एकेएस विश्वविद्यालय सतना मे दो दिवसीय कार्यशाला सात और आठ फरवरी कों संपन्न हुई जिसमें "Durable concrete Making Practices" विषय पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। कार्यशाला Center For Continuing Education, Cement technology विभाग, एकेएस वि.वि. सतना के तत्वावधान में आयोजित हुई। Marketing कार्य करने की Training Ultrateach Cement के Marketing professional को प्रदान की गई। Ultratech cement Central Zone, जबलपूर रीजन के 20 से ज्यादा Marketing प्रतिभागी कार्यक्रम में शामिल हुए। Cement Technology विभाग के डायरेक्टर प्रो.जी.सी.मिश्रा, मि.भटटाचार्जी,फैकल्टी रवि, पीयूश गुप्ता के द्वारा विभिन्न जानकारियाॅ विद्यार्थियों को प्रदान की गई। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गये। प्रतिभागियों ने इसे एक अच्छा सीखने का अवसर बताते हुए कहा कि वि.वि. की पहल सराहनीस है और हमें Marketing के कई अहम पहलुओं का साक्षत्कार हुआ जो हमारे भविष्य के लिए सकारात्मक दिशा प्रदान करेगा। गौरतलब है कि इससे पूर्व वि.वि. द्वारा विभिन्न सीमेंट कंपनियों के प्रोफेशनल्स के लिए कई Training कार्यक्रम आयोजित किए है जिन्हें व्यापक सराहना प्रतिभागियों की तरफ से प्राप्त हुई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता डायरेक्टर प्रो. जी. सी. मिश्रा द्वारा की गयी। इस मौके पर प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,प्रो.जी.पी.रिछारिया,प्रो.के.एन.भटटाचार्जी ने प्रतिभागियों को Certificats प्रदान करते हुए उन्के उज्जवल भविष्य की कामना की। वि.वि. प्रबंधन ने कार्यक्रम की सफलता पर बधाई देते हुए अन्य विभागों की विशिष्टता को उजागर करने और Skills development के लिए Training कार्यक्रम आयोजित करने की सलाह दी है।
Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
एकेएस वि. वि. सतना के Marketing विभाग के अथक प्रयासेां से वि.वि. में कक्षा बारहवीं और दसवीं के तकरीबन सात हजार विद्यार्थी अब तक एकेएस वि.वि. मेें निःशुल्क Career मार्गदर्शन प्राप्त कर चुके हैं इसी कडी में उल्लेखनीय है कि वि.वि. के विषय विशेषज्ञ विद्यार्थी की रुचि के अनुकूल उन्हें विषयवार जानकारियाॅ प्रदान करते है जिसके सकारात्मक परिणाम भी प्राप्त हों रहे हैं और विभिन्न शासकीय और अशासकीस स्कूल के विद्वान प्राचार्यो और गुणी शिक्षकों को भी आमंत्रित करके शिक्षा के उन्नयन पर विचार विमर्श भी होता है रविवार को केन्द्रीय सभागार में Government Higher Secondary,स्लीमनाबाद के बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए @Career_Counseling_Seminar का आयोजन किया गया।जिसमें किसी Degree और Diploma पाठ्यक्रम करने के बाद आप किन-किन क्षेत्रों में जा सकते हैं विभिन्न क्षेत्रों में Salary क्या हो सकती है भविष्य में रोजगार की संभावनाऐं किन-किन क्षेत्रों में बेहतर हैं अपनी प्रतिभा और रुचि के अनुसार पाठ्यक्रम का चयन कैसे करें इसी के साथ Career से संबंधित प्रश्नों के उत्तर भी विषय विशेषज्ञों ने उपस्थित Students को दिया। विद्यार्थियों को वि.वि. के Industry Oriented Syllabus, सही मूल्यांकन प्रणाली, Practical Training पर जोर, समय पर परीक्षा-समय पर परिणाम, कई उद्योगों एवं शैक्षणिक संस्थानों के साथ Memorandum Of Understanding IIT, IIM, NIT और स्थापित वि.