एकेएस वि.वि. के मैनेजमेंट के विद्यार्थियों के लिए इंडक्सन कार्यक्रम
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1384
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
वि.वि. के मैनेजमेंट विभाग के फैकल्टीज से हुआ परिचय-ंउचयट्रेनिग और placement पर भी जानकारीसतना। माॅ सरस्वती की आराधना, दीप प्रज्वलन, माॅ की प्रतिमपर माल्यार्पण के बाद
एकेएस वि.वि. सतना के Department of management विभाग के बारे में समस्त जानकारियाॅ Induction के दौरान प्रदान की गई। वि.वि. के विवेकानंद सभागार में नवप्रवेशित विद्यार्थियों को management विभाग के फैकल्टीज द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। एमबीए,बीबीए,कामर्स,बी.काॅम,सीएपी और बीकाॅम, सीएसपी फ्रेसर्स को वि.वि. के कॅरिकूलम से परिचित कराने के लिये management विभाग मेंInduction कार्यक्रम की शुरुआत में Admission लेने वाले Students को carrier संबंधी जानकारी देने के साथ ही वि. वि. में होनेवाली गतिविधियों से भी परिचित कराया गया। वि.वि. के Expert की team ने एकेएस वि.वि. की Profile ,Government की स्टूडेंट्स के लिये योजनाएं, कोर्स, सब्जेक्ट्स, एग्जाम पैटर्न,एकेडेमिक और कल्चरल की भी जानकारी के साथ ही सब्जक्ट में कॅरियर अपाच्र्युनिटी के बारे में जरूरी जानकारी सा-हजया की गई। विद्यार्थियों को आंत्रप्रन्योरशिप, वि.वि. की उच्चशिक्षा एवं प्लेसमेंट के क्षेत्र में प्रभावी कार्य विद्यार्थियों के समक्ष रखे गए। इनोवेटिवResearch और नवीन Technology, Multi national companies में Student का Placement,पाठ्यक्रम में अतिथि व्याख्यान, Case Study, Term Paper और internship के साथ corporate Exposure पर भी ध्यान दिया जायेगा इसका उल्लेख भी किया किया गया management Faculties ने वि.वि. में प्रवेश लेने वाले एमबीए,बीबीए,कामर्स,बी.काॅम,सीएपी और बीकाॅम, सीएसपी केविद्यार्थियों के उनके कक्षाक्रम, प्राध्यापको से परिचय, Time table, विस्तृत लायब्रेरी सुविधा, बस सुविधा, स्काॅलरशिप, कैम्पस प्लेसमेंट, होस्टेल, एज्यूकेषन लोन इत्यादि की जानकारी केसाथ अन्य जानकारियाॅ विद्यार्थियों को दी गई और माघ्यम बना इंडक्शन कार्यक्रम। एकेएस वि.वि. को अभी तक जो पुरस्कार मिले हैं और भारतवर्ष में जो विशि-ुनवजयट पहचान है वहभी छात्रों को बताया गया इसी के साथ management के विद्यार्थियों की विदेशी यात्राओं के बारे में भी बताया गया।chancellor Scholar की जानकारी विधिवत दी गई। कक्षाओं,परीक्षाओं और परिणामों की जानकारी वि.वि. की वेबसाइट पर उपलब्ध होगी और वि.वि. की पारदर्शी परीक्षा प्रणाली जिसमें विद्यार्थियों को मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका देखने की सुविधा है। समय पर परीक्षा समय पर परिणामों की कडी में विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम भी वेबसाइटस पर ही मिलते है इस बात की भी जानकारी दी गई। इस मौके पर एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हषवर्धन श्रीवास्तव,ओएसडी प्रो.आर.एन त्रिपाठी,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,कौशिक मुखर्जी, चंदन सिंह, प्रदीप चैरसिया, प्रकाश सेन, श्वेता सिंह, शीनू शुक्ला, प्रमोद द्विवेदी, प्रियंका शर्मा, विपुल शर्मा, भरत सोनी, डाॅ.धीरेन्द्र ओ-हजया की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम के दौरान संबंधित पाठ्यक्रम के Dean , Director और Faculties के साथ साथ छात्र छात्रायें विषे-ुनवजया रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर Student के परिजन भी उपस्थित रहे।