Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_anant-sir.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के Department Of biotechnology के एम.टेक. बायोटेक के छात्र शिवपाॅल वर्मा का चयन चीन की प्रतिष्ठित international educational Agriculture And  Forestry  University ,यंगलिंग,में बतौर शोधकर्ता हुआ है। पर्यावरण अभियांत्रिकी के अंतर्गत शिवपाॅल शेाध कार्य University के प्रोफेसर डाॅ.जुंग जो इनके गाइड हैं और एकेएस वि.वि. के पूर्व प्रो. डाॅ..मुकेश कुमार अवस्थी जो वर्तमान में विदेश में कार्य कर रहे है उनके को गाइड होगें। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के.बनिक और वि.वि.के वरिष्ठजनों ने शिवपाॅल को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं। चीन सरकार विद्यार्थी को 65000 हजार रुपये प्रतिमाह का स्ट्रायपेंड भी प्रदान करेगी। विद्यार्थी ने अपनी सफलता का श्रेय #AKS वि.वि.के योग्य गुरुजनों के साथ अपने परिजनों दादा ईश्वरदीन, पिता हनुमानदीन,माॅ ममता वर्मा के साथ अपने School के गुरुजनों के आशीर्वचनों को देते हुए कहते हैं कि वि.वि.में अध्ययन के दौरान हमेशा मन में विचार रहा और इसे विवि. के गुरुजनों ने पोषित किया और विश्वास प्रदान किया जिससे मै यहाॅ तक पहुॅच पाया।

 

Hits: 1301
0

b2ap3_thumbnail_cycle-yatra.JPGb2ap3_thumbnail_cr-2.JPGb2ap3_thumbnail_cr5.JPGb2ap3_thumbnail_cr33.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विद्यार्थियों से महात्मा गाॅधी जीवन दर्शन यात्रा पर निकले 17 साइक्लिस्ट ने मुलाकात की। उल्लेखनीय है कि महात्मा गाॅधी जीवन दर्शन यात्रा पर निकले 17 साइक्लिस्ट बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी से महाराष्ट्र के वर्धा, सेवाग्राम तक की यात्रा पर है। यात्रा 23 अगस्त को प्रारंभ हुई और 8 सितम्बर को यह अंतिम पडाव की तरफ जाएगी इस मौके पर गाॅधी जी के जीवन, दर्शन अैोर सिद्वान्तों पर चर्चा करते हुए सभागार में अतिथियों ने गाॅधी दर्शन पर अपने प्रबुद्व विचार रखे,स्वच्छता,स्वावलंबन,समाजसेवा,देशसेवा इत्यादि दर्शन के प्रमुख विषय रहे। कार्यक्रम में डाॅ.बाला लखंदर, डाॅ.मनोज तिवारी, एकेएस वि. वि. के डायरेक्टर अजय कुमार सोनी, प्रभुदयाल शर्मा, महेन्द्र कुमार तिवारी, डाॅ.दीपक मिश्रा, पंकज उर्मलिया के साथ वि.वि. की एनएसएस यूनिट के विद्यार्थी खास तौर पर उपस्थित रहे।

