एकेएस वि.वि. सतना में दो दिवसीय Commerce-2020 का भव्य आयोजन किया गया जिसमें Commerce संकाय के विद्यार्थियों ने कई हुनर दिखाए जिसमें Class Decoration,Commerce माॅडल Exhibition,शटर बज,डू द डबल,गेम जोन तथा चैपाटी And चाट नामक विधाओं में प्रतिभागियों ने जमकर हाथ दिखाए। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डाॅ.असलम सईद,डाॅ.धीरेन्द्र ओझा,विपुल शर्मा,सच्चिादानंद,विपिन सोनी ओर अल्का सिंह ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। दमसरे दिन पिटटू तथा टग आफ वार ने धमाल किया। कार्यक्रम का उदघाटन विभाग के समस्त Faculty की उपस्थिति में हुआ जबकि समापन अवसर पर वि.वि. के डायरेक्टर अमित सोनी ने प्रतिभागियों का हौसला बढाते हुए उन्हे सामंजस्य और प्रबंधन पर जानकारी दी ओर विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की उन्होंने कहा कि इससे विद्यार्थी Management और Commerce की बारीकियाॅ सीखेंगें।
Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय International Conference में शामिल मध्य प्रदेश में सतना स्थित ए के एस विश्वविद्यालय के Assistant Professor, पूर्णिमा सिंह सिकरवार को युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें Horticulture के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य तथा उनका शोध पत्र विभिन्न जैविक संयोजको का Sweet Arrange पर पड़ने वाले प्रभाव के लिये प्रदान किया गया। उनकी इस उपलब्धि के लिए उनके माता पिता तथा ए के यस विश्वविद्यालय के उद्यान विभाग के अध्यापक गणों, विद्यार्थियों के साथ-साथ अन्य विभागों के अध्यापकों ने भी बधाइयां दी।
जल उपभोक्ता संस्थाओं द्वारा उपसंभागीय कार्यालय बाणसागर, रामपुर मैं आयोजित एक दिवसीय कृषकों के प्रशिक्षण कर्यक्रम में डॉ॰ बालाजी विक्रम Assistant Professor, ए के यस विश्वविद्यालय, सतना ने Horticulture के क्षेत्र में किये जा रहे उल्लेखनीय कार्य और आने वाले नवीनतम तकनीकी का उल्लेख करते हुए कहा कि जल के सीमित उपयोग से भी अच्छी बागवानी की जा सकती है। विभिन्न प्रकार के लघु सिंचाई के साधनों द्वारा जल के संरक्षण किया जा रहा है जिसे हमें भी इसे अपनाने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर उद्यान विभाग के शिक्षकों, कार्यपालन यंत्री श्री डीजे खरे, पूर्वा नगर संभाग सतना मध्य प्रदेश संस्था अध्यक्ष सदस्य एवं जागरूक कृषकों की उपस्थिति रही।
एकेएस वि.वि. सतना के Civil Engineering विभाग के युवा Engineering ने Megalith-2020 में उम्दा प्रदर्शन से वि.वि. को गौरवान्वित किया है Civil Engineering विभाग के विद्यार्थियों आदेश अग्रवाल, शुभम उपाध्याय, सनी सिंह, प्रदीप बनोट और आयुष्मान दुबे ने Breeze Designing प्रतियेगिता में IIT, खडगपुर के मंच पर प्रथम स्थान अन्य IIT,NIT,बीएचयू के बीच प्राप्त किया। इन प्रतियोगिताओं के अलावा विद्यार्थियों ने Small village के Model Presentation में तृतीय Rank, रेन Breeze Designing,क्रायर में तृतीय,रोटोलायर में तृतीय स्थान प्राप्त करके अपनी प्रतिभा और वि.वि. की Academic की उत्कृष्टता का परिचय दिया है। 1200 विद्यार्थियों के बीच प्रतिस्पर्धा करके विद्यार्थियों ने उन्नत कार्य किया। विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय एकेएस वि.वि. की Academics और Faculty विशुतोष वाजपेयी, राधेश्याम सेानी,गरिमा पाण्डेय,श्रद्वा पाण्डेय,सरोजिनी सिंह और हर्ष सिंह को दिया हे जिनके सतत मार्गदश्रन में उन्होने यह उपलब्धि हासिल की है। वि.वि. प्रबंधन ने विद्यार्थियों को शुभकामनाऐं दी हैं।
