आयोजित इंटरनेशनल सेमिनाॅर इसकी उन्नति का बखान करने के लिए काफी है।फैकल्टीज ने वि.वि. में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के कक्षाक्रम, प्राध्यापको से परिचय,टाइम टेबल, विस्तृत लायब्रेरी सुविधा, बस सुविधा, स्काॅलरशिप, कैम्पस प्लेसमेंट, होस्टेल,एज्यूकेषन लोन इत्यादि की जानकारी के साथ अन्य जानकारियाॅ विद्यार्थियों को दी और माघ्यम बना इंडक्शन कार्यक्रम। एकेएस वि.वि. सतना में बायोटेक और डीएमएलटी फ्रेसर्स को वि.वि. कॅरिकूलम से परिचित कराने के लिये बायोटेक विभाग में इण्डक्शन कार्यक्रम की शुरुआत में एडमीशन लेने वाले स्टूडेंट्स को कॅरियर संबंधी जानकारी देने के साथ ही काॅलेज में होने वाली गतिविधियों से भी परिचित कराया गया।वि.वि. के एक्सपर्ट्स की टीम ने एकेएस वि.वि. के काॅलेज की प्रोफाइल, गवर्नमेंट की स्टूडेंट्स के लिये योजनाएं, कोर्स, सब्जेक्ट्स, एग्जाम पैटर्न, एकेडेमिक और कल्चरल की भी जानकारी दी गई। साथ ही उन्हें सब्जक्ट में कॅरियर अपाच्र्युनिटी के बारे में जरूरी जानकारी साझा की। उन्हें आंत्रप्रन्योरषिप, वि.वि. की सर्वोत्तम शिक्षा एवं प्लेसमेंट के क्षेत्र में प्रभावी कार्य विद्यार्थियों के समक्ष रखे गए।रिसर्च और टेक्नोलाॅजी,मल्टीनेशनल कम्पनीज में प्लेसमेंट,पाठ्यक्रम में व्याख्यान,केस स्टडी, टर्म पेपर और इंटर्नशिप के साथ काॅर्पोरेट एक्सपोजर पर भी ध्यान दिया जायेगा इसका उल्लेख किया गया। एकेएस वि.वि. को अभी तक जो पुरस्कार मिले हैं और भारतवर्ष में जो विशिष्ट पहचान है वह भी छात्रों को बताया गया। कार्यक्रम के दौरान संबंधित पाठ्यक्रम के डीन, डायरेक्टर्स और फैकल्टीज के साथ साथ छात्र छात्रायें विषेष रूप से उपस्थित रहे। चांसलर स्काॅलरशिप की जानकारी विधिवत दी गई। कक्षाओं,परीक्षाओं और परिणामों की जानकारी वि.वि. की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी और वि.वि. की पारदर्शी परीक्षा प्रणाली जिसमें विद्यार्थियों को मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका देखने की सुविधा है।समय पर परीक्षा समय पर परिणामों की कडी में विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम भी वेबसाइटस पर ही मिलते है इस बात की भी जानकारी दी गई।इस मौके पर एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक,डीन डाॅ.रिछारिया,ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,डाॅ.कमलेश चैरे,डाॅ.दत्ता,अश्विनी बाउ,डाॅ.दीपक मिश्रा,डाॅ.अरविंद गुप्ता,रेनी निगम,कीर्ति समदरिया,संध्या पाण्डेय,लवली महावर,श्रेयांश परसाई,अर्पित श्रीवास्तव,विवेक अग्निहोत्री,सौरव सिंह,धीरेन्द्र मिश्रा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।इस मौके पर स्टूडेन्टस के परिजन भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन अश्विनी बाउ ने किया।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के माननीय कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक एआईयू (एसेासिएशन आफ इंडियन यूनिवर्सिटीज) के स्टाॅफ एफेयर कमेटी के मेम्बर नियुक्त किए गए हैं वह एसेासिएशन आफ इंडियन यूनिवर्सिटीज में एकेएस वि.