एकेएस वि.वि. के CS के विद्यार्थियों ने की वर्कशाॅप में सहभागिता
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1130
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के कम्प्यूटर साइंस विभाग के सात विद्यार्थियों ने IIT रायपुर में एक सम्पाह की वर्कशाॅप में हिस्सा लिया। सभी स्टूडेन्टस सिक्स सेमेस्टर के है। विद्यार्थियों में अंकित सिंह, सोनू वर्मा, अखिलेश मिश्रा, आदर्श सोनी, आयुश निगम, मो. कामरान, आदर्श प्रकाश, अंकित पटेल प्रमुख हैं। वर्कशाॅप में आर्टिफिसिअल इंटेलीजेंस,मशीन लर्निग और डीप लर्निग प्रमुख रहे। Hands on Practical के साथ कक्षाओं में विद्यार्थियों को आर एण्ड पायथन इनवायर्नमेंट पर जानकारी मिली। विद्यार्थियों को रिसर्च और अन्य जानकारियाॅ भी प्रदान की गई। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रोे.पारितोष के बनिक, इंजी.डीन जी.के.प्रधान और अखिलेश बाउ के साथ फैकल्टीज ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं।