एकेएस वि.वि. से मिली प्रेरणा ने दिलाया बडा मुकाम वि.वि. का एम.टेक. बायोटेक का छात्र करेगा #China में शोध कार्य
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1356
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के Department Of biotechnology के एम.टेक. बायोटेक के छात्र शिवपाॅल वर्मा का चयन चीन की प्रतिष्ठित international educational Agriculture And Forestry University ,यंगलिंग,में बतौर शोधकर्ता हुआ है। पर्यावरण अभियांत्रिकी के अंतर्गत शिवपाॅल शेाध कार्य University के प्रोफेसर डाॅ.जुंग जो इनके गाइड हैं और एकेएस वि.वि. के पूर्व प्रो. डाॅ..मुकेश कुमार अवस्थी जो वर्तमान में विदेश में कार्य कर रहे है उनके को गाइड होगें। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के.बनिक और वि.वि.के वरिष्ठजनों ने शिवपाॅल को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं। चीन सरकार विद्यार्थी को 65000 हजार रुपये प्रतिमाह का स्ट्रायपेंड भी प्रदान करेगी। विद्यार्थी ने अपनी सफलता का श्रेय #AKS वि.वि.के योग्य गुरुजनों के साथ अपने परिजनों दादा ईश्वरदीन, पिता हनुमानदीन,माॅ ममता वर्मा के साथ अपने School के गुरुजनों के आशीर्वचनों को देते हुए कहते हैं कि वि.वि.में अध्ययन के दौरान हमेशा मन में विचार रहा और इसे विवि. के गुरुजनों ने पोषित किया और विश्वास प्रदान किया जिससे मै यहाॅ तक पहुॅच पाया।