वि. का प्रतिनिधित्व करेगें।उल्लेखनीय है कि एसेासिएशन आफ इंडियन यूनिवर्सिटीज की गवर्निग काउंसिल ने उनको उनकी विशिष्ट योग्यता के आधार पर स्टाॅफ एफेयर कमेटी में बतौर मेम्बर नामित किया है।स्टाॅफ एफेयर कमेटी एआईयू का महत्वपूर्ण और निर्णायक विभाग है। वि.वि. संघ इंटर यूनिवर्सिटी आर्गनाइजेशन के बीच कम्युनिकेशन, कोआर्डिनेशन के साथ अनेक निणयों में प्रमुख होता है जो उच्च शिक्षा और प्रशासनिक कार्यो में काफी अहम है इन निर्णयों को सुझावों के रुप में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय,भारत सरकार को भेजा जाता है इस लिहाज से यह काफी जिम्मेदारी का कार्य है। कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक की बतौर स्टाॅफ एफेयर कमेटी में नियुक्ति पर वि.वि. के कुलाधिपति माननीय श्री.बी.पी.सोनी जी और वि.वि. के पदाधिकारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।
सतना। एकेएस वि.व. सतना के कम्प्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष अखिलेश बाउ स्टडी वेब आफ एकिटव लर्निग फाॅर यंग एस्पायरिंग माइंडस कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम यूजीसी और मानव संसाधन विकास मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ इसमें मैसिव ओपेन आनलाइन कोर्सेस पर विस्तार से चर्चा हुई। वर्कशाॅप का विषय एडाॅप्सन,एवेयरनेश और प्रमोशन रहा जिसे स्वयंम प्लेटफार्म के नाम से जाना जाता है। कार्यक्रम नेशनल लाॅ इंसटीट्यूट यूनिवर्सिटी,भोपाल में आयोजित हुआ।जिसमें स्वागत उद्बोधन प्रो.जगत भूषण नड्डा ,डायरेक्टर कंसोर्टियम फाॅर एज्यूकेशनल कम्यूनिकेशन,नई दिल्ली ने दिया। ओपनिंग रिमार्क डाॅ.सी.थंगराज,डायरेक्टर,नाइटर, भोपाल ने दिया। वर्कशाॅप में स्टडी वेब आफ एकिटव लर्निग फाॅर यंग एस्पायरिंग माइंडस कार्यक्रम को कैसे यूनिवर्सिटीज में लागू किया जाए,विद्यार्थियों के लिए यह कैसे लाभदायक हो और विद्यार्थि को कैसे इन कोर्सेस के लिए पे्ररित किया जाए प्रमुख रहा। अखिलेश बाउ ने कार्यक्रम को जानकारी पूर्ण बताया।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना की प्राचीर से वि.वि. के कुलाधिपति श्री बी.पी.सोनी जी ने तिरंगा फहराया और भारत के 73 वें स्वतंत्रता दिवस की सभी को शुभकामनाऐं दीं। जिन्होंने स्वतंत्रता की अलख जगाकर अंततः हमें आजादी दिलाई ऐसेे महापुरुषों के जीवन और आदर्शो पर सभागार में चर्चा हुई भारत का समग्र,स्थाई चहुॅमुखी विकास,खुशहाली पर भी चचा्र हुई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनुगूॅज की कडी में एकेएस वि.वि. के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों से पूरे सभागार को देशभक्ति गीतों पर गर्व का भान कराया। सभागार को वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष क.बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी ने भी संबोधित किया और भारत के स्वतंत्रता संघर्ष और फिर स्वतंत्रता मिलने पर विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर एकेएस वि.वि. परिवार उपस्थित रहा।
.