एकेएस वि.वि. सतना के पर्यावरण विज्ञान विभाग द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में एक बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्या की अधिष्ठात्राी माॅ की आराधना, देवार्चन और दीप प्रज्वलन के बाद स्तुति से प्रासार आध्याम्तिक लौ से भर गया तत्पश्चात विभागाध्यक्ष डाॅ.महेन्द्र तिवारी ने बताया कि यह दिवस संयुक्त राष्ट्र संघ की अनुसंशा क बाद 1973 से मनाया जा रहा है। वन्य प्राणियों और लुप्तप्राय हो रही वन्सय जीवों और वनस्पतियों के संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर कंन्वेंशन को अंगीकार करके इस दिवस को मनाने का निर्णय लिया गया। जागरुकता और संरक्षण इसका मुख्य उद्येश्य है। डाॅ. अरविंद गुप्ता ने वन्य प्राणियों और लुप्तप्राय वनस्पतियों के संरक्षण पर हो रहे प्रयासों पर जानकारी दी। इस मौके पर नीलाद्री शेखर राॅय, सुमन पटेल, भूपेन्द्र सिंह के साथ पर्यावरण विज्ञान विभाग के छात्र-छात्राऐं खास तौर पर उपस्थित रहीं।
एकेएस वि.वि. सतना के Faculty डाॅ.धीरेन्द्र ओझा का Agriculture sector Problems And solution Subject पर Paper inspire general Of Modern Management Entrepreneurship में प्रकाशित हुआ है जिसमें उन्होने किसानो की समस्या पर विस्तार से प्रकाश डाला है। उन्होने बताया है कि सतना के Smart City में शामिल होने के बाद भी कृषि क्षेत्र समस्याओं से दो चार है जिसमें सिंचाई की सुविधाओं का अभाव,तराई क्षेत्र में असुरक्षा, घना वन क्षेत्र आदि हैं।उनका Paper जनवरी इश्यू में प्रकाशित हुआ है। समाधान के रुप में उन्होने बताया कि सिंचाई सुविधाऐं बढाई जाऐं,भन्डारण बढे और कृषि क्षेत्र भी बढे इत्यादि। उनको इष्ट मित्रों ने बधाई दी है।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (National Science Day) हर साल 28 फरवरी (28 February) को मनाया जाता है. इस साल की थीम "Women in Science" है. वैज्ञानिक सीवी रमन (CV Raman) ने ‘रमन प्रभाव' (Raman Effect) का आविष्कार किया था. पारदर्शी पदार्थ से गुजरने पर प्रकाश की किरणों में आने वाले बदलाव पर की गई इस महत्वपूर्ण खोज के लिए 1930 में उन्हें भौतिकी के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. उन्होंने यह खोज 28 फरवरी को की थी. इस खोज के सम्मान में 1986 से इस दिन को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाने का चलन है. बता दें कि सीवी रमन भौतिकी के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले भारत ही नहीं बल्कि एशिया के पहले वैज्ञानिक थे. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ जी के प्रधान, विशिष्ट अतिथि डॉ हर्षवर्धन श्रीवास्तव, डीन बेसिक साइंस प्रो आर एन त्रिपाठी, संचालक साकेत कुमार, डॉ नीलेश राय, डॉ सुधा अग्रवाल, डॉ दिनेश मिश्रा, कार्यवाहक - डॉ ओ पी त्रिपाठी, मनीश अग्रवाल, डॉ चंद्र प्रकाश सिंह , राधे कृष्ण शुक्ला , नीलकंठ, डॉ एकता श्रीवास्तव, डॉ शैलेन्द्र यादव, नाहींद उस्मानी , दिनेश वाल्मीकि धन्यावाद ज्ञापन आभार - लवली सिंह गहरवार ने किया
