Simple Joomla Templates by Web Hosting

  • Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_Mandar-Bodas_20210716-113210_1.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के Department of pharmaceutical Science And technology में एक दिवसीय Students Knowledge Oriented बृहद Webinar का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को inspire pharma स्पीकर्स डाॅ.मंदार बोदास,सल्यूशन कंसल्टेंट,research solution ,life  science,एल्सवेयर ने संबोधित किया उन्होंने कहा कि Pharma Intelligence वैश्विक pharmaceutical बाजार में रणनीतिक अवसरों की पहचान करने और उसका मूल्यांकन करने में आपकी मदद करने के लिए कई प्रकार की pharmaceutical research और Analcites Tools प्रदान करता है। एनालिटिकल टूल डेटामोनिटर,हेल्थकेयर,ट्रायलट्रोव,साइटट्रोव,और बायोमेडट्रैकर जैसे उपकरणों से मौजूदा फार्मास्युटिकल्स उद्योगों के रुझानों और डेटा विश्लेषण का उपयोग करके परीक्षण रणनीति और प्रोटोकाल डिजाइन करने में पदद करता है। डेटा कलेक्सन और डेटा एनालिक्स बडी सावधानी से होना चाहिए और सभी परीक्षणों के उपरांत ही इसे एप्लाइ करना चाहिए। जल्दी और त्वरित कार्य करने की फिराक में न पडकर हमेशा समयबद्व होकर सटीक विश्लेषण और जानकारी साझा करनी चाहिए। वेबिनाॅर में डाॅ. बोदास ने संबोधित करते हुए कहा कि एप्लीकेशन आॅफ डेटा एनालिसिस टूल्स इन फार्मास्युटिकल एण्ड केमिकल साइंसेस महत्वपूर्ण विषय है। फार्मैसी प्रोफेशन पर उनका कहना था कि फार्मेसी का फील्ड सेवा और मानवता का फील्ड है। पाॅजिटिव एटीट्यूड पर उन्होंने विस्तार से जानकारी प्रदान की। online जुडे प्रतिभागियों के फार्मास्युटिकल एण्ड केमिकल साइंसेस पर सवालों के विषयपरक जवाब उन्होंने दिए। उन्होने अपने कॅरियर के दौरान Application of data  Analcites Tools पर किए अनुभवों से विद्यार्थियों को परिचित कराया। कार्यक्रम में जुडे सभी प्रतिभागियों ने विषय Application of data  Analcites Tools इन फार्मास्युटिकल एण्ड केमिकल साइंसेस पर व्याख्यान पर कार्यक्रम को रोचक और जानकारी पूर्ण और ज्ञानपूर्ण निरुपित किया। वेबिनाॅर में एकेएस वि.वि. के बी.फार्मेसी और डी.फार्मेसी के विद्यार्थियों के साथ अन्य संस्थानों के सैकडों प्रतिभागी शामिल हुए उन्हे डाॅ.बोदास ने बताया कि फार्मेसी अनवरत बढने वाला क्षेत्र है और बेहतर रोजगार की संभावनाऐ इसमें हमेशा विद््यमान हैं। online कार्यक्रम की समस्त जानकारी फार्मेसी विभागाध्यक्ष डाॅ.सूर्यप्रकाश गुप्ता ने प्रदान की और अतिथियों का परिचय वर्चुअली जुडे प्रतिभागियों से कराया। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, फार्मेसी विभागाध्यक्ष डाॅ.सूर्यप्रकाश गुप्ता ने कार्यक्रम की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया है। सभी प्रतिभागियों को आॅनलाइन सर्टिफिकेट प्रदान किए जाऐंगें।

Hits: 768
0

b2ap3_thumbnail_image.jpgb2ap3_thumbnail_indrajeet-ji.jpgb2ap3_thumbnail_kaushik-m.jpg