सतना। एकेएस वि.व. सतना के कम्प्यूटर विभाग में रुद्र अभिषेक सोनी, फिल्म मेकर और एनीमेटर, यूआई और यूएक्स डिजायनर इन ब्रिलियो, जिन्हांने अपना एम.टेक. आईआईटी, मुम्बई से किया है उन्होंने वर्कशाॅप को संबोधित किया। एकेएस वि.वि. के कम्प्यूटर विभाग के विद्यार्थियों के बीच उन्होेने एनीमेशन के रोचक पहलुओं पर चर्चा की। विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.बाउ. के मार्गदर्शन में एक दिवसीय वर्कशॅाप यूजर इंटरफेस और यूजर एक्स्पीरियंस डिजाइन मोशन ग्राफिक्स पर आयोजित किया गया जिसमें फोटोशाॅप लेयर पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। एडोब फोटोशाॅप की समस्त जानकारियाॅ भी विषय विशेषज्ञ अभिशेक सोनी द्वारा प्रदान की गई। एनिमेशन के लिए बाउंसिंग बाॅल और वाकिंग पपेट बनाई गई। लिंक एनीमेशन विथ लैंग्युजेज लाइक जावा, पीएचपी, एन्ड्राइड यूजर इंटरफेस और यूजर एक्सपीरियंस किए गए। वर्कशाॅप के कोआर्डिनेटर आनंद पयासी, बीसीए छात्र रहे। मोशन फील्ड के कॅरियर की अपाच्र्युनिटीज पर भी विस्तार से चर्चा हुई। वर्कशाॅप के दौरान आयोजित कार्यक्रम में डाॅ.सुभद्रा शाॅ, प्रज्ञा श्रीवास्तव, विजय विश्वकर्मा,दीपेन्द्र शुक्ला,शिवानी पटनहा,हरिमोहन मिश्रा,बीरेन तिवारी,मदन मोहन मिश्रा,बालेन्द्र गर्ग,शंकर बेरा,विनय द्विवेदी,ब्रिज्ेाश सोनी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
सतना।एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया उन्होंने कार्यक्रम का प्रारंभिक आख्यान दिया और कहा कि कम्प्यूटर साइंस विभाग की यह पहल निश्चित ही तारीफ के काबिल है।उन्होनें कार्यक्रम के स्पीकर्स से मुलाकात भी की। लायनेक्स टेक्नाॅलाॅजिकल कन्वर्जेन्स पर आयोजित सेमिनाॅर का अहम पहलू इसकी विषयवस्तु रहा। रेडहैट एकेडमी के एसिया पैसिफिक हेड शिरीश वी.पाण्डेय विशेष अतिथि रहे। इस मौके पर मि. चन्द्रशेखर शुक्ला और विकास नायडू,मैनेजिंग डायरेक्टर एण्ड चीफ टेªनिंग आफीसर,रोष्ट्रिस गु्रप बेंगलूरु भी उपस्थित रहे। उन्हांने लायनेक्स क्लाउड सर्विसेस पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का ट्रेनिग सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया जिसमें रेडहैट आरएचसीएसए परीक्षा पूजा,7 बी.टेक ने पास की। अंकेश ने बीसीए तुतीय सेमेस्टर ने आईआईटी बोम्बे की परीक्षा पास की। निखिल सोनी को इस मौके पर फस्र्ट एसिया पैसिफिक एम्बेसडर नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में सीएस विभाग के समस्त छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे जिसमें बीटेक,बीसीए,बीएससी,आईटी ओर एमसीए शामिल रहे। कार्यक्रम के आयोजक विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.बाउ.,डाॅ.सुभद्रा शॅा. प्रज्ञा श्रीवास्तव और शिवानी पटनहा रहीं।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सभागार में डिपार्टमेंट आफ बायोटेक्नाॅलाॅजी एकेएस वि.वि. सतना और डिपार्टमेंट आफ पैरामेडिकल साइंस के संयुक्त तत्वावधान में विश्व अंगदान दिवस के पावन अवसर के उपलक्ष्य में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें वि.वि. के वरिष्ठजनों प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,डाॅ..आर.एस.त्रिपाठी,डाॅ.आर.एन.त्रिपाठी,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,लाइफ साइंसेस डीन डाॅ.जी.पी.रिछारिया, बायोटेक विभागाध्यक्ष डाॅ.कमलेश चैरे, डाॅ.सूर्यप्रकाश गुप्ता, डाॅ.दीपक मिश्रा के साथ वि.वि. के बायोटेक्नाॅलाॅजी,फार्मेसी ओर सीबीसीएस कोर्स के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ.सुनील अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर, सार्थक हास्पिटल, सतना रहे उन्होंने अपने खुद के शरीर को मेंडिकल रिसर्च के लिए दान कर दिया है उन्होने बताया कि यह एक महा पुनीत कार्य है। इसी के साथ अंगदान की महत्ता भी उन्होने समझाई ओर विद्यार्थियों को शरीर दान के लिए उन्होनें पे्ररित भी किया। इस मौके पर वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन ने कहा कि डाॅ.सुनील अग्रवाल से उनका आग्रह है कि वे एक विस्तृत शिविर का आयोजन करें और वि.वि. के साथ ही इस अंचल को भी जागरुक करें। शिविर के माध्यम से बात जनमानस तक पहुॅचे और यह एक मिशन का रुप ले ले। इस मौके पर वि.वि. की छात्राओं हरनीत, काजल और ज्योत्सना ने भी गोष्ठी को संबोधित किया। गोष्ठी को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। सभा के अंत में अतिथियों को धन्यवाद दिया गया।