Hits: 1266
0

b2ap3_thumbnail_mahapatra_20190828-041558_1.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के डिपार्टमेंट आफ सीमेंन्ट टेक्नाॅलाजी में एक दिवसीय विजिट पर NCCBM(नेशनल काउंसिल आफ सीमेंन्ट एण्ड बिल्डिंग मटेरियल बल्लभगढ,हरियाणा)के डायरेक्टर डाॅ. बी.एन.महापात्रा विशेष आग्रह पर अपने व्यस्त कार्यक्रम से कीमती वक्त निकालकर पधारे। वि.वि. की विजिट के दौरान उन्हांने कहा कि एकेएस वि.वि. का सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी विभाग निरंतर नए आयाम निर्मित कर रहा है और सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी का उन्नत लैब विद्यार्थियों के कार्य करने के लिए ट्रेन्ड कर रहा है यहाॅ का पूरा कैम्पस एकेडमिक के लिहाज से उन्नत है। उन्हे बताया गया कि वि.वि. के सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी विद्यार्थी एशिया की सबसे बडी कंपनी लोशे सीमेंन्ट कंपनी में कार्यरत हैं तो उन्होने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होने कहा कि नेशनल काउंसिल आफ सीमेंन्ट एण्ड बिल्डिंग मटेरियल, बल्लभगढ, हरियाणा और एकेएस वि.वि. रिसर्च और डिवेलपमेंट,सीमेंन्ट एण्ड कंक्रीट, फैकल्टी एक्सचेंज, स्टूडेन्टस के लिए रिसर्च से संबंधित फ्री-टेस्टिंग और वि.वि. के विद्यार्थियों की ट्रेनिंग के लिए कोलैबोरेशन की दिशा में जल्द ही कार्य करेंगें। विजिट के दौरान एकेएस वि.वि.के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, डिपार्टमेंट आफ सीमेंन्ट टेक्नाॅलाजी के डायरेक्टर प्रो.जी.सी.मिश्रा के साथ सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी,इंजीनियरिंग और एग्रीकल्चर संकाय के फैकल्टीज खास तौर पर उपस्थित रहे। 

Hits: 1271
0

b2ap3_thumbnail_ag-ind1.JPGb2ap3_thumbnail_ag-ind2.JPGb2ap3_thumbnail_ind3_20190827-040825_1.JPG