कोविड के दूसरे चरण के दौरन भी एकेएस वि.वि. ने शिक्षा की लौ को तेजी से ओगे बढाया कई विषय विशेषज्ञों के विविध संकायों में व्याख्यान हुए,परिचर्चाए हुई और संवाद कार्यक्रम भी आयोजित हुए।इसी कडी में एकेएस वि.वि. सतना के मैनेजमेंट विभाग में एकदिवसीय नेशनल वेबिनाॅर का आयोजन किया गया जिसमें Inventory Management And Its Application जैसे महत्वपूर्ण विषय पर पर बृहद चर्चा virtual Platform पर की गई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जाने माने विषय विशेषज्ञ प्रो.इंद्रजीत बंददोपाध्याय सीईओ, उषा मार्टिन Educational Solution ने विषय पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इंन्वेंटरी वास्तव में व्यक्तिगत वस्तुओं के आकार की योजना और नियंत्रण है उन्होंने बताया कि इन्वेंटरी दो संबंधित अनुक्रमिक गतिविधियों के बीच बफर है, खरीद और उत्पादन के बीच,उत्पादन की शुरुआतऔर समापन के बीच,उत्पादन और विपणन के बीच बफर्स की आवश्यकता होती है बफर का अर्थ है पीछे की ओर गिरने के लिए एक तकिया। कच्चे माल की खरीद में कुछ कठिनाई के कारण उत्पादन को नुकसान नहीं होना चाहिए इसी तरह उत्पादन में नुकसान से विपणन को नुकसान नहीं होना चाहिए। उन्होने कहा कि इन्वेंटरी प्रबंधन से तात्पर्य उन सामग्रियों की व्यक्तिगत वस्तुओ के आकार की योजना और नियंत्रण से है जो किसी व्यवसाय द्वारा की जाती हैं। दिन प्रतिदिन के संचालन के लिए पहली श्रेणी है। अप्रत्यासित आकस्मिकताओं के कारण स्टाॅक आउट से बचने के लिए आयोजित इंन्वेन्ट्री दूसरी और अत्यधिक इंन्वेन्ट्री को सटटा उद्येश्यों के लिए आयोजित इन्वेन्ट्री कहा जाता है। लेन देन ओर एहतियाती जरुरतो को पूरा करने इन्वेंटरी आवश्यकताओं के उपयोग की दर,लीड समय,स्टाॅक आउट के खिलाफ बीमा का स्तर जिसे विवेकपूर्ण और अन्य प्रासंगिक जानकारी माना गया हे इसी तरह अन्य चरणो. पर बृहद चर्चा हुई और प्रतिभागियों के सवालों के सुरुचिपूर्ण जवाब भी प्रो. इंद्रजीत ने दिए। कार्यक्रम में वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन भी शामिल हुए। कार्यक्रम के कन्वीनर मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ.कोशिक मुखर्जी रहे जबकि कोआर्डिनेटर प्रो.प्रमोद द्विवेदी रहे।

Hits: 745
0

b2ap3_thumbnail_min3.jpgb2ap3_thumbnail_mine-1.jpgb2ap3_thumbnail_mine-4.jpgb2ap3_thumbnail_mine2.jpg