वि. से वरिष्ठ और योग्य अध्यापकों द्वारा अध्यापन, अध्ययन, अध्यापन की नवीनतम तकनीक webinar का प्रयोग,विद्यार्थियों के समग्र व्यक्तित्व विकास पर विशेष ध्यान,आध्यात्मिक और चारित्रिक विकास पर विशेष ध्यान पर भी जानकारी प्रदान की गई। इस मौके पर Mining Engineering, पर्यावरण विज्ञान, Cement Technology, Food Technology, Agriculture, Biotechnology,Batchelor Of Design के साथ ट्रेनिग और Placement के साथ Annual Cultural Fest Spandan की भी झलकियाॅ दिखाई गई जिसमें विविधता के साथ एकता का दर्शन हुआ। वि.वि. के शिक्षकों और विद्यार्थियों के विदेशों में हुए Educational Tour जिसमें अमेरिका, इजरायल, हांगकांग, चीन, मलेशिया, थायलैण्ड और इंडोनेशिया के टूर पर जानकारी दी गई। Attractive Scholar, Campus Placement Facilities,Hostel facilities और Educational Loan पर भी बृहद जानकारी प्रदान की गई। इसकी अगुवाई वि.वि. के Marketing Head अविनाश मिश्रा ने की जिसमें सभी वि.वि. के Marketing Professional उपस्थित रहे।Career मार्गदर्शन के लिए ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,डाॅ.कमलेश चैरे,चंदन सिंह,चुमन यादव ने विद्यार्थियों केा वि.वि. के विभिन्न रोजगारोन्मुखी कोर्सेस से अवगत कराया। वि.वि. के प्रोचांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और समस्त संकाय के डीन, डायरेक्टर्स और फैकल्टीज ने हर्ष व्यक्त करते हुए दसवी और बारहवीं के विद्यार्थियों को अपने कॅरियर ज्ञानार्जन के लिए वि.वि. आने के लिए बधाई देते हुए उन्हें शुभकामनाऐं दी है।
एकेएस वि. वि. सतना के केन्द्रीय सभागार में Government Higher Secondary-रामस्थान और Government Higher Secondary- बगहा के दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए Career Counseling Seminar का आयोजन किया गया । जिसमें किसी Degree और Diploma पाठ्यक्रम करने के बाद आप किन-किन क्षेत्रों में जा सकते हैं विभिन्न क्षेत्रों में Salary क्या हो सकती है भविष्य में रोजगार की संभावनाऐं किन-किन क्षेत्रों में बेहतर हैं अपनी प्रतिभा और रुचि के अनुसार पाठ्यक्रम का चयन कैसे करें इसी के साथ Career से संबंधित प्रश्नों के उत्तर भी विषय विशेषज्ञों ने उपस्थित Students को दिया। विद्यार्थियों को वि.वि. के Industry oriented Syllabus, सही मूल्यांकन प्रणाली, Practical Training पर जोर, समय पर परीक्षा-समय पर परिणाम, कई उद्योगों एवं शैक्षणिक संस्थानों के साथ Memorandum of Understanding IIT, IIM, NIT और स्थापित वि.वि. से वरिष्ठ और योग्य अध्यापकों द्वारा अध्यापन, अध्ययन, अध्यापन की नवीनतम तकनीक webinar का प्रयोग,विद्यार्थियों के समग्र व्यक्तित्व विकास पर विशेष ध्यान,आध्यात्मिक और चारित्रिक विकास पर विशेष ध्यान पर भी जानकारी प्रदान की गई। इस मौके पर Mining engineering, पर्यावरण विज्ञान, Cement Technology, Food Technology, Agriculture, Biotechnology,bachelor of design के साथ Training और Placement के साथ Annual Cultural Fest Spandan की भी झलकियाॅ दिखाई गई जिसमें विविधता के साथ एकता का दर्शन हुआ।