अतिथियों ने Central Hall सभागार में देवार्चन किया माॅ सरस्वती की अर्चना के बाद विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें विस्तार से वि.वि. में उनके आगमन की शुभकामनाऐं दी गई।एकेएस वि.वि. में आयोजित induction के दौरान वि.वि. के नवप्रवेशी एग्रीकल्चर,फूड टेक,एग्रोनामी ओर हार्टीकल्चर के विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी गई। ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी ने वि.वि. की राजीव गाॅधी काॅलेज से एकेएस वि.वि. की यात्रा का विस्तार से वर्णन किया उन्होने वि.वि. की स्थापना और विविध विषयों पर विस्तार से विशेष जानकारियाॅ दी । डाॅ.डूमर सिंह ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि AG संकाय मे समस्त कार्य संबंधित नियत विभागों में सुव्यवस्थित रुप से संपन्न होते हैं डाॅ.के.आर.मौर्या ने वि. वि. के अनुशासन और एकेडमिक के बारे में विस्तार से सभी को बताया उन्होने बताया कि वि.वि. हर क्षेत्र मे प्रगतिशील है उसीलिए इसे University With Difference कहा जाता है। डाॅ.आर.एस.पाठक ने Agriculture विषय पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि आज भारतवर्ष में 75 से ज्यादा Agriculture वि.वि. हैं और एकेएस वि.वि. निरंतर विद्याथ्रियों के विकास के लिए प्रयत्नशील है। वि.वि. में विद्यार्थियों की कक्षाऐं D Block में लगेंगी यह जानकारी भी उन्होने दी। कक्षाक्रम, प्राध्यापको से परिचय, ID Card, Student Code कैसे ओर कहाॅ मिलेंगें इस पर भी जानकारी मिली। अध्ययन मैटेरियल,Time Table, एकेएस विवि. की एग्रीकल्चर, फूड टेक, एग्रोनामी और हार्टीकल्चर की उन्नत लायब्रेरी, बस सुविधा, स्काॅलरशिप, Campus Placement , एज्यूकेशन Loan, Dress Code इत्यादि की जानकारी विभिन्न Faculties ने प्रदान की। डाॅ.तोमर ने विशेष व्याख्यान में Students को जरुरी जानकारियाॅ दीं। एकेएस वि.वि. सतना के नवप्रवेशी एग्रीकल्चर,फूड टेक,एग्रोनामी ओर हार्टीकल्चर के विद्यार्थियों को 2019 को काॅलेज कॅरिकूलम से परिचित कराने के लिये Induction कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के परिजन भी उपस्थित रहे। कॅरियर संबंधी जानकारी देने के साथ ही वि.वि. में होने वाली गतिविधियों से Faculties ने परिचित कराया। वि.वि. के Faculties की टीम डाॅ.नीरज वर्मा, ने एकेएस वि.वि. की Profile, Government की Students के लिये योजनाएं,पाठयक्रम की जानकारी दी तो कॅरियर संबंधी जानकारी इंजी.अजीत सराठे ने पीपीटी के माध्यम से शेयर कीं। एकेएस वि.वि. का Exam पैटर्न, एकेडेमिक और कल्चरल गतिविधियों जैसे स्पंदन व CBCS(च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम) की भी जानकारी र्दी गई। विद्यार्थियों को उनके Subject में कॅरियर अपाच्र्युनिटी के बारे में जरूरी जानकारी साझा की गई। वि.वि. के एक्सपर्ट्स ने विद्यार्थियों को खुद को साबित करने के लिए कठिन मेहनत की बात समझाई। Multi national कम्पनीज में एग्रीकल्चर, फूड टेक,एग्रोनामी ओर हार्टीकल्चर के कार्य कर रहे विद्यार्थियों के बारे मे विस्तार से बताया गया।पाठ्यक्रम में अतिथि व्याख्यान,केस स्टडी, इंटर्नशिप के साथ काॅर्पोरेट Exposure पर वि.वि. के सभागार में बताया गया।इसी कड़ी में वि.वि. की सर्वोत्तम शिक्षा एवं placement के क्षेत्र में प्रभावी कार्य विद्यार्थियों के समक्ष प्रो.जी.सी मिश्रा ने रखते हुए कहा कि अनुशासन जीवन में अहम है इसे फाॅलों करें व आगे बढें स्टूडेन्टस वेलफेयर पर उन्होंने विस्तार से बताया और विद्यार्थियों को सफल होने का आशीर्वाद दिया। वि.वि. की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारियाॅ भी उन्होने शेयर कीं उन्होने बताया की वि.वि. की पारदर्शी परीक्षा प्रणाली है जिसमें विद्यार्थियों को मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका देखने की सुविधा है प्रोचांसलर अनंत सोनी ने छात्रों को कहा कि पाॅच वर्ष की मेहनत सफलता के रुप में लहलहाएगी और आप जीवन में हमेशा खुश रहेगें। Induction में स्काॅलरशिप,Training और विजिट की जानकारी दी गई। समय पर परीक्षा समय पर परिणामों की कडी में विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम के साथ अन्य जानकारियाॅ वेबसाइटस पर ही मिलते है इस बारे में जानकारी साझा की गई। इस मौके पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, ओएसडी प्रो.आर.एन त्रिपाठी, डीएसडब्ल्यू प्रो.जी.सी.मिश्रा,डाॅ. आर.एस.पाठक, मि.एस.एस.तोमर,डाॅ. त्रिभूवन सिंह, विवेक श्रीवास्तव,सात्विक सहाय, रवीश द्विवेदी, आर.सी.त्रिपाठी, धीरेन्द्र चतुर्वेदी, विकाश सिंह,आर.के.मिश्रा,वीरेन्द्र पाण्डेय,विजय सिंह,राकेश द्विवेदी,शीलेन्द्र उपाध्याय, की  उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम के दौरान संबंधित पाठ्यक्रम के डीन, डायरेक्टर्स और फैकल्टीज के साथ छात्र छात्रायें विशेष रूप से उपस्थित रहे। 

Hits: 1366
0

b2ap3_thumbnail_civ1.JPGb2ap3_thumbnail_civil1.JPGb2ap3_thumbnail_c1.JPGb2ap3_thumbnail_cc1.jpg.