एकेएस वि.वि. प्रबंधन और Mining Faculties के सतत मार्गदर्शन को दिया श्रेय
माइनिग सरदार के रुप में देंगें अपनी सेवाऐं-मिलेगें प्रमोशन के अवसर
इकतीस हजार आठ सौ बावन रु प्रतिमाह की सैलरी पर हुआ चयन
सतना। महानदी Coalfields Limited का ज्वाइनिंग लेटर पाकर एकेएस वि.वि. सतना के डिप्लोमा माइनिंग के चार छात्रों की खुशी का पारावार न रहा इनमें पवन कुमार सिंह, अंकित कुमार, रविशंकर भारती और दादूराम चैधरी महानदी Coalfields Limited की लिखित परीक्षा में शामिल हुए और अपनी काबिलियत साबित करके माइनिंग सरदार बने। इन होनहार छात्रों का चयन बतौर माइनिंग सरदार, टी एण्ड एस ग्र्रेड सी पद पर हुआ है। महानदी Coalfields Limited Cole india का संस्थान है जो संभलपुर, उडीसा में अवस्थित है। डिप्लोमा माइनिंग स्टूडेन्टस का यहाॅ चयन होने पर माइनिंग फील्ड में कार्य करने का एक विशाल अवसर मिला है सभी स्टूडेन्टस की 6 माह का परिवीक्षा अवधि रहेगी तत्पश्चात रिवाइज्ड सैलरी पर इन्हे प्रमोशन के अवसर के साथ सैलरी हाइक भी मिलेगा। अभी महानदी कोलफील्डस लिमिटेड में इनका सैलरी पैकेज इकतीस हजार आठ सौ बावन रु प्रतिमाह यानी तीन लाख बयासी हजार रुपये के करीब होगा जो छः माह तक प्रभावी रहेगा अगले चरण में 6 माह बाइ टीए, डीए और अन्य मद भी अलग से प्रदान किए जाऐगें। इस ज्वायनिंग के बाद चारों विद्यार्थियों को प्रमोशन के कई अवसर उपलब्ध होंगें। जो इनकी योग्यता के आधार पर प्रदान किए जाऐगें।माइनिंग संकाय के विद्यार्थियों के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,इंजी.डीन डाॅ.जी.के.प्रधान, प्रो.अनिल मित्तल, विभागाध्यक्ष बी.के.मिश्रा, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव के साथ सभी फैकल्टी मेम्बर्स ने हर्ष व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। छात्रों ने अपने चयन का श्रेय एकेएस वि.वि. प्रबंधन के लगातार स्टूडेन्टस को प्रात्साहित करने,वि.वि. के माइनिंग संकाय में अनवरत इंडस्ट्री ओरिएन्टेड टेªेनिंग ,हर वर्ष की समर ट्रेनिंग के भरपूर अवसर दिए जाने, फैकल्टीज के सतत मार्गदर्शन और स्वजनों के आशीर्वचनों को दिया है।

Hits: 771
0

b2ap3_thumbnail_Jaspreet.jpgb2ap3_thumbnail_Naveen-Chauhan.jpgb2ap3_thumbnail_Prajwal.jpgb2ap3_thumbnail_Rahul.jpgb2ap3_thumbnail_Vivek-Pal.jpg

आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत हुआ वन डिस्ट्रिक्ट में एक चयन
डीपीआर तैयार करवाना, बैंकों के द्वारा लोन सैक्सन करवाना है जिम्मेदारी
सतना। केंद्र सरकार के खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय के द्वारा चलाए जा रहे आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत प्रधानमंत्री फार्मलायजेशन of Micro Food  Processing enterprise योजना संचालित है। पीएमएफएमई (प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण) में एकेएस विश्वविद्यालय के बी.टेक.फूड टेक्नाॅलाॅजी के 5 विद्यार्थियों का चयन जिला रिसोर्स पर्सन के पद पर हुआ है। योजना में डीआरपी one Districts one product की तर्ज पर इनका चयन किया गया है। जिसके अंतर्गत चयनित छात्रों को ओडीओपी (एक जिला एक उत्पाद) के तहत मध्य प्रदेश के 5 अलग अलग जिलों में विभिन्न खाद्य उद्योग लगाने में डीपीआर तैयार करवाना, बैंकों के द्वारा लोन सैक्सन करवाना इत्यादि जिम्मेदारियाॅ दी गई है। चयनित विद्यार्थियों में राहुल प्रताप सिंह (शहडोल), जसप्रीत कौर (कटनी), विवेक पाल (शिवनी), प्रज्जवल रघुवंशी (छिंदवाड़ा) और नवीन चैहान (अनूपपुर) शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि वि.वि. के सभी संकायों में थिंक लोकल, लर्न ग्लोबल के तहत विद्यार्थियों को जों टेªनिंग विभिन्न कंपनियों में प्रदान करवायी जाती है उसी के फलस्वरुप विद्यार्थियों का लगातार चयन हो रहा है और कंपनियाॅ अनवरत वि.वि. में छात्रों का चयन कर कार्य करने के मौके भी प्रदान कर रही हैं। विद्यार्थियों के इस चयन पर विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दीं और उनकी इस उपलब्धि पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, विभागाध्यक्ष राजेश मिश्रा, ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट कोआर्डिनेटर इंजी. प्रफुल्ल गौतम ने हर्ष व्यक्त किया है।

 

