Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

 b2ap3_thumbnail_1_20200529-183542_1.jpgb2ap3_thumbnail_2_20200529-183543_1.jpgb2ap3_thumbnail_4_20200529-183544_1.jpgb2ap3_thumbnail_3_20200529-183545_1.jpg

 एकेएस वि.वि.के चार MBA विद्यार्थी Management Trainee के पद पर चयनित- lockdown तक घर से कार्य after lockdown होंगे कार्यस्थल दिल्ली के लिए रवाना

सतना। Covid-19 Lockdown के दौरान भी एकेएस वि.वि. के management विभाग के चार छात्रों का चयन  Investo Sure Company में बतौर intern management technician हुआ है company insurance और investment के क्षेत्र में दिल्ली परिक्षेत्र में कार्यरत है। चयनित विद्यार्थियों की छः माह की internship Trainee के पद पर नियुक्ति हुई है। company ने lockdown के कारण इनका online interview via skype  के माध्यम से किया और एकेएस वि.वि. सतना के MBA संकाय के विद्यार्थियों के Mangement Trainee पर चयन की मुहर लगाई। Selected विद्यार्थियों में MBA संकाय के होनहार विद्यार्थियों अन्नपूर्णा पाठक,अनुपमा त्रिपाठी,वैष्णवी शर्मा,अमरीश का नाम प्रमुख है। चयनित विद्यार्थियों का वार्षिक पैकेज छः माह तक 10,000 per Month और छः माह बाद 2,040,000 per annum रहेगा। चयनित विद्यार्थियों को night shift के नौ घंटे कार्य के लिए lockdown period तक देने होंगें। Covid-19 संक्रमण के समाप्त होने पर इन्हें दिल्ली location PAN India शिफ्ट किया जाएगा। वि.वि. के MBA विद्यार्थियों के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी कुलपति पारितोष के बनिक, management विभागाध्यक्ष डाॅ.कौशिक मुखर्जी ने विशेष प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी चयनित विद्यार्थियों को भविष्य की शुभकामनाऐं दी हैं। विद्यार्थियों का चयन Training and Placement विभाग के माध्यम से बतौर management Trainee पद पर किया गया है।

 
 
Hits: 1239
0

b2ap3_thumbnail_kiran_20200529-174752_1.jpgb2ap3_thumbnail_asif_20200529-174754_1.jpgb2ap3_thumbnail_rishu_20200529-174755_1.jpgb2ap3_thumbnail_sudhansu_20200529-174756_1.jpgb2ap3_thumbnail_mo-saif_20200529-174757_1.jpgb2ap3_thumbnail_PhotoHandler_20200529-174758_1.jpg
सतना। Covid-19 Lockdown-3 के दौरान एकेएस वि.वि. के छः छात्रों का चयन प्रतिष्ठित  global company Atos Syntel Limited में बतौर इंटर्न  Management Trainee   हुआ है। Atos company वैश्विक digital transformation के क्षेत्र में 73 देशों में 14 Billion revenue के साथ कार्यरत हैं। Lockdown-3 के दौरान वाया Skype online interviwe के माध्यम से एकेएस वि.वि. सतना के MBA संकाय के विद्यार्थियों का चयन हुआ है। सभी छः विद्यार्थियों का चयन Training and Placement विभाग के माध्यम से बतौर Management Trainee पद पर किया गया है। Selected विद्यार्थियों में MBA संकाय के होनहार मो. सैफ, रिशु तिवारी, किरन छावरिया, सुधांसु सोनी,निकिता द्विवेदी,विवेक कुमार मिश्रा का नाम प्रमुख है।चयनित विद्यार्थियों का वार्षिक package 2,030,000 per annum रहेगा। चयनित विद्यार्थियों को night shift के नौ घंटे कार्य के लिए capital market, investment banking  में lockdown period तक देने होंगें। Covid-19 संक्रमण के समाप्त होने पर इन्हें मुम्बई location शिफ्ट किया जाएगा। वि.वि. के MBA विद्यार्थियों के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी कुलपति पारितोष के बनिक, Management विभागाध्यक्ष डाॅ.कौशिक मुखर्जी ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी विद्यार्थियों को भविष्य की शुभकामनाऐं दी हैं।   