एकेएस वि.वि. सतना के department Of Civil engineering के बी.टेक. ओर Diploma Civil  engineering में आयोजित Exhibition  विद्यार्थियों की मेघा का प्रतीक रहा जहाॅ उन्होंने भविष्य की जरुरतों के लिहाज से इनोवेटिव कार्य प्रदर्शित किए वहीं जजेश को भी उन्होने प्रभावित किया। Model  Exhibition में पाॅपसाइड ब्रिज और क्विज में विद्यार्थियों ने खूब जानकारी व्यक्त की। इस मौके पर Civil engineering विभाग के फैकल्टीज विशुतोष वाजपेयी, शुभांशु त्रिपाठी, अक्षय, राधेश्याम सोनी, ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। माॅडल Exhibition का प्रथम पुरस्कार वैभव पटेल ग्रुप को मिला जबकि रनर अव गौरव वर्मा समूह रहा। पाॅप साइड ब्रिज काॅम्पीटीशन में गौरव वर्मा का गु्रप प्रथम और वैभव पटेल को रनर अप चुना गया। क्विज का प्रथम पुरस्कार गौरव वर्मा और रनर अप शिवांक बागरी रहे। इस मौके पर डीन इंजी.डाॅ.जी.के प्रधान और अन्य जन उपस्थित रहे।

Hits: 1266
0

b2ap3_thumbnail_20190819_132608.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department Of Civil engineering के बी.टेक. ओर Department  Civil engineering में आयोजित Exhibition विद्यार्थियों की मेघा का प्रतीक रहा जहाॅ उन्होंने भविष्य की जरुरतों के लिहाज से इनोवेटिव कार्य प्रदर्शित किए वहीं जजेश को भी उन्होने प्रभावित किया। Model  Exhibition में पाॅपसाइड ब्रिज और क्विज में विद्यार्थियों ने खूब जानकारी व्यक्त की। इस मौके पर सिविल इंजीनियरिंग विभाग के फैकल्टीज विशुतोष वाजपेयी, शुभांशु त्रिपाठी, अक्षय, राधेश्याम सोनी, ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। माॅडल एक्जीबिशन का प्रथम पुरस्कार वैभव पटेल ग्रुप को मिला जबकि रनर अव गौरव वर्मा समूह रहा। पाॅप साइड ब्रिज काॅम्पीटीशन में गौरव वर्मा का गु्रप प्रथम और वैभव पटेल को रनर अप चुना गया। क्विज का प्रथम पुरस्कार गौरव वर्मा और रनर अप शिवांक बागरी रहे। इस मौके पर डीन इंजी.डाॅ.जी.के प्रधान और अन्य जन उपस्थित रहे।