एकेएस वि.वि. सतना और "Society Of Pharmaceutical Education And Research" के संयुक्त तत्ववधान में Natural education in heath care Research-Discovering new verticals विषय पर कार्यक्रम का समापन नए आयामों के साथ किया गया। इस मौके पर दूसरे दिन अतिथियों के समक्ष कई Technical कार्यक्रम आयोजित हुए। इस मौके पर डाॅ.बूटर ने Pharmacovigilance of counterfeit,Adulterated,fake And Microbial contamination Medicine,प्रो.जी.डी.गुप्ता ने Stress And Time Management for Professional Growth पर जानकात्ररी पूर्ण और विषयसम्मत व्याख्यान दिया। valedictory functions के दौरान एकेएस वि.वि. को भविष्य की शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि विदेशों में प्राप्त हो रही शिक्षा के समतुल्य ही वि.वि. शिक्षा देने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने मौलिक रिसर्च की वकालत की। प्रो.डाॅ.एच.एस.बूटर,University of ओटावा, कनाडा ,वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,ए.के.सिंघई, डाॅ.जी.डी.गुप्ता,अध्यक्ष,एसपीईआर सेक्रेटरी डाॅ.उपेन्द्र नगाइच डाॅ.हर्षवर्धन और फार्मेसी प्राचार्य डाॅ.एस.पी.गुप्ता, डाॅ.मधु गुप्ता ने एसपीइआर के 9वें वार्षिक International और Exhibition-2020 के समापन के मौके पर एसपीएआर, Innovative Research Award,डाॅ.जापस कुमार, Principle of the year Local organizing comity, डाॅ.सूर्यप्रकाश गुप्ता, यंग टीजर एवार्ड डाॅ.नीलेश जैन, Best Student Award पीएचडी, मो.ओसामा, Best Student Award पीजी, उम्मेद सिंह, Best Student Award, यूजी मो.लारी, Young teacher Award , डाॅ.सुचि दवे, young scientist Award डाॅ.श्वेता गुप्ता, Best Student रचना राणा को प्रदान किया गया। Oral presentation में रेनी निगम, डाॅ.दीपक मिश्रा,अजय कुमार गुप्ता को जबकि Poster presentation में मो.असर,रोशनी तिवारी ओर डाॅ.प्रकाशचंद गुप्ता को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर डाॅ.सूर्य प्रकाश गुप्ता,एलओसी चेयरमैन ने फार्मेसी विभाग की तरफ से सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया।,एसपीईआर सेक्रेटरी डाॅ.उपेन्द्र नगाइच ने एकेएस वि.वि. की तारीफ करते हुए कहा कि आयोजन से हम नई उर्जा मिली है। इस मौके पर फार्मेसी विभाग के फैकल्टीज ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई। इस कार्यक्रम में सीआईपीआई का सहयोग, डाॅल्फिन, रिसर्च पार्टनर ओर मीडिया पार्टनर एसपीइआर के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन अंकुर अग्रवाल और पारस कोसे ने किया।कार्यक्रम के समापन अवसर पर सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। सभी ने एसपीईआर के 10वें आयोजन के लिए हार्दिक शुभकामनाऐं प्रदान कीं।
