एकेएस वि.वि.और यूटीपी वि.वि.मलेशिया करेंगें @MOU वि.वि. के प्रोचांसलर और Management विभागाध्यक्ष रहे मौजूद
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1618
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
![]()
यह Memorandum Of understanding एकेएस वि.वि. और यूटीपी वि.वि.मलेशिया के बीच तय किया गया है। इसी सिलसिले में नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी और Management विभागाध्यक्ष डाॅ.कौशिक मुखर्जी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। इस बारे मे जानकारी देते हुए डाॅ.कौशिक मुखर्जी ने बताया कि दोनो University के बीच MOU से Students Exchange,Faculty Exchange और Join Research के क्षेत्र में अग्रणी कार्य होगें। इस मौके पर यूटीपी University मलेशिया के कुलपति व डीन मौजूद रहे उन्होंने विशेष प्रसन्नता जाहिर की।