एकेएस वि.वि. में एग्रीकलचर संकाय के विद्यार्थियों के लिए Induction कार्यक्रम एग्रीकल्चर,फूड टेक,एग्रोनामी ओर हार्टीकल्चर पर विस्तार से दी गई विशेष जानकारियाॅ
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1367
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
अतिथियों ने Central Hall सभागार में देवार्चन किया माॅ सरस्वती की अर्चना के बाद विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें विस्तार से वि.वि. में उनके आगमन की शुभकामनाऐं दी गई।एकेएस वि.वि. में आयोजित induction के दौरान वि.वि. के नवप्रवेशी एग्रीकल्चर,फूड टेक,एग्रोनामी ओर हार्टीकल्चर के विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी गई। ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी ने वि.वि. की राजीव गाॅधी काॅलेज से एकेएस वि.वि. की यात्रा का विस्तार से वर्णन किया उन्होने वि.वि. की स्थापना और विविध विषयों पर विस्तार से विशेष जानकारियाॅ दी । डाॅ.डूमर सिंह ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि AG संकाय मे समस्त कार्य संबंधित नियत विभागों में सुव्यवस्थित रुप से संपन्न होते हैं डाॅ.के.आर.मौर्या ने वि. वि. के अनुशासन और एकेडमिक के बारे में विस्तार से सभी को बताया उन्होने बताया कि वि.वि. हर क्षेत्र मे प्रगतिशील है उसीलिए इसे University With Difference कहा जाता है। डाॅ.आर.एस.पाठक ने Agriculture विषय पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि आज भारतवर्ष में 75 से ज्यादा Agriculture वि.वि. हैं और एकेएस वि.वि. निरंतर विद्याथ्रियों के विकास के लिए प्रयत्नशील है। वि.वि. में विद्यार्थियों की कक्षाऐं D Block में लगेंगी यह जानकारी भी उन्होने दी। कक्षाक्रम, प्राध्यापको से परिचय, ID Card, Student Code कैसे ओर कहाॅ मिलेंगें इस पर भी जानकारी मिली। अध्ययन मैटेरियल,Time Table, एकेएस विवि. की एग्रीकल्चर, फूड टेक, एग्रोनामी और हार्टीकल्चर की उन्नत लायब्रेरी, बस सुविधा, स्काॅलरशिप, Campus Placement , एज्यूकेशन Loan, Dress Code इत्यादि की जानकारी विभिन्न Faculties ने प्रदान की। डाॅ.तोमर ने विशेष व्याख्यान में Students को जरुरी जानकारियाॅ दीं। एकेएस वि.वि. सतना के नवप्रवेशी एग्रीकल्चर,फूड टेक,एग्रोनामी ओर हार्टीकल्चर के विद्यार्थियों को 2019 को काॅलेज कॅरिकूलम से परिचित कराने के लिये Induction कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के परिजन भी उपस्थित रहे। कॅरियर संबंधी जानकारी देने के साथ ही वि.वि. में होने वाली गतिविधियों से Faculties ने परिचित कराया। वि.वि. के Faculties की टीम डाॅ.नीरज वर्मा, ने एकेएस वि.वि. की Profile, Government की Students के लिये योजनाएं,पाठयक्रम की जानकारी दी तो कॅरियर संबंधी जानकारी इंजी.अजीत सराठे ने पीपीटी के माध्यम से शेयर कीं। एकेएस वि.वि. का Exam पैटर्न, एकेडेमिक और कल्चरल गतिविधियों जैसे स्पंदन व CBCS(च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम) की भी जानकारी र्दी गई। विद्यार्थियों को उनके Subject में कॅरियर अपाच्र्युनिटी के बारे में जरूरी जानकारी साझा की गई। वि.वि. के एक्सपर्ट्स ने विद्यार्थियों को खुद को साबित करने के लिए कठिन मेहनत की बात समझाई। Multi national कम्पनीज में एग्रीकल्चर, फूड टेक,एग्रोनामी ओर हार्टीकल्चर के कार्य कर रहे विद्यार्थियों के बारे मे विस्तार से बताया गया।पाठ्यक्रम में अतिथि व्याख्यान,केस स्टडी, इंटर्नशिप के साथ काॅर्पोरेट Exposure पर वि.वि. के सभागार में बताया गया।इसी कड़ी में वि.वि. की सर्वोत्तम शिक्षा एवं placement के क्षेत्र में प्रभावी कार्य विद्यार्थियों के समक्ष प्रो.जी.सी मिश्रा ने रखते हुए कहा कि अनुशासन जीवन में अहम है इसे फाॅलों करें व आगे बढें स्टूडेन्टस वेलफेयर पर उन्होंने विस्तार से बताया और विद्यार्थियों को सफल होने का आशीर्वाद दिया। वि.वि. की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारियाॅ भी उन्होने शेयर कीं उन्होने बताया की वि.वि. की पारदर्शी परीक्षा प्रणाली है जिसमें विद्यार्थियों को मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका देखने की सुविधा है प्रोचांसलर अनंत सोनी ने छात्रों को कहा कि पाॅच वर्ष की मेहनत सफलता के रुप में लहलहाएगी और आप जीवन में हमेशा खुश रहेगें। Induction में स्काॅलरशिप,Training और विजिट की जानकारी दी गई। समय पर परीक्षा समय पर परिणामों की कडी में विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम के साथ अन्य जानकारियाॅ वेबसाइटस पर ही मिलते है इस बारे में जानकारी साझा की गई। इस मौके पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, ओएसडी प्रो.आर.एन त्रिपाठी, डीएसडब्ल्यू प्रो.जी.सी.मिश्रा,डाॅ. आर.एस.पाठक, मि.एस.एस.तोमर,डाॅ. त्रिभूवन सिंह, विवेक श्रीवास्तव,सात्विक सहाय, रवीश द्विवेदी, आर.सी.त्रिपाठी, धीरेन्द्र चतुर्वेदी, विकाश सिंह,आर.के.मिश्रा,वीरेन्द्र पाण्डेय,विजय सिंह,राकेश द्विवेदी,शीलेन्द्र उपाध्याय, की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम के दौरान संबंधित पाठ्यक्रम के डीन, डायरेक्टर्स और फैकल्टीज के साथ छात्र छात्रायें विशेष रूप से उपस्थित रहे।