एकेएस वि.वि. सतना और "Society Of Pharmaceutical Education And Research" के संयुक्त तत्ववधान में Natural education in heath care Research-Discovering new verticals विषय पर कार्यक्रम का शुभारंभ 28 फरवरी को किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मृख्य अतिथि डाॅ.अशोक कुमार भार्गव,कमिश्नर रीवा संभाग ने कहा कि मानवता के कल्याण के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करने की आवश्यकता है। आप सब युवा काबिलियत के पीछे दौडें सफलता खुदबखुद आपके पीछे आएगी उन्होंने अपने प्रेरक उदबोधन में कहा कि आपको लोग तब याद करेगें जब आप वक्त वक्त के थपेडों को सहते हुए आगे बढ जाऐगें। इस मौके पर प्रो.डाॅ.एच.एस.बूटर,University of ओटावा,कनाडा ने भारत के प्रति प्रेम जाहिर करते हुए कहा कि दुनिया गम तो देती है पर साथ नहीं देती,किसी के दूर जाने से मुहब्बत कम नहीं होती, वह कनाडा से कार्यक्रम में पधारे। वि.वि. के कुलाधिपति वी.पी.सोनी ने सभी छात्रों को अंतरराष्ट्रीय Conference के लिए शुभकामनाऐं दी और अतिथियों से सीखने की सीख दी। वि.वि. के प्रोचांसलर ने देशी नुस्खों पर बात की जो दादी नानी के जमाने से प्रचलन में है। अध्यक्षीय उद्बोधन में प्रो.जी.डी.गुप्ता,अध्यक्ष,एसपीएआर ने कहा कि हमारा मूल मंत्र है सर्वे भवन्तु सुखिनः,फार्मा विश्व का सबसे तेजी से रोजगार देने वाला क्षेत्र है और हमारी संस्था से भारतवर्ष के 13 प्रदेश और 5000 हजार Liver members सक्रिय है आप आइडिया बेंचिए और करोडों कमाइए उन्होने कई उदाहरण भी दिए। इस मौके पर एसपीईआर के सेक्रेटरी डाॅ.उपेन्द्र नगाइच ने एसपीइआर के 9वें वार्षिक International conferenceऔर Exhibition-2020 के मौके Annual Report पेश की और कहा कि आप सब मनीषियों का हमारे कार्यक्रम में होना हमारे लिए सौभाग्य का सूचक है।उन्होने एसपीइआर के समस्त क्रियाकलापों पर विस्तार से जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम मे प्रो.एन.के.जैन,पूर्व विभागाध्यक्ष,हरि सिंह गौर वि.वि. सागर, डाॅ.बी.मिश्रा ,आईआईटी, डाॅ.दीप्ती जैन,बीएचयू,डाॅ.हर्षवर्धन और फार्मेसी विभागाध्यक्ष और प्राचार्य डाॅ.एस.पी.गुप्ता,डाॅ.मधु गुप्ता शामिल हुए। कार्यक्रम की चेयरपर्सन रही और प्रो.एन.के.जैन ने मेडिकल डिवाइजेज,पास्ट,प्रजेन्ट एण्ड फ्यूचर,प्रो.बी.मिश्रा ने Rish Management for Effective Medication,डाॅ.प्रसाद थोटा ने Indian फार्मेकोपिया कमीशन,Innovations in Heath Care पर Technical व्याख्यान दिया।,एसपीइआर की तरफ से प्रो.वी.मिश्रा को मि.सुधा नगाइच मेमा.एवार्ड, प्रो.जी.डी.गुप्ता को फैलोशिप एवार्ड और प्रो.बूटर को एमीनेन्ट टीचर एवार्ड से सम्मानित किया गया।ओरल एण्ड प्रोस्टर प्रजेन्टेशन के पश्चात सांस्कुतिक कार्यक्रमों का अतिथियों ने लुत्फ लिया। कार्यक्रम के दूसरे दिन Technical session और Presentation दिए जाऐंगें। कार्यक्रम के आयोजन में Administrator बृजेन्द्र सोनी और आईटी हेड,सोनू कुमार सोनी की प्रमुख भूमिका रही।
