ए के एस विवि द्वारा Covid.19की जागरूकता हेतु online quiz संपन्न
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1142
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
ए के एस विवि द्वारा Covid.19की जागरूकता हेतु online quiz संपन्न
सतना। एकेएस यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर विभाग ने Covid.19 की जागरूकता हेतु विंध्य रीजन में online quiz का सफलतापूर्वक आयोजन किया जिसमें लगभग 3000 से भी अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया एवं इस जागरूकता अभियान को सफल बनाया जो लगातार दो दिनों 13 मई से 14 मई 2020 तक प्रतिभागियों के लिए उपलब्ध थी उनके अनुसार इस quiz का महत्वपूर्ण उद्देश्य Novel Covid 19 से की जागरूकता फैलाना था बल्कि अपने आपको सुरक्षित करने के साधनों का उपयोग एवं वर्तमान परिपेक्ष में उसे implement करना था एकेएस विश्वविद्यालय हमेशा से ही online education में शीर्ष स्थान प्राप्त करता आ रहा है Covid 19 के इस दौर में Online education एवं online connectivity के महत्व के साथ यह quiz सफलतापूर्वक संपन्न हुई इस quiz को न केवल शहरी क्षेत्रों में बल्कि ग्रामीण अंचलों में भी काफी सराहा गया एवं इस प्रकार के जागरूकता अभियान निरंतर चलाए जाने की इच्छा व्यक्त की यह प्रतिभागी मध्य प्रदेश के लगभग सभी जिलों से एवं उत्तर प्रदेश बिहार महाराष्ट्र न्यू दिल्ली मध्य प्रदेश के लगभग सभी जिलों से एवं उत्तर प्रदेश बिहार महाराष्ट्र न्यू दिल्ली से भी रहे मध्य प्रदेश के अलावा मुख्यतः प्रयागराज दरभंगा फतेहपुर औरंगाबाद धनबाद नई दिल्ली बक्सर जैसे विभिन्न अंचलों से भी रहे सफल प्रतियोगियों को प्रशंसा प्रमाणपत्र के रूप में e-certificate प्रदान किया गया डॉ अखिलेश वाऊ ने program coordinator के रूप में यह online quiz संपन्न कराई गई। इस online quiz के आयोजन हेतु इंजीनियरिंग विभाग के डीन डॉ जी के प्रधान एवं एकेएस विश्वविद्यालय के चेयरमैन इंजीनियर अनंत सोनी ने कंप्यूटर विभाग को बधाई दी।