एकेएस वि.वि. के Civil engineering में Exhibition प्रथम,द्वितीय और तृतीय माॅडल को पारितोषिक
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1364
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department Of Civil engineering के बी.टेक. ओर Department Civil engineering में आयोजित Exhibition विद्यार्थियों की मेघा का प्रतीक रहा जहाॅ उन्होंने भविष्य की जरुरतों के लिहाज से इनोवेटिव कार्य प्रदर्शित किए वहीं जजेश को भी उन्होने प्रभावित किया। Model Exhibition में पाॅपसाइड ब्रिज और क्विज में विद्यार्थियों ने खूब जानकारी व्यक्त की। इस मौके पर सिविल इंजीनियरिंग विभाग के फैकल्टीज विशुतोष वाजपेयी, शुभांशु त्रिपाठी, अक्षय, राधेश्याम सोनी, ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। माॅडल एक्जीबिशन का प्रथम पुरस्कार वैभव पटेल ग्रुप को मिला जबकि रनर अव गौरव वर्मा समूह रहा। पाॅप साइड ब्रिज काॅम्पीटीशन में गौरव वर्मा का गु्रप प्रथम और वैभव पटेल को रनर अप चुना गया। क्विज का प्रथम पुरस्कार गौरव वर्मा और रनर अप शिवांक बागरी रहे। इस मौके पर डीन इंजी.डाॅ.जी.के प्रधान और अन्य जन उपस्थित रहे।