Hits: 784
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20210707-WA0026.jpgb2ap3_thumbnail_1_20210708-072824_1.jpgb2ap3_thumbnail_2-1_20210708-072825_1.jpgb2ap3_thumbnail_3_20210708-072826_1.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के 10 बीटेक इलेक्ट्रिकल और 09 Diploma Electrical के होनहार छात्रों का चयन वारी रिन्यूअल एनर्जी,गुजरात में हुआ है। बीटेक इलेक्ट्रिकल Students का चयन बतौर असिस्टेंट इंजीनियर वारी Renewable Company के द्वारा किया गया है। इनका सैलरी पैकेज एक लाख छियासी हजार पर एनम के लिए किया गया है इसके साथ जैसे टीए, डीए और अन्य मद अलग से प्रदान किए जाऐगें जबकि डिप्लोमा इंजीनियर्स का चयन सब इंजीनियर पद के लिए किया गया है जिनका सैलरी पैकेज डेढ लाख पर एनम के साथ अन्य उपरोक्त भत्ते भी मिलेगें। इस ज्वायनिंग के बाद विद्यार्थियों को प्रमोशन के कई अवसर उपलब्ध होंगें। जो इनकी योग्यता के आधार पर प्रदान किए जाऐगें। 10 बीटेक इलेक्ट्रिकल और 09 डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल के चयनित छात्र नंदीग्राम प्लांट में अपनी सेवाऐं प्रदान करेगें। चयनित विद्यार्थियों में अब्दुल मनन खान, अभिशेक महतो, सुजीत सेन,अजय कुमार बैस,अभिषेक सिंह बघेल,धनराज पाॅल, शिव चरन,पंकज कुमार कोरी, सुधीर कुमार बी.टेक और अभिशेक साहू, अमन पटेल,आकाश रंजन, अक्षय कुमार, अंकित विश्वकर्मा, आशीष सिंगरौल, अतुल पाण्डेय,जितेन्द्र कुमार पाल और सचिन कुमार बागरी डिप्लोमा प्रमुख हैं। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, इंजी.डीन डाॅ.जी.के.प्रधान,विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव के साथ सभी फैकल्टी मेम्बर्स ने छात्रों के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। छात्रों ने अपने चयन का श्रेय वि.वि. प्रबंधन के लगातार प्रोत्साहन, वि.वि. द्वारा इंडस्ट्री ओरिएन्टेड टेªेनिंग के भरपूर अवसर दिए जाने, इलेक्ट्रिकल विभागाध्यक्ष और फैकल्टीज के मार्गदर्शन और परिजनों के आशीर्वचनों को दिया है। 

 

Hits: 823
0

b2ap3_thumbnail_anurag-choudhari.jpgb2ap3_thumbnail_arun-chakrvarti.jpgb2ap3_thumbnail_neelam-dubey.jpgb2ap3_thumbnail_tarun-sakre.jpgb2ap3_thumbnail_ram-lakhan-singh-thakur.jpgb2ap3_thumbnail_anup-dongre_20210708-072412_1.jpg

जो ठान लिया वो मुुश्किल नहीं, ऐसा ही सफर है इन होनहार विद्यार्थियों का ,हर कोई उच्च शिक्षा आईआईटी, बीएचयू व अन्य संस्थानों से प्राप्त करना चाहता है। पर इनने जिद की और पाया बडा मुकाम। ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग की मुश्किल परीक्षा में कृषि अभियांत्रिकी के जिन छः विद्यार्थियों ने अपना परचम लहराया है उनमें तरुण साखरे का चयन आईआईटी, खडकपुर में फूड प्रोसेसिंग इंजीनियरिंग के लिए, अरुण कुमार चक्रवर्ती का चयन फार्म मशीनरी एण्ड पावर, आईआईटी, खडकपुर, अनुराग चैधरी, फूड प्रोसेस इंजीनियरिंग, नीलम दुबे सीआईटी, कोकराझार,असम, मलखन सिंह, बीएचयू, वाराणसी, अनूप डाॅगरे स्वायल वाटर कंजरवेशन में उच्च अध्ययन के लिए हुआ है। इनके गेट परीक्षा 2020-2012 में चयन पर पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी डाॅ..एस.एस.तोमर, कृषि अभियांत्रिकी के विभागाध्यक्ष इंजी.अजीत सराठे के साथ कृषि अभियोत्रिकी के सभी फैकल्टी मेम्बर्स ने विद्यार्थियों के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने की प्रेरणा देने के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की है। छात्रो ने अपने चयन का श्रेय वि.वि. प्रबंधन के लगातार प्रोत्साहन, विभागाध्यक्ष और फैकल्टीज के मार्गदर्शन के साथ परिजनों के आशीर्वचनों को दिया है। 