Hits: 1098
0

b2ap3_thumbnail_DSC_0414_20200529-172825_1.JPG

ए के एस विवि द्वारा Covid.19की जागरूकता हेतु  online quiz  संपन्न

सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर विभाग ने Covid.19 की जागरूकता हेतु विंध्य रीजन में online quiz का सफलतापूर्वक आयोजन किया जिसमें लगभग 3000 से भी अधिक प्रतिभागियों ने  हिस्सा लिया एवं इस जागरूकता अभियान को सफल बनाया जो लगातार दो दिनों 13 मई से 14 मई 2020 तक प्रतिभागियों के लिए उपलब्ध थी उनके अनुसार  इस quiz का महत्वपूर्ण उद्देश्य Novel Covid 19 से की जागरूकता फैलाना था बल्कि अपने आपको सुरक्षित करने के साधनों का उपयोग एवं वर्तमान परिपेक्ष में उसे implement करना था एकेएस विश्वविद्यालय हमेशा से ही online education में शीर्ष स्थान प्राप्त  करता आ रहा है Covid 19 के इस दौर में Online education एवं online connectivity के महत्व के साथ  यह quiz सफलतापूर्वक संपन्न हुई  इस quiz को न केवल शहरी क्षेत्रों में बल्कि ग्रामीण अंचलों में भी काफी सराहा गया एवं इस प्रकार के  जागरूकता अभियान निरंतर चलाए जाने की इच्छा  व्यक्त की यह प्रतिभागी मध्य प्रदेश के लगभग सभी जिलों से एवं उत्तर प्रदेश बिहार महाराष्ट्र न्यू दिल्ली मध्य प्रदेश के लगभग सभी जिलों से एवं उत्तर प्रदेश बिहार महाराष्ट्र न्यू दिल्ली से भी रहे  मध्य प्रदेश के अलावा मुख्यतः प्रयागराज दरभंगा फतेहपुर औरंगाबाद धनबाद नई दिल्ली बक्सर जैसे विभिन्न अंचलों से भी रहे सफल प्रतियोगियों को  प्रशंसा प्रमाणपत्र के रूप में e-certificate प्रदान किया गया डॉ अखिलेश वाऊ ने   program coordinator के रूप में यह online quiz संपन्न  कराई गई। इस  online quiz  के आयोजन  हेतु इंजीनियरिंग विभाग के डीन डॉ जी के प्रधान एवं एकेएस विश्वविद्यालय के चेयरमैन इंजीनियर अनंत सोनी ने  कंप्यूटर विभाग  को बधाई दी।  

Hits: 1090
0

b2ap3_thumbnail_anant-ji_20200529-145418_1.JPG

ए के एस यूनिवर्सिटी APP के माध्यम से सभी संकाय के विद्यार्थियों के लिए वीडियो लेक्चर्स 

सतना। UGC,नई दिल्ली और राज्य सरकार के निर्देशानुसार एकेएस वि.वि.मे Online अध्ययन-अध्यापन सुचारु रुप से चल रहा है जिसमें सभी संकायों जैसे  Engineering, Agriculture, Foodtech, Computer, Commerce, Management, Pharmacy, BasicScience, Paramedical, Life Science और  Humanities   में विषय के विशेषज्ञ फैकल्टीज समस्त विषय और प्रायोगिक विषय की शिक्षण सामग्री कक्षाओं की तरह ही प्रदान की जा रही है एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी और वि.वि.के एडवाइजर राजेश मोदी के मार्गदर्शन में चल रहे  इस एप की विशेषता यह है कि यह वि.वि. के विद्यार्थियों के लिए निर्मित ऐसा Online प्लेटफार्म है जो काॅफी उपयोगी है कोविड-19 के कारण छात्रों का वि.वि. आना संभव नहीं है अतः उनकी पढाई समय पर हो सके इसके लिए वि.वि. द्वारा आनलाइन कक्षाऐं Offline मोड में प्रारंभ की गई हैं ताकि विद्यार्थियों को वीडियो लेक्चर्स परीक्षा के पहले तक उपलब्ध है अन्य संस्थानों में चल रहे Online लेक्चर्स अपनी समयावधि के बाद अनुपलब्ध हो जाते हैं।इससे उन विद्यार्थियों को जो लेक्चर्स के समय में तकनीकी कारणों से नहीं जुड पाते हैं उनकी क्लासेस नहीं हो पाती हैं एकेएस वि.वि. ने ऐसी Online सिक्षण व्यवस्था दी है जिसमें  video, text, audio और  weblinks सबका समुचित समायोजन करते हुए पाठ्यक्रम के अनुसार पूरी पढाई की जा सकती है प्रोचांसलर ने कहा कि परम्परागत टीचिंग को रिप्लेस करना बहुत मुश्किल है परंतु उसके आसपास पहुॅचा जा सकता है और यही प्रयास एकेएस वि.वि.ने अपने छात्रों के लिए किया है ताकि सतना और विभिन्न प्रान्तो,जिलों में जहाॅ भी वि.वि. के विद्यार्थी हैं वह अपनी कक्षाऐं परीक्षा तक अपने मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए update कर पा रहे हैं और विद्वार्थी feedback भी दे रहे हैं जिसे और बेहतर बनाया जा रहा है। है  लेशन प्लान के अनुसार वि.वि. के फैकल्टीज द्वारा बनाए जा रहे वीडियो नियमित अपलोड किये जा रहे है जिसे विद्यार्थी अपनी आईडी पर किसी भी समय अैार अनगिनत बार देखकर विषय के बारे में समझ सकते है इन वीडियो लेक्चर्स से विद्यार्थी संपूर्ण रुप से अपने सिलेबस के अनुसार पढाई कर पा रहे हैं विद्यार्थियों का पठन-पाठन  लाॅकडाउन के बावजूद कक्षाओं की तरह ही चल रहा है वह जब चाहें अपने विषय के अनुसार क्रमवार वीडियों देख सकते हैं और विषय को समझ सकते हैं । 

