ए के एस यूनिवर्सिटी APP के माध्यम से सभी संकाय के विद्यार्थियों के लिए वीडियो लेक्चर्स
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1128
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
ए के एस यूनिवर्सिटी APP के माध्यम से सभी संकाय के विद्यार्थियों के लिए वीडियो लेक्चर्स
सतना। UGC,नई दिल्ली और राज्य सरकार के निर्देशानुसार एकेएस वि.वि.मे Online अध्ययन-अध्यापन सुचारु रुप से चल रहा है जिसमें सभी संकायों जैसे Engineering, Agriculture, Foodtech, Computer, Commerce, Management, Pharmacy, BasicScience, Paramedical, Life Science और Humanities में विषय के विशेषज्ञ फैकल्टीज समस्त विषय और प्रायोगिक विषय की शिक्षण सामग्री कक्षाओं की तरह ही प्रदान की जा रही है एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी और वि.वि.के एडवाइजर राजेश मोदी के मार्गदर्शन में चल रहे इस एप की विशेषता यह है कि यह वि.वि. के विद्यार्थियों के लिए निर्मित ऐसा Online प्लेटफार्म है जो काॅफी उपयोगी है कोविड-19 के कारण छात्रों का वि.वि. आना संभव नहीं है अतः उनकी पढाई समय पर हो सके इसके लिए वि.वि. द्वारा आनलाइन कक्षाऐं Offline मोड में प्रारंभ की गई हैं ताकि विद्यार्थियों को वीडियो लेक्चर्स परीक्षा के पहले तक उपलब्ध है अन्य संस्थानों में चल रहे Online लेक्चर्स अपनी समयावधि के बाद अनुपलब्ध हो जाते हैं।इससे उन विद्यार्थियों को जो लेक्चर्स के समय में तकनीकी कारणों से नहीं जुड पाते हैं उनकी क्लासेस नहीं हो पाती हैं एकेएस वि.वि. ने ऐसी Online सिक्षण व्यवस्था दी है जिसमें video, text, audio और weblinks सबका समुचित समायोजन करते हुए पाठ्यक्रम के अनुसार पूरी पढाई की जा सकती है प्रोचांसलर ने कहा कि परम्परागत टीचिंग को रिप्लेस करना बहुत मुश्किल है परंतु उसके आसपास पहुॅचा जा सकता है और यही प्रयास एकेएस वि.वि.ने अपने छात्रों के लिए किया है ताकि सतना और विभिन्न प्रान्तो,जिलों में जहाॅ भी वि.वि. के विद्यार्थी हैं वह अपनी कक्षाऐं परीक्षा तक अपने मोबाइल का इस्तेमाल करते हुए update कर पा रहे हैं और विद्वार्थी feedback भी दे रहे हैं जिसे और बेहतर बनाया जा रहा है। है लेशन प्लान के अनुसार वि.वि. के फैकल्टीज द्वारा बनाए जा रहे वीडियो नियमित अपलोड किये जा रहे है जिसे विद्यार्थी अपनी आईडी पर किसी भी समय अैार अनगिनत बार देखकर विषय के बारे में समझ सकते है इन वीडियो लेक्चर्स से विद्यार्थी संपूर्ण रुप से अपने सिलेबस के अनुसार पढाई कर पा रहे हैं विद्यार्थियों का पठन-पाठन लाॅकडाउन के बावजूद कक्षाओं की तरह ही चल रहा है वह जब चाहें अपने विषय के अनुसार क्रमवार वीडियों देख सकते हैं और विषय को समझ सकते हैं ।