Hits: 1312
0

b2ap3_thumbnail_B.P.-Soni-Chancellor.jpg

कश्मीर को लेकर भारत-पाकिस्तान में वाक युद्ध चरम सीमा पर है। पाकिस्तान के नेता परमाणु शक्ति सम्पन्न देश होने का गर्व करते हैं और कहते रहते हैं कि हम परमाणु बम का उपयोग करेंगे।ऐसा लगता है कि कोई छोटा बच्चा धमकी दे रहा है। उन्हें जापान के हिरोशिमा-नागासाकी के परमाणु हमले की जानकारी नहीं है। वैज्ञानिकों को शायद यह जानकारी नहीं थी कि उनकी इस खतरनाक खोज का दुरूपयोग किस प्रकार होगा।मैं आपको भारत-पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध की विभीषिका कैसी होगी, एक कल्पनालोक में ले चलता हूँ। दुर्भाग्य से यदि भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध प्रारम्भ होता है तो युद्ध का क्षेत्र कश्मीर होगा। पाकिस्तानी सेना जब हारने लगेगी तो परमाणु बम से लैश मिसाइल भारत की ओर छोड़ देगी। सतर्क भारतीय सेना पाकिस्तान से मिसाइलें उठते ही तेजी से चलकर पाकिस्तानी मिसाइल को उसी के क्षेत्र में गिरा देगी। पाकिस्तानी मिसाइल इस्लामाबाद या लाहौर के पास से दागी जायेगी जो इस्लामाबाद या लाहौर शहर से आगे बढ़ते ही भारतीय मिसाइल द्वारा गिरा दी जायेगी। परमाणु बम पाकिस्तान के किसी शहर में गिरेगा, ऐसा लगेगा जैसे प्रलय का सूर्य लाहौर या इस्लामाबाद में उतर आया। एक सांस लेने में जितना समय लगता है उतने समय में भीषण आग लग जायेगी। सब कुछ समाप्त हो जायेगा। दूसरे शहर जो 50 से 100 कि.मी. के परिधि में होंगे पूरे जीव जन्तु मानव भीषण गर्मी में जलकर मर जावेंगे। यह घटना पाकिस्तानी परमाणु बम से होगी। भारतीय सेना अपना परमाणु बम एक साथ पाकिस्तान के पूरे हिस्से में छोड़ देगी। पूरा पाकिस्तान दो चार मिनट में जल कर खत्म हो जायेगा। कोई क्षेत्र नहीं बचेगा। भारत के गाँव व शहर जो भी सीमा के पास 500 कि.मी. के क्षेत्र तक आयेंगे उनमें भी कुछ नहीं बचेगा और परमाणु विकिरण फैल जायेगा जिससे सैकड़ों वर्षों तक लोग विकलांग, घातक बीमारियों से ग्रसित रहेंगे।युद्ध कैसा था पाकिस्ताान में बताने वाला-देखने वाला कोई नहीं बचेगा। पाकिस्तान से लगे भारतीय क्षेत्र भी परमाणु बम के प्रभाव में बर्बाद होंगे। भारतीय नेता सोचेंगे 20-25 करोड़ जनता, सारे जीव जन्तु को मारकर हमने क्या पाया। क्या हम पाकिस्तान से जीत गये? सबकुछ समाप्त करके हम क्या हासिल किये? परमाणु युद्ध होने पर क्या पाकिस्तान काश्मीर पायेगा तथा भारत कहाँ कब्जा करेगा? मुर्दा हो चुके पाकिस्तान के शहरों में।दोनों देशों के पास परमाणु बम हैं, अगर बिना सोचे विचारे कदम उठाया गया तो परिणाम देखने वाला कोई नहीं बचेगा। कहावत है जोश में होश खो जाता है। भारत को पूरा पाकिस्तान मिल जायेगा। परन्तु जीव-जन्तु-मानव न मिलेंगे। पाकिस्तान को न कश्मीर मिलेगा और न अपना देश।

बी. पी. सोनी

 

Hits: 1327
0

b2ap3_thumbnail_tcs3.JPGb2ap3_thumbnail_tcs1.JPGb2ap3_thumbnail_tcs4_20190824-100848_1.JPGb2ap3_thumbnail_tcs2_20190824-100852_1.JPG