एकेएस वि. वि. सतना के केन्द्रीय सभागार में Government Higher Secondary-पिपरीकला के दसवीं के विद्यार्थियों के लिए Career Counseling Seminar का आयोजन किया गया जिसमें किसी Diploma पाठ्यक्रम को करने के बाद आप किन-किन क्षेत्रों में जा सकते हैं विभिन्न क्षेत्रों में सेलरी क्या हो सकती है भविष्य में रोजगार की संभावनाऐं किन-किन क्षेत्रों में बेहतर हैं अपनी प्रतिभा और रुचि के अनुसार पाठ्यक्रम का चयन कैसे करें इसी के साथ कॅरियर से संबंधित प्रश्नों के उत्तर भी विषय विशेषज्ञों ने उपस्थित Students को दिया। विद्यार्थियों को वि.वि. के Industry Oriented Syllabus, सही मूल्यांकन प्रणाली, Practical training पर जोर, समय पर परीक्षा-समय पर परिणाम, कई उद्योगों एवं शैक्षणिक संस्थानों के साथ Memorandum of Understanding IIT, IIM, NIT और स्थापित वि.वि. से वरिष्ठ और योग्य अध्यापकों द्वारा अध्यापन, अध्ययन, अध्यापन की नवीनतम तकनीक webinar प्रयोग,विद्यार्थियों के समग्र व्यक्तित्व विकास पर विशेष ध्यान,आध्यात्मिक और चारित्रिक विकास पर विशेष ध्यान पर भी जानकारी प्रदान की गई। इस मौके पर Mining Engineering, पर्यावरण विज्ञान,Cement Technology, Food Technology,Agriculture, Biotechnology,bachelor Of design के साथ training और Placement के साथ Annual Cultural Fest स्पंदन की भी झलकियाॅ दिखाई गई जिसमें विविधता के साथ एकता का दर्शन हुआ। Attractive Scholarship,Campus Placement facilities,Hostel facilities और Educational Loan पर भी बृहद जानकारी प्रदान की गई। वि.वि. के प्रोचांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी समस्त संकाय के डीन, डायरेक्टर्स और फैकल्टीज ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को अपने ज्ञानार्जन के लिए वि.वि. आने के लिए बधाई देते हुए उन्हें शुभकामनाऐं दी है।
एकेएस वि. वि. सतना के Agriculture संकाय के विद्यार्थियों के लिए राधिका Biotechnology pvt ltd. आगरा के Campus Driver का आयोजन किया गया जिसमें आशीष गौतम, विवेक वंजारे, सौरव पटेल, मोहित सिंह और सूरज त्रिपाठी का चयन बतौर Field Officer किया गया है। इनका कार्यक्षेत्र नरसिंहपुर होगा, Waiting List में बीरेन्द्र पटेल, दिनेश दांगी, विवेक डेहरिया का चयन अगले चरण में किया जाएगा। राधिका Biotechnology pvt ltd. आगरा की कंपनी के area Business Managerआशीष रावत ने बताया कि कंपनी ने वि.वि. के जिन विद्यार्थियों का चयन किया है वह काफी प्रतिभाशाली हैं और उन्हे career विकास के समुचित अवसर प्रदान किए जाऐगें। वि.वि. के प्रोचांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.एस.एस.तोमर, डाॅ.नीरज वर्मा के साथ समस्त संकाय के Faculty और छात्रों ने विद्यार्थियों का चयन होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए भविष्य की शुभकामनाऐं दीं है।
एकेएस वि. वि. सतना के विशाल प्रांगण में वि.वि. के दिसंबर 2018 परीक्षा में शामिल 375 विद्यार्थियों के लिए तेरह लाख पंद्रह हजार आठ सौ रु. का वितरण chancellor Scholar का वितरण किया गया। सुयश मिश्रा बी.टेक. Mining प्रथम सेमेस्टर को 9.52 CGPA पर 30000 हजार रुपये की सर्वाधिक Scholarship मिली जिसे पाकर उनकी खुशी का ठिकाना न रहा। अंकित सिंह,बी.टेक.Mining प्रथम सेमेस्टर को 9.48 CGPA पर और श्रिया तिवारी बी.टेक.एग्री. 