एकेएस वि.वि. के डिपार्टमेंट आफ बी.ए.कम्प्यूटर के विद्यार्थियों के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम वि.वि. के फैकल्टी आफ बी.ए.के विषयों पर दी गई विस्तार से विशेष जानकारियाॅ
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1317
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
अतिथियों ने सी-11 सभागार में देवार्चन किया माॅ सरस्वती की अर्चना के बाद पूजा के पुष्प अर्पण किए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दीप प्रज्जवलन किया गया। पूजा, आराधना के बाद एकेएस वि.वि. में आयोजित बी.ए.कम्प्यूटर विभाग के इंडक्सन के दौरान वि.वि. के नवप्रवेशी विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी गई। बी.ए. कम्प्यूटर के विविध विषयों पर विस्तार से विशेष जानकारियाॅ दी गई मिर्जा समीउल्ला बेग ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि वि.वि. मे समस्त कार्य संबंधित विभागों में सुव्यवस्थित रुप से संपन्न होते हैं इस वर्ष से सभी विभागों में कम्युनिकेशन,एप्टीट्यूड टेस्ट और कंपनियों मे सेलेक्शन हेतु टेनिंग प्रदान की जाएगी।वि.वि. में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों की जानकारी ओर विद्यार्थियों के सम्पूर्ण विकास के लिए हम प्रतिबद्व हैं। हमारी प्राथमिकता है कि विद्यार्थी अव्वल बनें ओर प्रतियोगी परीक्ष में स्थान हासिल करे। प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने वि. वि. के अनुशासन और एकेडमिक के बारे में विस्तार से सभी को बताया। बी.ए. कम्प्यूटर के विषयों में वि.वि. में विद्यार्थियों की कक्षाऐं ए ब्लाॅक में लगेंगी यह जानकारी दी गई। कक्षाक्रम, प्राध्यापको से परिचय, आईडेंटिटी कार्ड, स्टूडेन्ट कोड ,टाइम टेबल,एकेएस विवि. की उन्नत लायब्रेरी, बस सुविधा, स्काॅलरशिप, कैम्पस प्लेसमेंट,एज्यूकेशन लोन,डस कोड इत्यादि की जानकारी फैकल्टीज ने प्रदान की। ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी ने वि.वि. की राजीव गाॅधी काॅलेज से एकेएस वि.वि. की यात्रा का विस्तार से वर्णन किया।विकास यात्रा के बारे में विद्यार्थियों को बताया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जिस पर विद्यार्थियों में विशेष प्रसन्नता दिखी। एकेएस वि.वि. सतना के बीए कम्प्यूटर के फ्रेसर्स 2019 को काॅलेज कॅरिकूलम से परिचित कराने के लिये इण्डक्सन कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के परिजन भी उपस्थित रहे।कॅरियर संबंधी जानकारी देने के साथ ही वि.वि. में होने वाली गतिविधियों से फैकल्टीज ने परिचित कराया। वि.वि. के फैकल्टीज की टीम ने एकेएस वि.वि. की प्रोफाइल, गवर्नमेंट की स्टूडेंट्स के लिये योजनाएं,पाठयक्रम, सभी विषयों जैसे बी.ए.कम्प्यूटर,पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और डिप्लोमा इन फैशन इत्यादि कोर्सेस की जानकारी के साथ ही एकेएस वि.वि. का एग्जाम पैटर्न, एकेडेमिक और कल्चरल गतिविधियों जैसे स्पंदन व सीबीसीएस(च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम) की भी जानकारी र्दी गई। विद्यार्थियों को उनके सब्जेक्ट में कॅरियर अपाच्र्युनिटी के बारे में जरूरी जानकारी साझा की गई। वि.वि. के एक्सपर्ट्स ने विद्यार्थियों को गोल सेट, पैरेन्टस के सपनों और खुद को साबित करने के लिए कठिन मेहनत की बात समझाई। मल्टीनेशनल कम्पनीज में प्लेसमेंट, पाठ्यक्रम में व्याख्यान ,केस स्टडी, इंटर्नशिप के साथ काॅर्पोरेट एक्सपोजर पर वि.वि. के सभागार में बताया गया। इसी कड़ी में वि.वि. की सर्वोत्तम शिक्षा एवं प्लेसमेंट के क्षेत्र में प्रभावी कार्य विद्यार्थियों के समक्ष प्रो.जी.सी मिश्रा ने रखते हुए भाषा ज्ञान पर व्याख्यान दिया और विद्यार्थियों को सफल होने का सुभाशीष दिया। छात्रों को डाॅ. हर्षवर्धन श्रीवास्तव प्रतिकुलपति ने बताया कि अनुशासन का जीवन मे क्या महत्व है। वि.वि. की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारियाॅ डाॅ.जी.सी.मिश्रा ने शेयर कीं उन्होने बताया की वि.वि. की पारदर्शी परीक्षा प्रणाली है जिसमें विद्यार्थियों को मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका देखने की सुविधा है प्रोचांसलर अनंत सोनी ने छात्रों को कई प्रेरक कहानियों से मोटिवेट करते हुए कहा कि भविष्य आपका है और इसे अपने लक्ष्य तक ले जाना है। इंडक्सन में स्काॅलरशिप ,ट्रेनिंग और विजिट की जानकारी दी गई। समय पर परीक्षा समय पर परिणामों की कडी में विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम के साथ अन्य जानकारियाॅ वेबसाइटस पर ही मिलते है इस बारे में जानकारी साझा की गई। इस मौके पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति,डाॅ.हषवर्धन श्रीवास्तव, ओएसडी प्रो.आर.एन त्रिपाठी, डीएसडब्ल्यू प्रो.जी.सी.मिश्रा, मि.विनय श्रीवास्तव, चुमन यादव, रेनू शुक्ला की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम के दौरान संबंधित पाठ्यक्रम के डीन, डायरेक्टर्स और फैकल्टीज के साथ छात्र छात्रायें विशेष रूप से उपस्थित रहे।