Hits: 1079
0

b2ap3_thumbnail_25655_AKS_NEW_20200527-105734_1.jpg

एकेएस app के माध्यम से व्यवस्थित डिजिटल सिक्षा
सतना लॉकडाउन के इस स्थिति MA छात्र.छात्राओं की एडुकेशन बाधित न हो एवं निरंतरता बनी रहेए इसके लिए विश्वविद्यालय के IT cell द्वारा बनाये गए एप्लेटफार्म एकेएस APP का प्रयोग करते हुए Electrical department के छात्रो को online शिक्षा प्रदान कि जा रहा है इसके तहत सभी छात्रो को online video lecture हमारे विभाग के अनुभवी शिक्षको द्वारा प्रदान किया जाता है साथ ही उनके doubts को online या video conferencing के तहत समझाया जाता है। सभी प्रायोगिक विषयों की स्टडी भी उनके संबंधित उपकरणों को डेमोंस्ट्रेट करके online ही कराई जा रही हैए जिससे प्रसन्न होकर छात्र ऑनलाइन बेहतर फीडबैक दे रहे है।ऑनलाइन पठन पाठन को हमारे विभाग के सभी faculty इजी.आर.के.श्रीवास्तव,इंजी.डी.सी.शर्मा,इंजी.रमा सुक्ला,गौरी रिछारिया,अच्युत पाण्डेय,आशुतोष दुबे,की सहायता से सम्पादित हों रहा है। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने विद्यार्थियों को लगातार अध्ययन करने की सलाह दी है जिससे विद्वार्थियों का अध्ययन प्रभावित न हो।

Hits: 1107
0

b2ap3_thumbnail_iit-cs.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के कम्प्यूटर साइंस विभाग के सात विद्यार्थियों ने IIT रायपुर में एक सम्पाह की वर्कशाॅप में हिस्सा लिया। सभी स्टूडेन्टस सिक्स सेमेस्टर के है। विद्यार्थियों में अंकित सिंह, सोनू वर्मा, अखिलेश मिश्रा, आदर्श सोनी, आयुश निगम, मो. कामरान, आदर्श प्रकाश, अंकित पटेल प्रमुख हैं। वर्कशाॅप में आर्टिफिसिअल इंटेलीजेंस,मशीन लर्निग और डीप लर्निग प्रमुख रहे। Hands on Practical के साथ कक्षाओं में विद्यार्थियों को आर एण्ड पायथन इनवायर्नमेंट पर जानकारी मिली। विद्यार्थियों को रिसर्च और अन्य जानकारियाॅ भी प्रदान की गई। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रोे.पारितोष के बनिक, इंजी.डीन जी.के.प्रधान और अखिलेश बाउ के साथ फैकल्टीज ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं।