सतना। विगत दिनों एकेएस वि.वि. सतना और देश की लब्ध प्रतिष्ठित आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेन्सी सर्विसेज के बीच एक मेमोरेण्डम आॅफ अंडरस्टैण्डिंग (एग्रीमेंट)पर हस्ताक्षर किया गया। इस मौके पर वि.वि. की तरफ से एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी और टाटा कंसल्टेन्सी सर्विसेज की तरफ से संदीप गुप्ता, सीनियर मैनेजर, टीसीएस ने करार पर दस्तखत किए। ज्ञातव्य है कि टीसीएस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 200 से अधिक देशों में कार्यालय के व कामकाज के साथ विश्व में अग्रणी कंपनी है। जिसमें लगभग 4लाख से ज्यादा इंजीनियर कार्यरत हैं। प्रशिक्षण के उपरांत जो छात्र नियत टेªनिंग परीक्षा में उत्तीर्ण होगें उन्हे टीसीएस सर्टिफाय करेगी ओर इस सर्टिफिकेशन के बाद लगभग 200 कंपनियों में जाॅब के अवसर उपलब्ध होंगे।केवल इंटरव्यू के आधार पर ही विद्यार्थियो को नियुक्ति मिलेगी। इसमें नई व्यवस्था के तहत वि.वि. के कम्प्यूटर साइंस, मैकेनिकल, इलेकिट्रकल, सिविल इंजीनियरिंग के पाॅचवे सेमेस्टर के बाद इलेक्टिव का चयन करके प्रति सेमेस्टर इलेक्टिव का चयन करके एक इलेक्टिव की पात्रता हासिल कर सकेगें। इस एमओयू के हो जाने के बाद एकेएस वि.वि.के विद्यार्थियों में भारी प्रसन्नता है कि उन्हे टीसीएस के माध्यम से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त हो सकेगा और प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद नियुक्ति का अवसर भी प्राप्त होगा। वि.वि. द्वारा यह भी नियत किया गया है कि पाठ्यक्रमों के अंतर्गत ही यह इलेक्टिव का चयन कर सकेगें। टीसीएस द्वारा आनलाइन कक्षाऐं प्रदान की जाऐंगी। इस मौके पर एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक,प्रतिकुलपति डाॅ.हषवर्धन श्रीवास्तव, डाॅ.आर.एस.त्रपाठी,ओएसडी प्रो.आर.एन त्रिपाठी, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, प्रो.जी.सी.मिश्रा, डाॅ.जी.के.प्रधान, डाॅ.जी.पी.रिछारिया के साथ विवि. के विभिन्न संकाय के फैकल्टीज उपस्थित रहे। 

Hits: 1249
0

b2ap3_thumbnail_ba-computer1.JPGb2ap3_thumbnail_bac.JPGb2ap3_thumbnail_bacomputer2.JPG