एकेएस वि. वि. सतना के "Department Of Cement Technology" और Civil Engineering के संयुक्त तत्वावधान में Cement And Concrete,Conclave सतना Cluster-2020 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में Ultra tech Cement और Indian Concrete, institute का विशेष योगदान रहा। Conclave में Cement क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए ए.के.चटर्जी, All Time डायरेक्टर,एसीसी को "Life Time Achievement Award" से सम्मानित किया गया।ं डाॅ. अमनवीर सिंह बैस, कमिश्नर नगर निगम, सतना ने Testing और कैलीब्रेशन Lab की Visit की और Lab की विशिष्टता की तारीफ की उन्होंने अवगत कराया कि Smart City योजना के अंतर्गतसतना शहर में लगभग 50 करोड की लागत से Cement Museum स्थापित करने की योजना है यह Museum Cement Industry से जुडे विभिन्न प्रतिष्ठानों को तथा अन्य उद्यमियों को उद्योगों से जुडी विभिन्न तकनीकी जानकारी सरलता से उपलब्ध कराएगी।सतना बायपास में लगभग पाॅच एकड में इसकी स्थापना एक वर्ष में हो जाएगी। यह शहर के आकर्षण का प्रमुख केन्द्र होगी।
अतिथियों ने दिया प्रेरक और विषयसम्मत उद्बोधन
मुख्य अतिथि नागेन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री, लोक निर्माण विभाग, म.प्र.शासन ने कहा कि इस तरह के आयोजन से विशेषज्ञों के ज्ञान का भरपूर उपयोग होता है और उनका मार्गदर्शन मिलता है। सडकों का Quality निर्माण हो और गाॅवों का संपूर्ण विकास हो। सडक और गृह निर्माण में वास्तु और मजबूती जैसे पहलुओं पर ध्यान देने की जरुरत है।डाॅ.ए.के.चटर्जी, Farmer All Time,डायरेक्टर,ने Concrete Decoration Manifestation And Mechanism पर विधिवत चर्चा की और कार्यक्रम की अध्यक्षता भी की। डाॅ.बी.एन.महापात्रा,डायरेक्टर जनरल National counciling For Cement And Building Material ने superiority Of Composite Cement over binary blended cement विषय पर वि.वि. में व्याख्यान देते हुए वि.वि. की विशिष्टता की तारीफ की। लोकनिर्माण विभाग के इंजी.इंजी.आर.एल.वर्मा ने कहा कि प्रकृति से जो लिया है उसे हमें लौटाना भी पडेगा। इस मौके पर सोविनियर का विमोचन अतिथियों ने किया।
इन विषयों पर हुई Technical Session में चर्चा
इंजी.मनीष दुबे,Chairman of Indian Concrete, institute, जबलपुर,सेंटर, डाॅ.ए.के.चैटर्जी, डायरेक्टर जनरल, एनसीबीबीएम, इंजी.अनिल बंछोर,मैनंजिंग डायरेक्टर,आरडीसी काॅक्रीट,प्रा.लिमि.ने परस्पेक्टिव of ready Mixe Concrete इन इंडिया,एमडी, आरडीसी Concrete, Private Limited,डाू.सुब्रतों चैधरी,एक्स Head "Ultra tech Cement ने इग्नोर्ड कंसीडरेशन्स of Concrete मिक्सचर डिजायन Mathod,संजय वर्मा,Indian Concrete Institute ने एन इंजीनियरिंग Art For Selection of Types of Foundations,प्रो.डी.के.जैन,Cement on mechanical Properties,रविराज सिंह ने Concrete construction न इन Rural Areas,हर्ष सिंह ने बिटुमेन ओर जी.सी.मिश्रा ने Water For Durable Concrete ,श्रद्वा पाण्डेय ने एनबीसी 2016 पर Technical व्याख्यान दिया। सतना Smart city and Cement Park पर अमनवीर सिंह बैस,कमिश्नर नगर निगम,सतना, विशेष तौर पर उपस्थित रहे उनसे Cement Plant के कई इंजीनियरों और नगर निगम के consultant और contractor के साथ Special Session भी काॅनक्लेव में हुआ। कार्यक्रम में आए अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। अतिथियों को vote of thanks प्रो.जी.सी.मिश्रा ने दिया।