Hits: 1087
0

b2ap3_thumbnail_ramlakhan.jpgb2ap3_thumbnail_Neelam.jpgb2ap3_thumbnail_Anurag.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के Agriculture संकाय के तीन विद्यार्थियों ने Gate परीक्षा उत्तीर्ण की है। इनमें अनुराग चैधरी ने 40 वीं रैंक, नीलम दुबे ने 177 वीं Rank और रामकरन सिंह ने Gate परीक्षा-2020 में 270 वीं Rank हासिल की है। इन्होंने Graduate Aptitude परीक्षा इन Agriculture में बाजी मारी है। विद्याथ्रियों ने अपनी सफलता का श्रेय एकेएस वि.वि. के Agriculture संकाय के Faculty के सतत मार्गदर्शन को जाता है इसके साथ ही अनुराग चैधरी,नीलम दुबे और रामकरन सिंह ने चर्चा में बताया कि एकेएस वि.वि. में पढाई के दौरान ही परीक्षा की तैयारी Faculty के मार्गदर्शन में की Self Study और Mock Test का सहारा लिया। तीन साल के Gate के पूरे Paper Solve किए, Syllabus की सभी किताबें दो दो बार पढीं, Notes को बार-बार देखा। Social Media से दूरी बनाकर रखी जो चीजें समझ में नहीं आती थीं उनको कई बार लिख कर याद किया और इस तरह सफलता मिली समाचार पत्र केवल न्यूज के लिए देखा। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रोे.पारितोष के बनिक, Agriculture संकाय के डाॅ.आर.एस.पाठक, डाॅ.एस.एस.तोमर, इंजी.अजीत सराठे के साथ समस्त संकाय के Dean,डायरेक्टर्स और Faculty ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं। Gate परीक्षा 2020 में सफलता हासिल करते हुए विद्यार्थियों ने एकेएस वि.वि. और अपने परिजनों का नाम रोशन किया है।

 

 

 

Hits: 1197
0

b2ap3_thumbnail_mayank.jpgb2ap3_thumbnail_gate_20200317-094137_1.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के Mining Engineering संकाय के तीन विद्यार्थियों ने Gate परीक्षा-2020 में सफलता हासिल करते हुए वि.वि. और अपने परिजनों का नाम रोशन किया है। विद्यार्थियों में मयंक शर्मा All India Rank 154, बंदी चाणक्य, 224 और शिवम सिंह ने 420 वीं रैंक हासिल की है। इन्होंने graduate Aptitude परीक्षा इन Engineering में बाजी मारी है। उल्लेखनीय है कि यह परीक्षाऐं आईआईएससी, बेंगलूरु और सातों आईआईटीज के द्वारा विद्यार्थियों की Master Degree के लिए आयोजित होती हैं। वि.वि. के विद्यार्थियों ने बताया कि जहाॅ देश के सर्वश्रेष्ठ बे्रन होते है वहाॅ पहॅचना सबका सपना होता है और हम वहाॅ पहुॅचे उसका सारा श्रेय एकेएस वि.वि. के Faculty के सतत मार्गदर्शन को जाता है। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रोे.पारितोष के बनिक,इंजीनियरिंग डीन प्रो. जी.के. प्रधान और समस्त Faculty ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं। उल्लेखनीय है कि विद्यार्थियों के लिए आईआईटीज में प्रवेश के साथ ही पब्लिक सेक्टर Undertaking Cole India इत्यादि में जाॅब की संभावनाऐं भी है जो Rank पर निर्भर होंगीं।

Hits: 1242
0

b2ap3_thumbnail_20200221_111142.jpg

यह Memorandum Of understanding एकेएस वि.वि. और यूटीपी वि.वि.मलेशिया के बीच तय किया गया है। इसी सिलसिले में नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी और Management विभागाध्यक्ष डाॅ.कौशिक मुखर्जी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। इस बारे मे जानकारी देते हुए डाॅ.कौशिक मुखर्जी ने बताया कि दोनो University के बीच MOU से Students Exchange,Faculty Exchange और Join Research के क्षेत्र में अग्रणी कार्य होगें। इस मौके पर यूटीपी University मलेशिया के कुलपति व डीन मौजूद रहे उन्होंने विशेष प्रसन्नता जाहिर की। 

Hits: 1270
0

b2ap3_thumbnail_IWD.JPGb2ap3_thumbnail_IWDAA.JPGb2ap3_thumbnail_IWD2.JPGb2ap3_thumbnail_IWD4.JPG

महिला स्वास्थ्य जागरुकता और Self Defence पर कार्यक्रम में जानकारी प्रदान की गई। International Women's Day 2020 का आयोजन Health और Hygiene के मुददों पर व्याख्यान हुआ जिसमें डाॅ.मधु गुप्ता ने उपस्थित महिला Faculty और Students को Health को वैज्ञानिक तरीके से Maintain रखने के उपाय बताए गए। उन्होने महिलाओं की समस्याओं Mensuration, likoria और Sexual Transmission पर जानकारी दी। Protection Of reproductive organism पर उन्होने विस्तार से जानकारी दी। अगले चरण में Self Defence की Training प्राची सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। इस मौके पर अश्विनी वाउ,रेनी निगम,संध्या पाण्डेय के साथ अन्य Faculty Members उपस्थित रहे। कार्यक्रम की वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने तारीफ की।

Hits: 1211
0