एकेएस वि.वि.और एनसीसीबीएम जल्द करेंगें मिलकर रिसर्च के क्षेत्र में कार्य नेशनल काउंसिल आफ सीमेंन्ट एण्ड बिल्डिंग मटेरियल के डायरेक्टर की विजिट
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1272
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के डिपार्टमेंट आफ सीमेंन्ट टेक्नाॅलाजी में एक दिवसीय विजिट पर NCCBM(नेशनल काउंसिल आफ सीमेंन्ट एण्ड बिल्डिंग मटेरियल बल्लभगढ,हरियाणा)के डायरेक्टर डाॅ. बी.एन.महापात्रा विशेष आग्रह पर अपने व्यस्त कार्यक्रम से कीमती वक्त निकालकर पधारे। वि.वि. की विजिट के दौरान उन्हांने कहा कि एकेएस वि.वि. का सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी विभाग निरंतर नए आयाम निर्मित कर रहा है और सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी का उन्नत लैब विद्यार्थियों के कार्य करने के लिए ट्रेन्ड कर रहा है यहाॅ का पूरा कैम्पस एकेडमिक के लिहाज से उन्नत है। उन्हे बताया गया कि वि.वि. के सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी विद्यार्थी एशिया की सबसे बडी कंपनी लोशे सीमेंन्ट कंपनी में कार्यरत हैं तो उन्होने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होने कहा कि नेशनल काउंसिल आफ सीमेंन्ट एण्ड बिल्डिंग मटेरियल, बल्लभगढ, हरियाणा और एकेएस वि.वि. रिसर्च और डिवेलपमेंट,सीमेंन्ट एण्ड कंक्रीट, फैकल्टी एक्सचेंज, स्टूडेन्टस के लिए रिसर्च से संबंधित फ्री-टेस्टिंग और वि.वि. के विद्यार्थियों की ट्रेनिंग के लिए कोलैबोरेशन की दिशा में जल्द ही कार्य करेंगें। विजिट के दौरान एकेएस वि.वि.के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, डिपार्टमेंट आफ सीमेंन्ट टेक्नाॅलाजी के डायरेक्टर प्रो.जी.सी.मिश्रा के साथ सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी,इंजीनियरिंग और एग्रीकल्चर संकाय के फैकल्टीज खास तौर पर उपस्थित रहे।