अतिथियों ने सी-11 सभागार में देवार्चन किया माॅ सरस्वती की अर्चना के बाद पूजा के पुष्प अर्पण किए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दीप प्रज्जवलन किया गया। पूजा, आराधना के बाद एकेएस वि.वि. में आयोजित बी.ए.कम्प्यूटर विभाग के इंडक्सन के दौरान वि.वि. के नवप्रवेशी विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी गई। बी.ए. कम्प्यूटर के विविध विषयों पर विस्तार से विशेष जानकारियाॅ दी गई मिर्जा समीउल्ला बेग ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि वि.वि. मे समस्त कार्य संबंधित विभागों में सुव्यवस्थित रुप से संपन्न होते हैं इस वर्ष से सभी विभागों में कम्युनिकेशन,एप्टीट्यूड टेस्ट और कंपनियों मे सेलेक्शन हेतु टेनिंग प्रदान की जाएगी।वि.वि. में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की जानकारी ओर विद्यार्थियों के सम्पूर्ण विकास के लिए हम प्रतिबद्व हैं। हमारी प्राथमिकता है कि विद्यार्थी अव्वल बनें ओर प्रतियोगी परीक्ष में स्थान हासिल करे। प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने वि. वि. के अनुशासन और एकेडमिक के बारे में विस्तार से सभी को बताया। बी.ए. कम्प्यूटर के विषयों में वि.वि. में विद्यार्थियों की कक्षाऐं ए ब्लाॅक में लगेंगी यह जानकारी दी गई। कक्षाक्रम, प्राध्यापको से परिचय, आईडेंटिटी कार्ड, स्टूडेन्ट कोड ,टाइम टेबल,एकेएस विवि. की उन्नत लायब्रेरी, बस सुविधा, स्काॅलरशिप, कैम्पस प्लेसमेंट,एज्यूकेशन लोन,डस कोड इत्यादि की जानकारी फैकल्टीज ने प्रदान की। ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी ने वि.वि. की राजीव गाॅधी काॅलेज से एकेएस वि.वि. की यात्रा का विस्तार से वर्णन किया।विकास यात्रा के बारे में विद्यार्थियों को बताया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जिस पर विद्यार्थियों में विशेष प्रसन्नता दिखी। एकेएस वि.वि. सतना के बीए कम्प्यूटर के फ्रेसर्स 2019 को काॅलेज कॅरिकूलम से परिचित कराने के लिये इण्डक्सन कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के परिजन भी उपस्थित रहे।कॅरियर संबंधी जानकारी देने के साथ ही वि.वि. में होने वाली गतिविधियों से फैकल्टीज ने परिचित कराया। वि.वि. के फैकल्टीज की टीम ने एकेएस वि.वि. की प्रोफाइल, गवर्नमेंट की स्टूडेंट्स के लिये योजनाएं,पाठयक्रम, सभी विषयों जैसे बी.ए.कम्प्यूटर,पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और डिप्लोमा इन फैशन इत्यादि कोर्सेस की जानकारी के साथ ही एकेएस वि.वि. का एग्जाम पैटर्न, एकेडेमिक और कल्चरल गतिविधियों जैसे स्पंदन व सीबीसीएस(च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम) की भी जानकारी र्दी गई। विद्यार्थियों को उनके सब्जेक्ट में कॅरियर अपाच्र्युनिटी के बारे में जरूरी जानकारी साझा की गई। वि.वि. के एक्सपर्ट्स ने विद्यार्थियों को गोल सेट, पैरेन्टस के सपनों और खुद को साबित करने के लिए कठिन मेहनत की बात समझाई। मल्टीनेशनल कम्पनीज में प्लेसमेंट, पाठ्यक्रम में व्याख्यान ,केस स्टडी, इंटर्नशिप के साथ काॅर्पोरेट एक्सपोजर पर वि.वि. के सभागार में बताया गया। इसी कड़ी में वि.वि. की सर्वोत्तम शिक्षा एवं प्लेसमेंट के क्षेत्र में प्रभावी कार्य विद्यार्थियों के समक्ष प्रो.जी.सी मिश्रा ने रखते हुए भाषा ज्ञान पर व्याख्यान दिया और विद्यार्थियों को सफल होने का सुभाशीष दिया। छात्रों को डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव प्रतिकुलपति ने बताया कि अनुशासन का जीवन मे क्या महत्व है। वि.वि. की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारियाॅ डाॅ.जी.सी.मिश्रा ने शेयर कीं उन्होने बताया की वि.वि. की पारदर्शी परीक्षा प्रणाली है जिसमें विद्यार्थियों को मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका देखने की सुविधा है प्रोचांसलर अनंत सोनी ने छात्रों को कई प्रेरक कहानियों से मोटिवेट करते हुए कहा कि भविष्य आपका है और इसे अपने लक्ष्य तक ले जाना है। इंडक्सन में स्काॅलरशिप ,ट्रेनिंग और विजिट की जानकारी दी गई। समय पर परीक्षा समय पर परिणामों की कडी में विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम के साथ अन्य जानकारियाॅ वेबसाइटस पर ही मिलते है इस बारे में जानकारी साझा की गई। इस मौके पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति,डाॅ.हषवर्धन श्रीवास्तव, ओएसडी प्रो.आर.एन त्रिपाठी, डीएसडब्ल्यू प्रो.जी.सी.मिश्रा, मि.विनय श्रीवास्तव, चुमन यादव, रेनू शुक्ला की  उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम के दौरान संबंधित पाठ्यक्रम के डीन, डायरेक्टर्स और फैकल्टीज के साथ छात्र छात्रायें विशेष रूप से उपस्थित रहे। 

Hits: 1263
0

b2ap3_thumbnail_management2.JPGb2ap3_thumbnail_management-1.JPG

वि.वि. के मैनेजमेंट विभाग के फैकल्टीज से हुआ परिचय-ंउचयट्रेनिग और placement पर भी जानकारीसतना। माॅ सरस्वती की आराधना, दीप प्रज्वलन, माॅ की प्रतिमपर माल्यार्पण के बाद