Hits: 793
0

b2ap3_thumbnail_jr-burande.jpgb2ap3_thumbnail_sr-burande.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20210706-WA0048.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के "Department of PHARMACEUTICAL Science And Technology" में एक दिवसीय Students knowledge Oriented Webinar का आयोजन किया गया। जिसमें बी.फार्मेसी और डी.फार्मेसी के विद्यार्थी शामिल हुए। कार्यक्रम को इंस्पायरिंग फार्मा स्पीकर्स ने संबोधित किया Online कार्यक्रम की समस्त जानकारी फार्मेसी विभागाध्यक्ष डाॅ.सूर्यप्रकाश गुप्ता ने प्रदान की और अतिथियों का परिचय वर्चुअली जुडे प्रतिभागियों से कराया। Webinar में डाॅ.महेश बुरांडे, डायरेक्टर,Insitute of PHARMACEUTICAL education And reasarch पुणे ने संबोधित करते हुए कहा कि Let our all Effort build the Pharmacy Professional,उनका कहना था कि फार्मा स्किल डेव्हलपमेंट इन मैन्यूफैक्चरिंग मेरे लिए विषय नहीं है बल्कि मिशन है अपने तीस वर्षो के अनुभव पर बात करते हुए उन्होने बताया कि बतौर फार्मास्युटिकल कंसल्टेंट और ट्रेनर मैने जो विषमताऐं फील्ड में देखीं उन पर कार्य किया मार्केटिंग, क्वालिटी प्रोडक्ट, प्रोडक्टिविटी और पाॅजिटिव एटीट्यूड पर उन्होंने विस्तार से जानकारी प्रदान की आॅनलाइन जुडे प्रतिभागियों के सवालों के विषयपरक जवाब भी उन्होंने दिए।उन्होने टेन कमांडमेंटस of जीएमपी पर विश्लेषणीत्मक बात की। इसी कार्यक्रम में समीर बुरांडे सीईओ इंस्टीट्यूट आॅफ फार्मास्युटिकल एज्यूकेशन एण्ड रिसर्च ने अपने कॅरियर के दौरान किए अनुभवों से विद्यार्थियों को परिचित कराया। उन्होने Ten Commandments of जीएमपी (Good Manufacturing Practice )पर विश्लेषणात्मक बात की। उन्होने कहा कि एक मील की यात्रा हमेशा एक कदम से प्रारंभ होती है आप जहाॅ हैं वहीं से शुरुआत करिए। इंटरव्यू टेक्निक पर उन्होने जानकारी शेयर की। उमेश डी.काप्रे, फार्मा कंसल्टेंट एण्ड ट्रेनर ने जीएमपी प्रैक्टिसेस इन फार्मा इंडस्ट्री पर अपने अनुभव शेयर करते हुए बताया कि बतौर केमिकल इंजीनियर 36 वर्ष सेवा प्रदान करने के बाद उन्होने सेफ्टी,Manufacturing और Operation से जुडे विषय पर प्रकाश डाला। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, फार्मेसी विभागाध्यक्ष डाॅ.सूर्यप्रकाश गुप्ता ने कार्यक्रम की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया है। कार्यक्रम में जुडे सभी प्रतिभागियों ने फार्मा स्किल डेव्हलपमेंट इन मैन्यूफैक्चरिंग विषय पर कार्यक्रम को रोचक और जानकारी पूर्ण निरुपित किया। कार्यक्रम में वोट आॅफ थैंक्स डाॅ.महेश बुरांडे ने किया। सभी प्रतिभागियों को आॅनलाइन सर्टिफिकेट प्रदान किए जाऐंगें। 

Hits: 748
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20210704-WA0032.jpg