8.52 CGPA पर Students के लिए निर्धारित Minimum 7 CGPA और 80 प्रतिशत Attendance पर आधारित विद्यार्थियों का चयन किया गया। कुलाधिपति Club में शामिल हुए विद्यार्थी प्रफुल्लित रहे और करतल घ्वनि पर सभी ने विद्यार्थियों को बधाई दी। विद्यार्थियों ने कहा कि chancellor Scholarship पाने के बाद प्रफुल्लित विद्यार्थियों ने कहा कि इससे हमें नया विश्वास और उर्जा मिली है और हमारे परिजन भी खुश हैं। chancellor Scholarship का भव्य वितरण कार्यक्रम केन्द्रीय सभागार में आयोजित किया गया जिसमें कुल 375 विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरुप चेक प्रदान किए गए। इस मौके पर वि.वि. के कुलाणिपति ने कहा कि जब विद्यार्थियों के चेहरे की खुशी chancellor Scholarship मिलने पर देखता हूॅ तों बडा हर्ष होता है। उन्होंने chancellor Scholarship के गौरवपूर्ण क्षणों को याद किया और कहा कि विद्यार्थी भारत का भविष्य है। हम सब का दायित्व है कि इन्हे आगे बढाऐं और उन्हें प्रोत्साहित करें। इस मौके पर वि.वि. के प्रोचांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस.त्रिपाठी,डाॅ.हर्षवर्ध,डाॅ.जी.के.प्रधान, के साथ समूचा वि.वि. परिवार उपस्थित रहा। कार्यक्रम आयोजन में आर.के.गुप्ता,रजनीश सोनी,प्रेमलता सोनी,दिव्या पाण्डेय की उल्लेखनीय भूमिका रही।
एकेएस वि. वि. सतना के Management संकाय के विभागाध्यक्ष द्वारा लिखित पुस्तक "The Principle Of Management Volume-2" Aditya publication नें प्रकाशित की है। पुस्तक में एमबीए, बीबीए, बीकाॅम, बीटेक और वर्किग प्रोफेशनल्स के लिए प्रचुर पठनीय सामग्री उपलब्ध है। पुस्तक का विमोचन समारोहपूर्वक एकेएस वि.वि. सतना के सभागार में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर वि.वि. के कुलाधिपति माननीय बी.पी.सोनी, प्रोचांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ.हर्षवर्धन,डाॅ.जी.के.प्रधान और वि.वि. के विशिष्टजनों और विद्यार्थियों के बीच किया गया सभी ने करतल ध्वनि से डाॅ.मुखर्जी को बधाई दी है। उपस्थित सभी अतिथियों ने डाॅ.कौशिक मुखर्जी के प्रयासों की सराहना करते हुए पुस्तक की सफलता की कामना की है। विभागाध्यक्ष Management डाॅ. कौशिक मुखर्जी को Management विभाग के Faculty डाॅ. प्रदीप चैरसिया, प्रियंका शर्मा, विकास साहा, सच्चिदानंद, प्रकाश सेन, चंदन सिंह, प्रमोद शर्मा, शीनू शुक्ला के साथ समस्त Management संकाय एमबीए और बीबीए के छात्र-छात्राओं ने भी शुभकामना दी है। पुस्तक ईकाॅमर्स पर भी उपलब्ध है। इस बात की जानकारी डाॅ.मुखर्जी ने प्रदान की है।
एकेएस विश्वविद्यालय सतना मे एक दिवसीय शिल्प कार कौशल विकास कार्यक्रम की कार्यशाला सोमवार 28/01/2020 को आयोजित की गयी जिसमे लगभग 70 राजगीरों (मिस्त्रयों) को उच्च गुणवत्ता की निर्माण कार्य करने की Training ultratech cement के अधिकारियों और टी.सी. विभाग के डायरेक्टर के द्वारा दी गयी एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गये।कार्यक्रम की अध्यक्षता डायरेक्टर प्रो. जी. सी. मिश्रा द्वारा की गयी। इनका आयोजन प्रो. जी. सी. मिश्रा डायरेक्टर Cement Technology विभाग के निर्देशन में डिपार्टमेन्ट सी.टी द्वारा किया गया ।