एकेएस वि.वि. सतना के Department of management विभाग के बारे में समस्त जानकारियाॅ Induction के दौरान प्रदान की गई। वि.वि. के विवेकानंद सभागार में नवप्रवेशित विद्यार्थियों को management विभाग के फैकल्टीज द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। एमबीए,बीबीए,कामर्स,बी.काॅम,सीएपी और बीकाॅम, सीएसपी फ्रेसर्स को वि.वि. के कॅरिकूलम से परिचित कराने के लिये management   विभाग मेंInduction  कार्यक्रम की शुरुआत में Admission  लेने वाले Students  को carrier  संबंधी जानकारी देने के साथ ही वि. वि. में होनेवाली गतिविधियों से भी परिचित कराया गया। वि.वि. के Expert  की team ने एकेएस वि.वि. की Profile ,Government की स्टूडेंट्स के लिये योजनाएं, कोर्स, सब्जेक्ट्स, एग्जाम पैटर्न,एकेडेमिक और कल्चरल की भी जानकारी के साथ ही सब्जक्ट में कॅरियर अपाच्र्युनिटी के बारे में जरूरी जानकारी सा-हजया की गई। विद्यार्थियों को आंत्रप्रन्योरशिप, वि.वि. की उच्चशिक्षा एवं प्लेसमेंट के क्षेत्र में प्रभावी कार्य विद्यार्थियों के समक्ष रखे गए। इनोवेटिवResearch और नवीन Technology, Multi national companies में Student  का Placement,पाठ्यक्रम में अतिथि व्याख्यान, Case Study, Term Paper और internship के साथ corporate Exposure  पर भी ध्यान दिया जायेगा इसका उल्लेख भी किया किया गया management Faculties ने वि.वि. में प्रवेश लेने वाले एमबीए,बीबीए,कामर्स,बी.काॅम,सीएपी और बीकाॅम, सीएसपी केविद्यार्थियों के उनके कक्षाक्रम, प्राध्यापको से परिचय, Time table, विस्तृत लायब्रेरी सुविधा, बस सुविधा, स्काॅलरशिप, कैम्पस प्लेसमेंट, होस्टेल, एज्यूकेषन लोन इत्यादि की जानकारी केसाथ अन्य जानकारियाॅ विद्यार्थियों को दी गई और माघ्यम बना इंडक्शन कार्यक्रम। एकेएस वि.वि. को अभी तक जो पुरस्कार मिले हैं और भारतवर्ष में जो विशि-ुनवजयट पहचान है वहभी छात्रों को बताया गया इसी के साथ management के विद्यार्थियों की विदेशी यात्राओं के बारे में भी बताया गया।chancellor Scholar  की जानकारी विधिवत दी गई। कक्षाओं,परीक्षाओं और परिणामों की जानकारी वि.वि. की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी और वि.वि. की पारदर्शी परीक्षा प्रणाली जिसमें विद्यार्थियों को मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका देखने की सुविधा है। समय पर परीक्षा समय पर परिणामों की कडी में विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम भी वेबसाइटस पर ही मिलते है इस बात की भी जानकारी दी गई। इस मौके पर एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हषवर्धन श्रीवास्तव,ओएसडी प्रो.आर.एन त्रिपाठी,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,कौशिक मुखर्जी, चंदन सिंह, प्रदीप चैरसिया, प्रकाश सेन, श्वेता सिंह, शीनू शुक्ला, प्रमोद द्विवेदी, प्रियंका शर्मा, विपुल शर्मा, भरत सोनी, डाॅ.धीरेन्द्र ओ-हजया की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम के दौरान संबंधित पाठ्यक्रम के Dean , Director  और Faculties के साथ साथ छात्र छात्रायें विषे-ुनवजया रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर Student के परिजन भी उपस्थित रहे।

Hits: 1329
0