प्रतिभा अपना मुकाम पा ही लेती है जिसे सही साबित किया है एकेएस वि.वि. के होनहार छात्र नीरज कुमार दुबे ने। इनका सपना था भारत सरकार के शीर्ष संस्थान नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में कार्य करने का, विद्यार्थी नीरज एकेएस वि.वि. सतना के Mechanical Engineering संकाय के डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग के मेधावी छात्र रहे हैं। डिप्लोमा पाठ्यक्रम करते हुए छात्र नीरज को शीर्ष भारतीय शासकीय संस्थान एनसीएल मे बतौर Assistant Engineering पद  के लिए चयनित किया गया है। असिस्टेंट इंजी. पद पर चयन विविध आर्हताओं में चयनित होने के बाद पाॅच लाख पर एनम के पैकेज पर हुआ है। नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में Assistant Engineering पद पर हुई नियुिक्त पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, इंजी.डीन डाॅ.जी.के.प्रधान, डाॅ.अनिल मित्तल, मैकेनिकल विभागाध्यक्ष डाॅ.पंकज श्रीवास्तव ने छात्र के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। छात्र ने अपने चयन का श्रेय वि.वि. प्रबंधन के लगातार प्रोत्साहन मैकेनिकल के विभागाध्यक्ष और फैकल्टीज के मार्गदर्शन के साथ परिजनों के आशीर्वचनों को दिया है। विद्यार्थी को 40 हजार रुपये सेलरी के साथ भविष्य में प्रमोशन के अपार अवसर मिलेंगें।

Hits: 728
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20210702-WA0030.jpg

कहते हैं कि प्रतिभा अपना मुकाम पा ही लेती है छात्र दिनेश सिंह का सपना था शीर्ष Mining संस्थान में कार्य करने का, एकेएस वि.वि. के Mining संकाय में Diploma Mining Course करते हुए छात्र को माइनिंग के शीर्ष भारतीय शासकीय संस्थान में कार्य के लिए चयनित किया गया है। हम बात कर रहे हैं एकेएस वि.वि. सतना में Diploma Mining 2018 Batch के छात्र दिनेश सिंह की। जिसका चयन Project Associated के पद के लिए किया गया है। Central Institute Of mining and fuel Research में प्रतिभावान छात्र दिनेश का चयन हुआ है। Project Associated के पद पर काय्र करते हुए छात्र को प्रमोशन के अनेक अवसर मिलेंगें। Central Institute Of mining fuel Research मे Project Associated के पद पर नियुक्त होने पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, इंजी.डीन डाॅ.जी.के.प्रधान ने छात्र के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। छात्र ने अपने चयन का श्रेय माइनिंग के विभागाध्यक्ष और फैकल्टीज के मार्गदर्शन के साथ परिजनों के आशीर्वचनों को दिया है। विद्यार्थी को अच्छी सेलरी के साथ प्रमोशन के अपार अवसर मिलेंगें।

Hits: 786
0

b2ap3_thumbnail_h2.jpgb2ap3_thumbnail_h1.jpg

एकेएस वि.वि. सतना में Motor और Car के क्षेत्र में कार्यरत अग्रणी कंपनी Hyundai Motor India का विशाल Campus Drive बी.टेक.इलेक्ट्रिकल के छात्रों के लिए आयोजित होगा। कंपनी का virtual campus आयोजित होने के समय वि़द्यार्थी में C language Electronic embedded स्किल होनी जरुरी है। कैंपस जुलाई मे आयोजित होगा। जिसमें एकेएस वि.वि. के बीटेक इलेक्ट्रिकल के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। प्रतिभागयिों का कार्यक्षेत्र हैदराबाद होगा। विद्यार्थियों को Online परीक्षा के बाद चयन का अवसर मिलेगा। सभी प्रतिभागी करीब तीन लाख सत्तर हजार पर एनम के सालाना पैकेज पर चयनित किए जाऐंगे। विद्यार्थियों को अपना रिज्यूमें प्लेसमेंट विभाग एकेएस वि.वि. में शेयर करना है। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी ने सॅाफ्टवेयर इंजी.ट्रेनी हैदराबाद के लिए वर्चुअल कैंपस में भाग लेने की सलाह दी है। अतिरिक्त जानकारी प्लेसमेंट विभाग से ली जा सकती है।

Hits: 1000
0