सतना / दिनांक 29 जनवरी 2019 को के एस विश्वविद्यालय सतना में स्थानीय खाद्य आपूर्ति विभाग के निर्देशानुसार शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय भाषण एवं नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक निदेशालय के सौजन्य से किया गया जिसमें संपूर्ण सतना जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों एवं महाविद्यालय ने सक्रिय सहभागिता दी इस कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा मां वीणा पानी सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन द्वारा हुआ खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से श्री शीतल सिंह एवं श्री अभिषेक गौर जीके मार्गदर्शन में भाषण प्रतियोगिता संपन्न कराई गई जिसमें विभिन्न विद्यालयों के विभिन्न महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने दैनिक जीवन में खाद्य पदार्थों न्यूट्रास्यूटिकल्स एवं फूड सप्लीमेंट्स के उपयोगिता विषय पर अपने विचार व्यक्त किए एवं नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता के अंतर्गत खाद्य पदार्थों मे मिलावट को रोकने हेतु आमजन की भागीदारी विषय पर केंद्रित नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया गया प्रतियोगिताओं में a.k.s. विश्वविद्यालय स्थानीय शासकीय स्वशासी महाविद्यालय शासकीय कन्या महाविद्यालय जलद त्रिमूर्ति नागौद महाविद्यालय आदित्य महाविद्यालय उचेहरा महाविद्यालय बीएसडब्ल्यू महाविद्यालय महात्मा गांधी महाविद्यालय की टीमों ने भाग लिया कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर जी एस पांडे प्राचार्य राजीव गांधी महाविद्यालय एवं डॉक्टर दीपक मिश्रा सहायक निदेशक सांस्कृतिक a.k.s. विश्वविद्यालय सतना रहे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि I J Khalkho अपर कलेक्टर सतना,साधना परस्ते,संयुक्त कलेक्टर एवं अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा प्रशासन जिला सतना इंजीनियर अनंत कुमार सोनी प्रो चांसलर a.k.s. विश्वविद्यालय सतना डॉक्टर हर्षवर्धन प्रति कुलपति a.k.s. विश्वविद्यालय सतना डॉ जीपी रिछारिया डीन लाइफ साइंस प्रोफेसर आरएन त्रिपाठी ओएसडी उपस्थित रहे कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में श्री द्वारिका दहिया श्री आर एस त्रिपाठी श्री श्री राम मिश्रा श्री भारती जी उपस्थित रहे प्रतियोगिता परिणाम में भाषण प्रतियोगिता प्रथम स्थान शासकीय स्वशासी महाविद्यालय द्वितीय स्थान ए के एस विश्वविद्यालय एवं तृतीय स्थान महात्मा गांधी महाविद्यालय प्रतियोगिता परिणाम नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता प्रथम स्थान महात्मा गांधी महाविद्यालय द्वितीय स्थान ए के एस विश्वविद्यालय एवं तृतीय स्थान जलद त्रिमूर्ति महाविद्यालय नागौद में कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मंजू चटर्जी जी ने किया
एकेएस वि. वि. सतना के Management संकाय में वसंत पंचमी के दिन सद्बुद्वि की देवी माॅ सरस्वती का विधि-विधानपूर्वक पूजन किया गया इस मैाके पर वि. वि. के डायरेक्टर अमित कुमार सोनी ने कहा कि माॅ सरस्वती प्रज्ञा,विवेक,बुद्वि,और चेतना प्रदाता हैं। उनके पूजन अर्चन से विद्या की प्राप्ति होती है।इस मौके पर विभागाध्यक्ष Management डाॅ. कौशिक मुखर्जी, डाॅ. प्रदीप चैरसिया, प्रकाश सेन, चंदन सिंह, प्रमोद शर्मा, शीनू शुक्ला के साथ समस्त मैनेजमेंट संकाय के छात्र-छात्राऐं रुचिपूर्वक कार्यक्रम में शामिल हुए और विधिविघानपूर्वक संपन्न की गई पूजा अर्चना में हिस्सा लिया।