एकेएस वि.वि. के Mining संकाय के तीन विद्यार्थियों ने किया गौरवान्वित-Gate परीक्षा में किया कमाल का प्रदर्शन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1293
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के Mining Engineering संकाय के तीन विद्यार्थियों ने Gate परीक्षा-2020 में सफलता हासिल करते हुए वि.वि. और अपने परिजनों का नाम रोशन किया है। विद्यार्थियों में मयंक शर्मा All India Rank 154, बंदी चाणक्य, 224 और शिवम सिंह ने 420 वीं रैंक हासिल की है। इन्होंने graduate Aptitude परीक्षा इन Engineering में बाजी मारी है। उल्लेखनीय है कि यह परीक्षाऐं आईआईएससी, बेंगलूरु और सातों आईआईटीज के द्वारा विद्यार्थियों की Master Degree के लिए आयोजित होती हैं। वि.वि. के विद्यार्थियों ने बताया कि जहाॅ देश के सर्वश्रेष्ठ बे्रन होते है वहाॅ पहॅचना सबका सपना होता है और हम वहाॅ पहुॅचे उसका सारा श्रेय एकेएस वि.वि. के Faculty के सतत मार्गदर्शन को जाता है। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रोे.पारितोष के बनिक,इंजीनियरिंग डीन प्रो. जी.के. प्रधान और समस्त Faculty ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं। उल्लेखनीय है कि विद्यार्थियों के लिए आईआईटीज में प्रवेश के साथ ही पब्लिक सेक्टर Undertaking Cole India इत्यादि में जाॅब की संभावनाऐं भी है जो Rank पर निर्भर होंगीं।