एकेएस app के माध्यम से व्यवस्थित डिजिटल सिक्षा
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1171
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस app के माध्यम से व्यवस्थित डिजिटल सिक्षा
सतना लॉकडाउन के इस स्थिति MA छात्र.छात्राओं की एडुकेशन बाधित न हो एवं निरंतरता बनी रहेए इसके लिए विश्वविद्यालय के IT cell द्वारा बनाये गए एप्लेटफार्म एकेएस APP का प्रयोग करते हुए Electrical department के छात्रो को online शिक्षा प्रदान कि जा रहा है इसके तहत सभी छात्रो को online video lecture हमारे विभाग के अनुभवी शिक्षको द्वारा प्रदान किया जाता है साथ ही उनके doubts को online या video conferencing के तहत समझाया जाता है। सभी प्रायोगिक विषयों की स्टडी भी उनके संबंधित उपकरणों को डेमोंस्ट्रेट करके online ही कराई जा रही हैए जिससे प्रसन्न होकर छात्र ऑनलाइन बेहतर फीडबैक दे रहे है।ऑनलाइन पठन पाठन को हमारे विभाग के सभी faculty इजी.आर.के.श्रीवास्तव,इंजी.डी.सी.शर्मा,इंजी.रमा सुक्ला,गौरी रिछारिया,अच्युत पाण्डेय,आशुतोष दुबे,की सहायता से सम्पादित हों रहा है। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने विद्यार्थियों को लगातार अध्ययन करने की सलाह दी है जिससे विद्वार्थियों का अध्ययन प्रभावित न हो।